Resso App क्या है, Resso App कैसे चलाते हैं, फायदे, Download,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम जानेंगे की Resso App Kya Hai और Resso App Kaise Chalate Hai इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

Resso App Kya Hai

Resso App एक Online Music Stream App है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने Mood अनुसार किसी भी तरह के गाने सुन सकते हैं. इस ऐप पर हमें ज़्यादातर Lofi एवं Other Singers के Songs सुनने को मिल जाते हैं. आप यहाँ पर Same Song को सारे Devices में एक साथ Play कर सकते हैं.

यह App गानों के बिच में आपको आपके दोस्तों के साथ बातें करने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है.

Resso App Kaise Chalate Hain

Resso App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App को आपके फोन में डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड OS वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होना अनिवार्य है. इस ऐप में आप 3 तरीके से लॉगिन कर सकते हैं: Email ID, फोन नंबर या आपका कोई अन्य अकाउंट.

इस ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको इसमें आपकी जन्म तिथि डालनी होती है, फिर आपको भाषा का चयन करना होता है. इसके बाद आपको यहाँ ढेरों नामी आर्टिस्ट के नाम दिखाए जाते हैं, इनमें से कम से कम आपको तीन आर्टिस्ट चुनने होते हैं.

इसके बाद यह App आपके लिए ढेरों गानों की लिस्ट एकत्रित कर आपको गाने सुनाने लगता है. इस ऐप के होम पेज पर आपको सबसे Famous एवं Trending गाने सुनने को मिल जाते हैं. इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Your Daily Mix
  • Search
  • Play
  • For You 
  • Me
  • Download
  • Playlist
  • Like 
  • Comment
  • Share
  • Menu

Your Daily Mix: यह सेक्शन आपके चुने हुए आर्टिस्ट एवं उनके द्वारा रिलीज किए हुए लेटेस्ट गानों के हिसाब से रिफ्रेश होती है. आपको यहाँ हर बार एक नया गाना सुनने को मिलता है. इससे आपको इस म्यूजिक App में एक अलग ही Experience मिलता है.

Search: इस बटन का इस्तेमाल कर आप आपकी इच्छा अनुसार कोई भी गाना यहाँ पर खोज सकते हैं, सुन सकते हैं एवं पसंद ज्यादा आने पर उसे लाइक एवं कमेंट कर सकते हैं. आप यहाँ पर किसी भी गाने को अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं.

Play: इस बटन पर क्लिक करते ही आपके होम पेज पर जो भी गाना दिख रहा होगा वह बजना शुरू कर देता है.

For You: इस सेक्शन में कुछ नए पुराने गाने अथवा आपके द्वारा चुने गए आर्टिस्ट द्वारा गाए हुए गाने सभी को कुछ ऊपर-नीचे मिक्स करके एक तरह की नई प्लेलिस्ट आपके लिए तैयार किया जाता है जिसे सुनकर आपका मूड काफी अच्छा हो जाता है.

Me: इस सेक्शन में आपको प्रोफाइल एवं सेटिंग्स की जानकारी देखने को मिल जाती है. अगर आप इस ऐप के प्रीमियम सर्विस लेना चाहते हैं तो आप यहां से खरीद सकते हैं.

Download: इस बटन का इस्तेमाल कर आप कोई भी गाना ऑफलाइन सुनने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपके फोन में मेमोरी कार्ड पहले से उपलब्ध है, तो यह App उन गानों को आपकी मेमोरी सेव रखता है.

Playlist: इस सेक्शन में आपको दिखाया जाता है कि अगला गाना कौन सा आने वाला है एवं कौन कौन से गाने आप सुन चुके हैं. आप अगर कोई गाना नहीं सुनना चाहते हैं तो आप इस प्लेलिस्ट से उस गाने का नंबर आने से पहले ही उसे यहां से हटा सकते हैं एवं अगर कोई और गाना सुनना चाहते हैं तो इस लिस्ट में नए गाने भी जोड़ सकते हैं.

Like: अगर आपको कोई भी गाना काफी ज्यादा पसंद होता है तो आप उसे सपोर्ट करने के लिए लाइक कर सकते हैं जितनी ज्यादा से ज्यादा कोई गाने पर लाइक होंगे उस आर्टिस्ट को उतना ही सपोर्ट मिलता है.

Comment: अगर आपको कोई गाना बहुत ज्यादा ही बेहतरीन लगता है तो आप उसकी प्रशंसा करने के लिए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है एवं अच्छे कमेंट कर उस आर्टिस्ट का Moral एवं Motivation बढ़ा सकते हैं.

अगर आपको कोई गाना पसंद नहीं आया या फिर उसमें किसी तरह की आपको कमी महसूस होती है तो आप उसके बारे में भी जानकारी यहां पर लिख सकते हैं जिससे अगले आने वाले गाने में उन चीजों पर ध्यान दिया जाता है.

Share: इस बटन का इस्तेमाल कर आप आपके दोस्तों एवं रिश्तेदारों से आपका पसंदीदा गाना शेयर कर सकते हैं. आप यह गाना किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं जैसे कि Whatsapp, Facebook, Instagram इत्यादि. आप यहां से लिंक कॉपी करके किसी वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं.

Menu: यह एक बहुत शानदार सेक्शन जिसमें आप आपके दोस्तों के साथ लाइव एक ही गाना सुन सकते हैं. आप यहाँ उनके साथ चैट में बातें कर सकते हैं. इस सेक्शन में और भी ढेरों अन्य फीचर दिए हुए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप गाने सुनने का एक अलग ही Experience पा सकते हैं.

Resso App Kaise Download Kare

आप Resso App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Resso App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Resso.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Resso Music – Songs & Lyrics App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका Download Start हो जाता है और कुछ ही देर में Install भी हो जाता है.
App Name:Resso Music – Songs & Lyrics
App Size:45 MB
Developer:Moon Video Inc.
Release Date:April 2020
Resso App Me Kya Hota Hai

रेसो एप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल कर हम ऑनलाइन दुनिया में उपलब्ध कोई भी गाना सुन सकते हैं साथ ही पसंद आने पर उसे लाइक कर सकते हैं एवं उस पर कमेंट करके अटेस्ट को सपोर्ट कर सकते हैं.

Resso App Se Ringtone Kaise Lagaye

अगर आप किसी गाने को आपका रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो आप का गाना यहां पर उपलब्ध डाउनलोड बटन का इस्तेमाल कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं एवं फोन की सेटिंग में जाकर उसे आपके फोन का रिंगटोन बना सकते हैं.

Resso App Kaha Ka Hai

Resso App एक बीजिंग देश का App है. इस App को Denmark की एक Company द्वारा भारत में संचालित किया जाता है.

आशा करते हैं आपको Resso App Kya Hai और Resso App Kaise Chalate Hai, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *