WordPress क्या है – वर्डप्रेस कैसे Use करे पूरी जानकारी in Hindi

WordPress Kya Hota Hai और WordPress Kaise Use Kare क्यों Website/Blog बनाने के लिए इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. Website Development के लिए What is WordPress in Hindi, आज हम बात करेंगे WordPress की और जानेंगे की वर्डप्रेस क्या है और क्यू blogging में WordPress इतना popular है.
WordPress के क्या-क्या features है जो इसे इतना खास बनाते है. WordPress tutorial series की ये सबसे पहली और महत्वपूर्ण post है इसलिए इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें.
Table of Contents
- WordPress Kya Hota Hai
- What is WordPress in Hindi
- WordPress Kya Hai
- WordPress Kya Hai in Hindi
- WordPress Ke Bare Me in Hindi
- WordPress इतना popular क्यों है?
- What is Plugin in WordPress in Hindi
- WordPress Kaise Use Kare
- WordPress Hosting Kya Hai
- WordPress File Ka Prefix Kya Hai
- WordPress-FAQ
- WordPress Ko Kaha Jata Hai
- WordPress File Ka Prefix Kya Hai
- WordPress Kaise Install Kare
- WordPress Plugin Kya Hai
WordPress Kya Hota Hai
वर्डप्रेस क्या होता है
WordPress दुनिया का सबसे Powerful User Friendly “Free Website Creation Tool (CMS)” है जिसके जरिये आप बहुत बेहतरीन blog और website बना सकते हो वो भी बिना किसी तकनीकी ज्ञान (technical knowledge) के.
WordPress की popularity का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो की Internet पर 70 लाख (27% of the Internet) blogs/websites ऐसी है जो WordPress का use करके बनायी गयीं हैं.
What is WordPress in Hindi
वर्डप्रेस क्या है हिंदी में
Technically शब्दों में बोले तो WordPress PHP (Programming Language) और MySQL (Database) की सहायता से बनाया गया एक Free और Open Source Content Management System (CMS) है.
जो आपको एक ऐसा user friendly interface देता है, जिसके जरिये आप किसी भी website या blog के लिए content को create, edit, organize, delete, maintain और publish कर सकते हो वो भी बहुत आसानी से.
WordPress Kya Hai
वर्डप्रेस क्या है
वर्डप्रेस एक ऐसा सॉफ्टवेर है जिसका उपयोग website/blogs को बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि इससे वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है. आपको बस किसी भी Hosting Provide करने वाली company से hosting खरीदनी है और आप उनके Cpanel में जाकर 1 Click में wordpress को install कर सकते है .
आप अपने व्यापार या जरुरत के अनुसार wordpress में New Features add कर सकते है वो भी बिना code लिखे आपको बस इसके लिए plugin को wordpress के अन्दर Search करना है और एक button दबा कर आप उसे अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में install कर सकते है .
इतना ही नहीं अगर आप Amazon, Flipkart जैसी कोई E-Commerce वेबसाइट को बनाना चाहते है और अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बाचना चाहते है तो उसके लिए आप बड़ी ही आसानी से Woo-Commerce plugin की मदद से एक e-commerce website बना सकते है .
आपको यह बात जानके हैरानी होगी की India की सबसे बड़ी E-Commerce website Flipkart भी पहले WordPress पर बने गई थी.

WordPress Kya Hai in Hindi
वर्डप्रेस क्या है हिंदी में
Matt Mullenway (WordPress founder) b2/cafelog platform का use blogging करने के लिए करते थे. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें ये पता चला की किसी वजह से Michel Valdrighi जो b2/cafelog platform के founder थे उन्होंने अपने platform के लिए updates बनाना बंद कर दिया है.
b2/cafelog General Public License plateform था इसलिए Matt ने तय किया की वे अब इस plateform के लिए updates program बनायेंगे और इसलिए उन्हें जरूरत थी एक साथी की और उस कमी को पूरा किया Mike Little (WordPress Co-founder) ने.
इस तरह दोनों ने मिलकर b2/cafelog से प्रेरणा से लेकर उससे अच्छा platform बनाया जिसको नाम दिया WordPress. उन दोनों को तो शायद ये अंदाजा भी न था की उनके इस platform से दुनिया भर में designers, developers, writers, bloggers और web publisher की एक new industry बन जाएगी.
- SEO क्या है – On Page | Off Page| SEO Executive क्या होता है
- Ms Word Shortcut Keys in Hindi, A to Z List, Undo, Save
WordPress Ke Bare Me in Hindi
वर्डप्रेस के बारे में हिंदी में
- 27th May, 2003 को Matt Mullenweg और Mike Little ने WordPress का 1st version को Launch कर दिया.
- May, 2004 को Plugin feature को add किया जिससे users WordPress की functionality (कार्यक्षमता) को और अच्छा कर सकें.
- 2005 में WordPress ने theme feature और new admin dashboard को add किया और इसी साल wordpress.com को launch किया गया.
- 2006 में को Matt ने trademark registration किया WordPress और उसके Logo के लिए.
- 2007 में WordPress 2.1 में new user interface, autosave और spelling checking feature को add किया.
- 2008-2009 Happy Cog web design company ने WordPress Project को join किया और एक very user friendly admin dashboard तैयार किया.
- 2010 में WordPress को open source declare कर दिया गया.
- 2011-2014 में advanced media manager and theme customizer feature को add किया गया.
- 2015-2016 में REST API को add किया गया mobile apps बनाने के लिए.
WordPress इतना popular क्यों है?
Free and Open Source – क्योंकि WordPress open source है इसलिए हजारो – लाखो developers WordPress को बेहतर बनाने में अपना योगदान देते है और open source होने की वजह से ये बिलकुल free है.
WordPress की तरफ से आपको किसी भी तरह की limitation नही होती यानी आप WordPress को personal या commercial किसी भी उद्देश्य से use कर सकते हो और अपनी website के लिए कहीं से भी domain name और hosting account purchase कर सकते हो.
Easy to Use – आप बहुत कम technical skills से भी WordPress को आसानी से install कर सकते हो उसके बाद आसानी से new posts, pages, images और plugin add कर सकते हो इसके अलावा आप WordPress theme के color और design को भी costomize कर सकते हो वो भी बिना coding किये.
कोई फर्क नही पड़ता की आप web developer या internet expert हो या नही क्योकि WordPress का admin dashboard बहुत user friendly और simple होता है और ये सब करने के लिए आपको तो बस चाइये internet connection और web browser की.
MS word application को use करने वाला user भी आसानी से WordPress को चला सकता है. इसके dashboard से आप आसानी से अपने blog के लिए multiple author बना सकते है उनकी limitation set कर सकते है इत्यादि.
SEO Friendly – WordPress का use करके जब आप website या blog बनाते है तो आपको SEO पर ज्यादा ध्यान नही देना होता क्योंकि ये काम भी WordPress अपने आप कर देता है. wordpress में बहुत सी plugin ऐसी ही जो आपके content को search engines के लिए बिलकुल अनुकूल (optimized) कर देती है like SEO by Yoast Plugin और इसी वजह से google जैसी दिग्गज company के एक engineer Mr. Matt Cutts ने कहा है, “WordPress is made to do SEO well”.
Flexible and Extensible – WordPress themes के जरिये आप बहुत बेहतरीन website या blog design कर सकते हो वो भी बिना code किये ओर तो ओर आप theme को कभी भी change कर सकते हो ये ही feature wordpress को flexible बनता है. WordPress में हजारो free themes और premium themes मोजूद है और ज्यादातर themes responsive होती है.
- Google Chat क्या है – Google Chat App कैसे Use करें
- Flipkart Seller क्या है – Flipkart पर Selling कैसे करे | Flipkart Seller Download
What is Plugin in WordPress in Hindi
वर्डप्रेस में प्लगइन क्या है हिंदी में
WordPress plugins बने हुए extensions (tiny software) होते है जिन्हे blog या website में किसी specific काम के लिए add किया जाता है यानी की plugins हमारी website या blog की कार्यक्षमताओं को बढ़ाता है. wordpress पर आपको 48000+ free plugins मिल जाती है ये ही feature wordpress को extensible बनता है.
मैं खुद एक php developer हूँ और wordpress use करने से पहले अपने सभी client के blog और website complete php से ही code करके बनता था लेकिन जब wordpress use किया तब एहसास हुआ की बहुत ज्यादा time waste करता था मैं. जो project में php से code करके 1-2 months में पूरा करता था वो wordpress की help से 10-15 में पूरा हो जाता है और सच में ये बहुत ज्यादा आसान है.
WordPress Kaise Use Kare
वर्डप्रेस का उपयोग कैसे करें
वर्डप्रेस को उसे करने के 2 तरीके है एक तो आप वर्डप्रेस को Direct WordPress.com पर जाकर उपयोग कर सकते है या फिर आप WordPress.org पर जाकर उसे download करके उसका use कर सकते है .
WordPress का use करने से पहले आप हमरी यह पोस्ट पढ़े : WordPress.org vs WordPress.com Mai Kya Difference Hai? इस पोस्ट को पढने के बाद आपको जानकारी मिलेगी की आपको कौन सा wordpress use करना चाहिए .
- Read: SEO Kya Hai – What is SEO in Hindi?
- Read: WordPress User Roles and Permissions Kya Hoti Hai?
- Read: Blog Posts Me Programming Code Snippets Ko Kaise Add Kare?
WordPress Hosting Kya Hai
वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है
WordPress Hosting वह hosting होती है जो की wordpress के लिए अलग से customize की जाती है. ऐसी hosting wordpress पर बनी वेबसाइट को बहुत ही अच्छी performance देती है. इसके साथ इनकी speed fast होती है. आज के समय में सभी hosting compnay wordpress hosting देने लगी है.
WordPress File Ka Prefix Kya Hai
वर्डप्रेस फ़ाइल का उपसर्ग क्या है
WordPress एक PHP language पर बना CMS है. इस कारण से इसका file prefix “.php” है. ठीक इसी के साथ जब wordpress अपने लिए database में table बनता है तो वह अपने लिए एक अलग database prefix उपयोग करता है जिसे हम. “WP_” कहते है.
WordPress-FAQ
WordPress Ko Kaha Jata Hai
वर्डप्रेस को कहा जाता है
WordPress को CMS (Content Management System) कहा जाता है.
WordPress File Ka Prefix Kya Hai
वर्डप्रेस फ़ाइल का उपसर्ग क्या है
इसका prefix wp_ है
WordPress Kaise Install Kare
वर्डप्रेस कैसे इंस्टॉल करें
इसे आप wordpress.org वेबसाइट पर जाकर download कर सकते है और Xammp software में install कर सकते है
WordPress Plugin Kya Hai
वर्डप्रेस प्लगइन क्या है
WordPress Plugin एक छोटा software होता है जो की wordpress में जोड़ा जा सकता है new features add करने के लिए
आशा करते है की आपको ये WordPress Kya Hota Hai एवं WordPress Kaise Use Kare post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
Hi Bro, how are you? I hope you are good. Yeh Jo (Beaver Builder Plugin (Lite Version) name karke plugin hai, yeh kis kaam ke liye istemal karte hai log?
Hello brother.. i’m good & i hope u also…
Breaver builder plugin ka use drag and drop karke page bnane me kiya jaata hai.. yaani aap bahut hi jaldi page create kar skte ho…
Bahut acha post bhai…..😍
Thank You, Keep Visiting
आप ने बहुत अच्छी जानकारी लिखी है। दिल से धन्यवाद!
अब मै अपनी आसान लाइफस्टाइल वाली साइट Hindi Hints को वर्डप्रेस पर सिफ्ट करूंगा।
Nice information bro
Thanks brother .. keep visiting ~
Nyc dost
thanks brother … keep visiting ~
very nice article
Thanks buddy, keep visiting ~~
aur sir mera ek question hai
?
?
Kya w3school.com se ek professional web designer and developer seekh sakte hai
(Maaf karna yha kisi website ka prachar nhi kiya gaya hai kewal jankari ke liye hai)
Yes W3Schools se sabhi seekh skte hain yaani Beginners bhi aur advanced use bhi ~
thanks for sharing
My pleasure ~
useful information
Thank you ~
aap bahut achche article likhte hai