ShareChat App क्या होता है – पूरी जानकारी | ShareChat App Download Apk
![ShareChat App Kya Hota Hai और ShareChat App Ke Bare Mei Puri Jankari](/wp-content/uploads/2022/06/sharechat-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की ShareChat App Kya Hota Hai और ShareChat App Ke Bare Mei | ShareChat App Download Apk इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
ShareChat App एक Video Status App के रूप में जाना जाता है यह एक काफी पॉपुलर वीडियो स्टेटस ऐप्प है जिसका निर्माण आईआईटी कानपुर के छात्रों ने मिलकर किया है शेयर चैट ऐप्प को 2015 में लांच करा गया था
ShareChat एक भारतीय App है. ShareChat एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करोडों लोगों द्वारा किया जाता हैं. इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल मुख्य रूप से WhatsApp और Facebook पर स्टेटस डालने के लिए किया जाता है.
ShareChat को Tik-Tok App की तरह देखा जा सकता है. यह उसके काफ़ी Similar है. यह App आपको पूरा मनोरंजन देती है. इस App में बहुत सारे Videos, Photos और Audios देखने को मिल जाते है जिन्हें User बहुत ही आसानी से और बिल्कुल फ्री में देख सकते है और Download करके अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ Share भी कर सकते हैं।
ShareChat में आप अपना Account बनाकर पोस्ट शेयर कर सकते हैं और किसी दूसरे के अकाउंट को भी Follow कर सकते हैं। पोस्ट के लिये आप ShareChat की मदद से खुद का या किसी का भी वीडियो, फ़ोटो या ऑडियो बहुत ही आसानी से बनाकर उसे Upload भी कर सकते हैं.
शेयर चैट एप्लीकेशन में आप अपनी खुद की वीडियो या फिर फोटो को अपलोड करके शेयर चैट पर फेमस बन सकते हैं और आप जितना भी यूनिक और अच्छा कंटेंट डालेंगे उतनी ही ज्यादा आपके पॉपुलर होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं ShareChat App बिल्कुल फ्री है और इसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसका आप फायदा उठा सकते हैं।
ShareChat में आपको कई अलग-अलग कैटेगरी देखने को मिलती है और उन सभी कैटेगरी के अंदर अलग-अलग पोस्ट उपलब्ध होती है जिनको देखकर या पढ़कर आप मनोरंजन कर सकते हैं। इसमें से कुछ पोस्ट Knowledgeable होती है जिनसे आप Knowledge ले सकते हैं तो कुछ पोस्ट प्यार एवं दोस्ती से सम्बंधित जुडी होती है.
आप ShareChat App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी ShareChat App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें ShareChat.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में ShareChat – Made in India App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में ShareChat App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- सबसे पहले आप ShareChat App को Open करें।
- जब आपके मोबाइल फोन में ShareChat App खुल जाए तो आपको उसका Interface देखने को मिलता है। जहां पर आपको कई सारी पोस्ट दिखाई देती है.
- इन पोस्ट में कई सारी कैटेगरी आपको देखने को मिल जाती है, उन कैटेगरी में आप अलग-अलग प्रकार की पोस्ट को पढ़ सकते हैं, Like, शेयर, Comment कर सकते है. अगर आपको यह पोस्ट ज्यादा पसंद आती है तो आप इसे आपके दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं.
- ShareChat App में आपको एक प्रोफाइल का आइकॉन देखने को मिलता है वहां जाकर आप अपने अकाउंट की प्रोफाइल को चेंज कर सकते हैं और नई प्रोफाइल भी अपलोड कर सकते हैं.
- ShareChat में “+” आईकन देखने को मिलता है वहाँ जाकर आप भी अपनी पोस्ट को अपलोड कर सकते हैं।
- ShareChat App में नीचे की तरफ आपको सर्च का एक ऑप्शन देखने को मिलता है। जहां पर आप किसी भी यूजर या फिर किसी भी प्रकार की पोस्ट को सर्च कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन में आपको एक चैट का ऑप्शन भी उपलब्ध होता है। इस चैट के ऑप्शन की मदद से आप ShareChat पर उपलब्ध किसी भी फ्रेंड के साथ आप चैटिंग कर सकते हैं।
- Messages :-मैसेज के Option के अंदर आप, जो भी आपके दोस्त है उनसे बात कर सकते हो. ShareChat के अंदर यह फीचर काफी Amazing है।
- Jokes :-इस ऑप्शन के अंदर आपको जोक्स से रिलेटेड वीडियो और फोटो मिलते हैं। इन फोटो और वीडियो को आप अपने व्हाट्सएप फ्रेंड के साथ भी शेयर कर सकते हैं और इनका लुफ्त उठ सकते है.
- Knowledge :-इस कैटेगरी के अंदर आपको नॉलेज और पढ़ाई से रिलेटेड पोस्ट देखने को मिलती है। इस कैटेगरी में आपको जनरल नॉलेज से जुड़ी पोस्ट देखने को मिलती है। जिन्हें पढ़कर आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।
- Love Message :-इस केटेगरी में आपको लव मैसेजेस देखने को मिलते हैं। यहा रोमांटिक और प्यार से जुड़ी शायरियां, पंक्तियाँ, कविताएँ आदि देखने को मिलती है.
- Videos :- इस ऑप्शन में आपको रोमांटिक, फनी और इमोशनल सभी तरह की वीडियो देखने को मिलती है यह भी आपके मनोरंजन के लिए है और शेयरचैट की यह कैटेगरी भी काफी अच्छी है।
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट ShareChat App Kya Hota Hai और ShareChat App Ke Bare Mei Puri Jankari | ShareChat App Download Apk, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download