BHIM App क्या है, भीम यूपीआई इस्तेमाल कैसे करें, कार्य,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी Online माध्यम से Payments करने की जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे BHIM App Kya Hai और BHIM App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको BHIM App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: BHIM App Download Kaise Kare, BHIM App Login Kaise Kare, BHIM App Me VPA Kya Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article BHIM App क्या है के बारे में पढ़ने से…

BHIM App Kya Hai

BHIM App एक भारतीय Mobile Payment Platform है जिसका इस्तेमाल कर हम बड़ी आसानी से किसी को भी चुटकियों में Online Pay कर सकते हैं. इस App को NPCI द्वारा Develop किया गया है. आप इस App को आपके Bank Account से Link करके Charge Free Transactions कर सकते हैं.

इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक वर्चुअल प्राइवेट अकाउंट (VPA) बनाना होता है. इसमें आपको एक Unique UPI ID बनानी होती है. आम तौर पर आपकी ID, By Default आपके Number से बना दी जाती है. इसके बाद आप यहाँ पर किसी से भी चुटकियों में Transaction कर सकते हैं.

BHIM UPI Istemal Kaise Kare

Bhim App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन पर तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 से ऊपर का होगा.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल से ऊपर की होनी चाहिए, आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए साथ ही उस बैंक अकाउंट से Linked एक Active मोबाइल नंबर होना चाहिए एवं आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

  • Account
  • Home
  • My Profile
  • Transactions 

Account: आपका एक्टिव मोबाइल नंबर जितने भी बैंक से जुड़ा हुआ है अपन सभी बैंक को यहां पर ऐड कर सकते हैं एवं अपन सभी बैंक से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

आप यहां पर सभी बैंक के लिए अलग-अलग UPI Pin का इस्तेमाल करें इससे आप आपका ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन और भी सिक्योर बना सकते हैं.

Home: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का मेन होमस्क्रीन है. यहां पर आप कई सारे टास्क बड़ी आसानी से कर सकते हैं जैसे कि:

Approve To Pay: अगर कोई आपकी UPI ID से पेमेंट लेना चाहता है तो आप उसको यहां से Approve कर सकते हैं.

Pay Bills: इसका इस्तेमाल कर आप आपके Bills का भुगतान कर सकते हैं. (Recharge, Gas Bill, Electricity Bill, Water Bill, Rent, Fast-Tag, DTH इत्यादि)

Request: इस सेक्शन का इस्तेमाल करके आप किसी को भी पेमेंट रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. इसके लिए आपको यहां पर उसकी UPI ID डालनी होती है, फिर Amount डालकर रएक्वेस्टभेजना होता है.

IPO: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं.

Donate: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप किसी भी अच्छे ऑर्गेनाइजेशन में आपके पैसे डोनेट कर सकते हैं.

Gift: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके दोस्तों एवं रिश्तेदारों को ऑनलाइन गिफ्ट भेज सकते हैं. इससे वह कुछ भी खरीद सकते हैं. इस GiftCard का इस्तेमाल सिर्फ Online Apps में ही होता है.

Send: आप इसकी मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं.

Scan: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप किसी का भी QR Code स्कैन करके आप पेमेंट भेज सकते हैं.

Favorites: अगर आप किसी को काफी ज्यादा बार पैसे भेजते हैं, तो उसकी डिटेल्स आपके फेवरेट List में Add हो जाती हैं.

My Profile: यहां पर आपको आपका प्रोफाइल देखने को मिलता है. इसमें आपको आपके QR कोड एवं UPI ID की इंफॉर्मेशन दिखाई जाती है. इसके अलावा आप यहाँ आपकी ID को Modify कर सकते हैं.

Transactions: यहाँ आपको इस Platform के सभी Transactions की जानकारी देखने को मिल जाती है.

BHIM UPI App Me VPA Kya Hai

VPA एक Unique Identity होती है, जिसका इस्तेमाल Bank Details की जगह पर किया जाता है. यह ID आपके Bank Account से Directly Linked होती है. इसकी मदद से आप आपके Account से Direct लेन-देन कर सकते हैं. इस ID को किसी से भी Share करना होता है. इसमें आपके Bank Details Masked रहते हैं.

इसका इस्तेमाल आप सभी यूपीआई Apps में कर सकते हैं. सभी Payment Apps का अपना एक यूनिक UPI ID होता है एवं एक ID सिर्फ एक Account से Linked होता है. आप आपकी UPI ID बनाने के लिए Alpha-Numeric Charecters इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी आईडी में एक @ एवं बैंक का नाम होना अनिवार्य है.

Eg: Unique_ID@Bankname

BHIM App Kya Hota Hai

यह एक भारतीय ऐप है जिसका फुल फॉर्म Bharat Interface for Money है. यह एप्लीकेशन खासतौर से भारतीय में Cashless Transactions के लिए बनाया गया है. इस एप्लीकेशन से डिजिटल Make In India कांसेप्ट को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है.

BHIM App Login Kaise Kare

इस एप्लीकेशन में रजिस्टर करना बहुत आसान है. इसे ओपन करते ही आपको यहां पर एक शॉर्ट डिस्क्रिप्शन दिखाया जाता है. इसके बाद आपको यहां पर मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन कराना होता है. OTP Verify होते ही यह एप्लीकेशन खुल जाता है.

आप यहां पर आपका बैंक अकाउंट Add करके Online Payments शुरू कर सकते हैं.

BHIM App Download Karna Hai

आप BHIM App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स को Follow करके BHIM App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और BHIM टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में BHIM – Making India Cashless App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में BHIM App Install भी हो जाता है.
App Name:BHIM – MAKING INDIA CASHLESS
App Size:45 MB
Developer:National Payments Corporation of India (NPCI)
Release Date:30, December 2016
BHIM App Kab Launch Hua

BHIM App 30, December 2016 फोन में सभी भारतीयों के लिए लांच हुआ था.

BHIM App Daily Limit

Bhim App Daily Limit ₹1,00,000/- है.

BHIM App Ka Customer Care Number

Bhim App Ka Customer Care Number: +91 1800-120-1740 है.

आशा करते हैं आपको BHIM App Kya Hai और BHIM UPI Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *