Twoo App क्या है – Ablo App क्या है | Twoo | Ablo App Download

Twoo App Kya Hai और Ablo App Kya Hai

आज हम जानेंगे की Twoo App Kya Hai और Ablo App Kya Hai इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Twoo App Kya Hai

Twoo App एक तरह का Online डेटिंग Application है जहाँ पर हम अपने लिए नए Dost ढूंड सकते हैं साथ ही अपने लिए जीवन साथी भी चुन सकते हैं.

इस App में आप दुनिया भर के किसी भी अजनबी से मिल सकते हैं. उनसे बात कर सकते हैं, उन्हें आपका Dost बना सकते है साथ अगर आप दोनों की Bonding वक़्त के साथ अच्छी हो जाती है तो आप उन्हें अपना जीवन साथी भी बना सकते हैं.

Ablo App Kya Hai

Twoo App की सेवाएं 30 June, 2022 से बंद होने वाली है और इस App की जगह पर Ablo App का इस्तेमाल किया जायगा, तथा Ablo App को Twoo App से थोड़ा बेहतर बनाया गया है.

Ablo App भी इसी तरह एक Online डेटिंग प्लेटफार्म है जिसमें आप Dost बना ने के साथ साथ Live आ सकते हैं, लोगों के Live से जुड़ सकते हैं, उनके Live में स्टीकर भेज सकते हैं.

Twoo App Download Kaise Kare

आप Twoo App को यहाँ निचे दिए Button पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

Twoo App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Twoo.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Twoo – Meet New People App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Twoo App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Ablo App Download Kaise Kare

आप Ablo App को यहाँ निचे दिए Button पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

Ablo App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Ablo.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Ablo – Nice to Meet You! App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Ablo App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Twoo App Use Kaise Kare

Twoo App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल वही करें जिनकी उम्र 17+ हो. यह App चलाने के लिए आपके फ़ोन में Minimum Android Version 5.0+ होना चाहिए, अथवा आपके फोन में Internet सुविधा होना अनिवार्य है.

इस App को Open करते ही आपको Login/ Signup का बोला जाएगा. 

अगर आप Twoo में लॉग इन करते हैं तो 30, June 2022 के बाद से Twoo की सुविधाएं बंद कर दी जाएँगी अथवा इस App के जगह Ablo App का इस्तेमाल किया जायगा.

तो अगर आप Twoo App पर पहली बार आ रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ख़ास है इस से बेहतर आप Ablo App का इस्तेमाल करे. एवं Ablo App का ही Account बनाएं.

Ablo App, Twoo App से बेहतर है क्यूँ की इस App को बाद बनाया गया था और यह App अभी Market में भी काफी पोपुलर है अथवा आप इस App में भी वो सभी काम कर सकते जो Twoo App में नहीं कर पाते थे.

Ablo App में आप Dost बना ने के साथ साथ लोगों को Like अथवा Follow भी कर सकते है साथ ही उनके साथ Live में जुड़ सकते है एवं आपका खुद की Live Streaming कर सकते हैं. फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं एवं Live Chat भी कर सकते हैं.

Ablo App में Signup करने के लिए आपको:

  • First Name
  • Last Name 
  • Email Id
  • Date of Birth
  • City

इसके बाd यह एक OTP आपके Email पे भेजे गा जिसे वेरिफय कर इस App का आप पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.

Twoo App – FAQs

Twoo App Mei Abhi Bhi Account Bna Sakte Hai ?

हाँ, Twoo App में अभी भी अकाउंट बना सकते हैं लेकिन 30 June के बाद आपको Automatically Logout कर दिया जायगा.

Ablo App Real Ya Fake?

Ablo App एक Real Online डेटिंग App है जिसमें Twoo App से बेहतर Features दिए हैं तथा ये अभी और Update आगे लायेगा.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Twoo App Kya Hai और Ablo App Kya Hai, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Armaan App Kya Hai

Armaan App क्या है – Armaan App Use कैसे करते है | Armaan App Download

Apps
Phone Ko Clean Kaise Kare - Mobile Saaf Karne Wala Apps

Phone को Clean कैसे करें – Mobile साफ़ करने वाला App | CCleaner Download

Kaise
Sandes App Kya Hai और Sandes App Registration Kaise Kare

Sandes App क्या है – Registration कैसे करे | Sandes App Download Apk 

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.