Armaan App क्या है, अरमान आर्मी ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Armaan App Kya Hai और Armaan App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Armaan App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Armaan App Download कैसे करें, Armaan App पर Account कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Armaan App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Armaan App Kya Hai

Armaan App एक Online Platform है जिसका इस्तेमाल कर कोई भी जवान अपने Cheif तक उसकी जरूरतों के साथ साथ, उसका Innovative Idea भी पहुंचा सकता है. इस App का इस्तेमाल सिर्फ भारतीय सेना के जवान कर सकते हैं. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपको आपके आधार Number से यहाँ Account बनाना होता है.

इस App पर सिर्फ वही जवान Register कर सकते हैं जिनका Aadhaar Card उनके Army Record से Linked है. इसके अलावा इस App का इस्तेमाल कोई भी दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है. यह App भारत सरकार के द्वारा, जवानों की जरुरत को देखते हुए बनाया गया है. इस App से जवानों को बहुत फायदा होता है.

इस एप्लीकेशन कि मदद से जवान अपनी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. इसी के साथ वह अपनी बात को उनके Senior तक Directly पहुंचा सकते हैं.

Armaan Army App Login Kaise Kare

Armaan App पर Account बनाने के लिए आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके लिए अपको यहाँ पर आपका 12 अंक का आधार नंबर Enter करना होगा, फिर Agree पर Tick करके Register Button पर Click करना होता है. अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करके आगे बढ़ें.

अब आपको यहाँ अपना Unique यूजर Name और 6 अंको का MPIN सेट करना होता है. इसके बाद Security Question का जवाब Set करना होता है. यह Step पूरा होते ही आपका Registration Sucessfull हो जाता है. अब आप आपके MPIN से इस App में Login कर सकते हैं.

Armaan App Par MPIN Kaise Reset Kare

Armaan App पर MPIN RESET करने के लिए इस App को Open करें और Forget पर क्लिक करें. फिर अपना आधार नंबर डालकर Submit पर Click करें. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे Verify करें. अब आपके Question को चुने और उसका Answer वही लिखें जो Registration के वक़्त डाला था.

इसके बाद आपको New MPIN Enter करने का Page देखने को मिल जाता है. आप यहाँ से आपका New Pin Set कर सकते हैं.

Armaan App Download Karne Ka Tarika

Armaan App को Download करने के लिए आप निचे दिए Button का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके बाद आपको वहां पर उपलब्ध Box में Captcha डालना होता है और Download Button पर Click करना होता है.

App Name:Armaan App
App Size:45 MB
Developer:Indian Army
Release Date:22-Mar-2010
Armaan App Helpline Number

Contact नंबर: 7290049510
Email ID: armaanmgr@gov.in

Armaan App Ka Full Form

Armaan App का कोई Full Form नहीं है. इस App को भारीतय जवानों के हित के लिए बनाया गया है.

आशा करते हैं आपको Armaan App Kya Hai और Armaan App Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *