ZEE5 क्या है, ZEE5 App इस्तेमाल कैसे करें, Recharge, Download,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम जानेंगे की Zee5 App Kya Hai और Zee5 App Kaise Chalaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, Zee5 Download Karna Hai कैसे करें. इस Article के जरिए हम Zee5 Ka Recharge Kaise Kare जानेंगे.

ZEE5 App Kya Hai

Zee5 App एक OTT Platform है जिसमें हम बिना किसी DTH Connection के आप रोज़ Live Tv Shows देख सकते हैं. इस App को खास तौर से उन Users के लिए बनाया है जिन्हें पुराने Tv Shows देखना पसंद हैं. आज की Date में वो Shows किसी भी Tv पर उपलब्ध नही हैं.

इस App में आपको बेहद कम पैसों में पूरे महीने भर का Subscription मिल जाता है. यह Normal DTH Connection के मुकाबले बहुत सस्ता है. आप यहाँ, कम पैसों में Ad Free TV Shows देखने का लुफ्त उठा सकते हैं. Zee5 App में आप पुराने Tv Shows के साथ साथ Movies का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

इस App में आप Web Series से लेकर बच्चों के कार्टून तक की पूरी Range उपलब्द है. यह App भारत की हर भाषा में उपलब्ध है अथवा यहाँ पे उपलब्ध Videos भी उन लोकल भाषाओं में उपलब्ध हैं.

ZEE5 App Kaise Chalaye

Zee5 App का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में Internet की सुविधा होना जरुरी है. आपके Android डिवाइस का OS Version 5.0 या उससे उपर का होना चाहिए.

इस App को Open करते ही आपको Login/ Sign up का पूछा जाता है. आप इस App में आपके मोबाइल नंबर से Otp वेरिफिकेशन करा के Login  कर सकते हैं.

इस App में आपको ढेरों तरह के Category में Video देखने को मिल जाते हैं:

  • Home
  • Tv Shows
  • Movies
  • Web Series
  • News
  • Eduauraa
  • Premium
  • Live TV
  • Music
  • ZEEPLEX
  • Play
  • Articles
  • Kids
  • Videos
  • Stories
  • Channels

Home: इस सेक्शन में आपको ढेरों Trending Videos, Zee5 Originals . First Episode Free, Exclusive Movies, Comedy इत्यादि देखने को मिल जाते हैं.

Tv Shows: इस सेक्शन जितने में Normal टीवी Shows जो आप Tv Connection में Ads के साथ देखते हैं वो आप यहाँ Ad Free देख सकते हैं.

Movies: इस सेक्शन आपको नई से लेकर पुरानी Movies की पूरी भरपूर Range देखने को मिल जाती है.

Web Series: इस सेक्शन में आप Zee5 के Published Original Web Series का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.

News: इस सेक्शन में आपको हर तरह के न्यूज़ चैनल अथवा Trending न्यूज़ देखने को मिल जाते हैं.

Eduauraa: इस Section में आपको Educational कंटेंट के रूप में कई सारे Online Lectures टॉपिक Wise देखने को  मिल जाते हैं जो की बाकी ऐसे Online Video Streaming App पर नही है.

Premium: इस सेक्शन में आपको कई सारे Zee App के Premium Content देखने को मिलता है.

Live Tv: इस Section में जो Dth Connection में Live Stream हो रहा है वह कंटेंट आपको देखने को मिल जाता है.

Music: इस सेक्शन में आपको Music सुनने की सुविधा मिल जाती है.

इस तरह की ढेरों बाकी Category में भी आपको हर तरह के नए अथवा Unique कंटेंट देखने को मिलते हैं जिसे आप अथवा आपका परिवार सभी हर Time Entertain रहें.

ZEE5 App Download Karna Hai

आप Zee5 App को आप निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या Zee5 App ये स्टेप्स Follow कर के भी download कर सकते हैं:

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Zee5.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में ZEE5: Movies, TV Shows, Web Series, News App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Zee5 App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
App Name:ZEE5: Movies, TV Shows, Series
App Size:45 MB
Developer:Z5X Global FZ LLC
Release Date:22-Mar-2012
ZEE5 Ka Recharge Kaise Kare

ZEE5 App को आप आपके किसी भी UPI App की मदद से Recharge कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Zee5 App Kya Hai और Zee5 App Kaise Chalaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *