Umang App क्या है, उमंग App को कैसे चलाएं, Login, Download,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Umang App Kya Hai और Umang App Kaise Chalaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Umang App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Umang App Download Kaise Kare, Umang App Kaise Use Kare, Umang App Me MPIN Kaise Banaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Umang App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Umang App Kya Hai

UMANG ऐप एक Online Platform है जो Digital India के तहत भारत में e-Governence को चलाने के लिए बनाया गया है. इस App को Electronics और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) एवं National e-Governance Division (NeGD) द्वारा विकसित किया गया हैं. UMANG का फुल फॉर्म Unified Mobile App for New Age Governance है.

इसे November 2017 में Launch किया गया था. यह App फिलहाल 11+ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. यह ऐप हर तरह के Device के लिए उपलब्ध है. उमंग ऐप भारतीय नागरिकों को केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा स्थानीय निकायों के अलावा अन्य नागरिकों तक सरकारी सेवाओं पहुँचाता है.

इसका इस्तेमाल करके नागरिकों को अलग-अलग पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होती, आप यहाँ सारी सेवाएं उमंग ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं.

Umang App Download Kaise Kare

आप Umang App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स को Follow करके Umang App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Umang टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Umang App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पर Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है और कुछ ही देर में Umang App Install हो जाता है.

Umang App Registration Kaise Kare

Umang App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एक Active मोबाइल नंबर एवं इंटरनेट कनेक्शन सुविधा होना आवश्यक है. इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहां पर भाषा सेलेक्ट करना होता है. उसके बाद आपको यहां पर Login करने के लिए आपका Mobile Number डालना होता है.

इसके बाद आपको OTP डालने को कहा जाता है, इसे डालते ही आप यहां पर रजिस्टर हो जाते हैं और इस App का Dashboard Open हो जाता है. इसके अलावा आप यहाँ आपके गूगल/ टि्वटर/ फेसबुक अकाउंट से भी Login कर सकते हैं.

Umang App Kaise Use Kare

Umang App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप यह Application आपके Smartphone में तभी Install कर पाएंगे जब आपके डिवाइस का एंड्राइड Version 8.0 या उस से ऊपर का होगा. इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं.

  • Home
  • All Services
  • Digilocker
  • State

Home: यह सेक्शन इस Application का Main पेज है. यहाँ पर आपको यहाँ कई सारे सरकारी Forms देखने को मिल जाते हैं. आप उसमें यहाँ से Apply कर सकते हैं एवं या उनका Live Status Track कर सकते हैं.

What’s New: इस प्लेटफार्म पर जितने भी नए अपडेट आते हैं, उसकी जानकारी आपको यहाँ देखने को मिल जाती है. जैसे कि: e-Sharam, ISRO Fellowship, Space Application Centers, IIRS इत्यादि. 

Recently Used: इसमें आपको आपके हाल ही में देखे गए Documents की जानकारी देखने को मिल जाती है.

My Digilocker: यहां पर आप आपके Number से Linked सभी सरकारी डाक्यूमेंट्स देख सकते हैं. इस लॉकर की सबसे खास बात यह है कि यहां पर दिखाए गए और डॉक्यूमेंट सभी सरकारी विभाग में माननीय होते हैं.

Pay Bills: इस सेक्शन में आप आपके घरेलू बिल का भुगतान कर सकते हैं. जैसे कि: बिजली का बिल, घर के रेंट, पानी का बिल, गैस का Bill इत्यादि.

My Transactions: आपने जितने भी चीजों का भुगतान इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया है उन सभी का ट्रांजैक्शन आपको यहां पर देखने को मिल जाता है.

Categories: यहां पर आपको सभी तरह की सरकारी सुविधाओं की जानकारी मिल जाती है. आप कहीं पर भी Apply कर सकते हैं. इस सेक्शन में ऐसी हजारों सुविधाएं उपलब्ध हैं जो सरकार फ्री में भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध कराती है. इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आप सभी Categories का पूरा लाभ उठा सकते हैं.

All Services: इस सेक्शन में आपको पूरे भारतवर्ष में मिलने वाली सरकारी सुविधा कि जानकारी मिल जाती है. आप इसमें से किसी भी सुविधा का लाभ ले सकते हैं, रजिस्टर कर सकते हैं या आपके दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं.

State: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर, आप आपके राज्य में उपलब्ध सेवाओं कि जानकारी ले सकते हैं. 

Umang App Me MPIN Kaise Banaye

Umang App में MPIN बनाने के लिए आपको यहाँ पर सबसे पहले Registration करना होगा. इसके बाद आप Account Settings में जाकर आपना Profile Select करें. आपको यहाँ पर MPIN का Option देखने को मिल जाता है. इसपर Click करें, फिर अपना Number Enter करें इसके बाद आपके पास एक OTP आता है.

इसे Confirm कराने के बाद आपको MPIN डालना होता है. यह Confirm कराते ही Umang ऐप में आपका MPIN बन जाता है.

Umang App Kab Launch Hua Tha

Umang App भारतीय सरकार द्वारा इसे 163 सेवाओं के साथ 23 नवंबर, 2017 को लॉन्च किया था.

Umang App Kisne Launch Kiya

Umang App को Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) and National E-Governance Division (NeGD) द्वारा Launch किया गया है.

Umang App Kitni Bhasha Ko Support Karta Hai

Umang App एक भारतीय App है उस लिया यहाँ पर भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी नामी भाषाओं का Support उपलब्ध है.

आशा करते हैं आपको Umang App Kya Hai और Umang App Kaise Chalaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *