WhatsApp से Fake Chat कैसे बनाये- Fake Chat Prank कैसे करे,Fake Account,Number

हम सभी कभी ना कभी अपने friends के साथ Prank (मजाक) करते रहते है. कभी ऐसा होता है की वो हमारी तांग खीचते है तो कभी हम उनकी और दोस्तों के साथ मस्ती ना हो तो दोस्ती किस बात की.
लेकिन कभी-कभी कुछ दोस्त एक-दुसरे के साथ April fool type Prank भी करते है और ऐसे ही एक Prank आज में आपको बताऊंगा की WhatsApp Pe Fake Chat Kaise Banaye और Fake WhatsApp Number Kaise Banaye.
इस internet बाली दुनिया में रोज-रोज दोस्तों से मुलाकात नही होती क्योंकि सब बातें हम internet (WhatsApp, Facebook) पर ही कर लेते है और इसलिए अब हम दोस्तों के साथ मजाक-मस्ती भी online ही करते है.
Internet पर ऐसी बहुत सी apps मोजूद है जिनका use करके आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हो और ऐसी ही मस्ती के बारे में आपको मैं बताने बाला हूँ.
अगर आप अपने WhatsApp पर Amitabh Bachchan, Mark Zuckerberg, Indian – American PM, Salman Khan या किसी और famous personality से आपकी whatsapp chat अपने दोस्तों को दिखाओगे तो सोचो कितना मजा आएगा.
मैं यहाँ आपको ऐसी app बताने जा रहा हूँ जिनका use करके आप Fake WhatsApp Chat create कर सकते हो.


Table of Contents
Fake Conversations App Kya Hai
फेक कन्वर्सेशन ऐप क्या है
इस app को आप Internet की दुनिया का fake master बोल सकते हो मतलब आप इससे आप facebook messenger fake chat, facebook post with fake comment and likes, twitter fake tweets, WhatsApp fake chat, Instragram Post, Fake Google Searches, Fake WhatsApp Group Chat, Fake Google Translate इत्यादि बना सकते हो, क्यों हुआ ना fake का master.
तो अब इन्तजार किस बात का इसे अभी playestore से download करिये ओर अपने favourite celebrity या किसी aliens के साथ chat करके अपने दोस्तों को दिखाओ – Create, Share and Have Fun.
- Zeeplive App क्या है, Download कैसे करे, Login कैसे करे, APK
- Tami Pro App क्या है – Tami Pro App कैसे Use करे
- Twitter क्या है, Account कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए, Tag करें
WhatsApp Pe Fake Chat Kaise banaye
व्हाट्सएप पे फेक चैट कैसे बनाएं
1) सबसे पहले आप PlayStore पर जाकर Yazzy Fake Conversations App को download करके install कर लीजिये.

2) अब जब आप app open करेंगे तो आपको सभी social app और website के icon नजर आयेंगे. आपको जिसकी fake chat या post create करनी है उस पर click कर दीजिये.

3) मैंने WhatsApp को select किया है. अब आपको नीचे दी गयी image नजर आएगी. अब कैसे आप fake whatsapp chat create कर सकते है ये मैंने image के नीचे बताया है.

a) Profile Picture (DP) – अगर आप यहाँ tap (touch) करके उस Person (celebrity या friends) की DP लगा सकते है जिसके साथ आप fake chat create करना चाहते हो.
b) Name – यहाँ पर tap करके आप उस Person का name और उसका online या last seen status type कर सकते हो.
c) Add– जब आप यहाँ tap करते है तो आपको कुछ option नजर आयेंगे.
- Received Message – इस पर tap करके आप जो भी messages type करेंगे वो receiver (celebrity या friends) की side से होगा.
- Send Message – इस पर tap करके आप जो भी messages type करेंगे वो आपकी side से sent होगा.
d) Yazzy Logo – ये app का logo है अगर आप इसे हटाना चाहते हो तो इस पर tap करके इसे हटा सकते हैं.
e) Save Chat – इस पर tap करके आप अपनी chat को save कर सकते है. ये image ऐसे ही save होगी जैसे आप किसी चीज का screenshot लेते है.
- Tinder App क्या है – Tinder App मे क्या होता है | Tinder App Download
- Whatsapp Hack कैसे करे, Whatsapp Hack करने वाला App, Tricks
- Memechat App क्या है – Memechat App से पैसे कैसे कमाए
Fake WhatsApp Number Kaise Banaye
फेक व्हाट्सएप नंबर कैसे बनाएं
WhatsFake – अगर आप सिर्फ Fake WhatsApp Chat बनाना चाहते हो तो ये app best है. इसका user interface बहुत आसान है. इससे आप एक बार में सिर्फ एक contact create करके उसके साथ fake whatsapp chat create कर सकते हो.
Yazzy Simulator – इस app में Yazzy (Fake Conversations) app की तरह आप WhatsApp Fake Chat, Instagram Fake Post, Facebook Fake Post इत्यादि बना सकते हो. इसमें आप whatsapp में एक से ज्यादा contacts create कर सकते हो,
जो इसे Yazzy (Fake Conversations) app से अलग बनती है यानी आप इस app में अपने favorite celebrities की पूरी list बना सकते हो और फिर उन सबके साथ fake whatsapp chat करके और उस chat को अपने दोस्तों में दिखा कर अपने दोस्तों में हंगामा मचा सकते हो.

Note: इस app का use सिर्फ fun के लिए करें, किसी को नुकसान पहुचाने के लिए नही. Fun की limit रखें क्योंकि उसकी लिए आप ही जिम्मेदार होंगें. अगर आप इस app का गलत उपयोग (against the law) करते हो तो app developer और gyanians author उसका जिम्मेदार नही होगा
- WhatsApp में Business Account क्या होता है, कैसे बनाए, APK
- WhatsApp क्या है – WhatsApp कैसे बनाते हैं | WhatsApp Messenger Download
- Laptop में Whatsapp कैसे चलाए, Whatsapp Web Download करें
Fake WhatsApp Account Kaise Banaye
फेक व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाएं
अगर आप अपने दोस्तों के साथ प्रेंक करना चाहते है तो यह भी आपके लिए एक बहुत ही सही तरीका हो सकता है, Fake WhatsApp बनाने के लिए आपको Primo App को डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है.
आप इसको डाउनलोड करके इससे गलत नंबर किसी भी देश का ले सकते है, इसके बाद आप इससे अपना व्हाट्सएप्प बना कर अपने दोस्तों से बाते कर सकते है.
- Whatsapp पर Full DP कैसे लगाए, DP Square करने वाला APP
- Facebook Account हमेशा के लिए Delete कैसे करें, Full Guide
- Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए, Active Off कैसे करे, Hide Online
आशा करते है की आपको ये WhatsApp Pe Fake Chat Kaise Banaye और Fake WhatsApp Number Kaise Banaye post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
- CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
Hahahahahaha
????????????????????
hahahaha :-p
Great share sir ????
Thank You ~
VERY INSTRUCTING
Thank you ~