IRCTC पर Account कैसे बनाए, User ID कैसे बनाए, Registration

IRCTC Account Kaise Banaye - IRCTC User ID Kaise Banaye

हमारे देश में ज्यादातर लोग जब कहीं घुमने जाते है तो Train से ही जाते है. उसके लिए Railway Station पर Line में लगकर Ticket लेना बहुत मुश्किल होता है.

अगर आप भी IRCTC पर Online Train Ticket Booking करना चाहते हैं तो आपके पास एक Account होना जरूरी है जिसका Use करके आप IRCTC पर Online Train Ticket Booking कर सकते है.

आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएँगे IRCTC User ID Kya Hai और IRCTC Par Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

IRCTC User ID Kya Hai

आईआरसीटीसी यूजर आईडी क्या है: यह भारतीय Railway की Official Website एवं App पर इस्तेमाल होने वाला एक Unique Account है. इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से घर बैठे Rail Tickets Book कर सकते हैं.

इस ID की मदद से आप भारतीय Railway द्वारा Provide किए गए ढेरों सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं. इसकी वजह से भारतीय Rail का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ गया. आज कल लोग बस कुछ Clicks में आसानी से Tickets बुक कर सकते हैं एवं किसी प्रकार की समस्या आने पर Tickets Cancel भी कर सकते हैं.

इस ID का इस्तेमाल कर आप आपके लिए Train में खाना भी Book कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रतिदिन चले वाली सभी रेल गाड़ियों की खबर भी रख सकते हैं.

IRCTC Account Kaise Banaye

आईआरसीटीसी खाता कैसे बनाए: IRCTC Account बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आपके पास एक Active Email ID एवं एक Active Phone Number होना जरुरी. इसके साथ ही आपके पास Smart Phone/ PC/ Laptop इत्यादि एवं Internet Connection होना भी अनिवार्य है.

IRCTC पर Account बनाने के लिए निचे दिए Steps को Follow करें:

  • सबसे पहले अपने System/ Smart Phone में कोई भी Browser खोल लें.
  • इसके बाद IRCTC की Official Website पर जाएँ. इसके लिए आप निचे दिए Button का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको Login बटन पर Click करना होता है.
  • यहाँ पर आपको Register का Option देखने को मिल जाता है.
  • अगर आप ऊपर दिए Button का इस्तेमाल कर रहे है तो आप Direct Register Page पर पहुँच जाते हैं.

तो चलिए अब हम इसकी प्रोसेस को जानते है की आप इस पर अकाउंट कैसे बना सकते है.

IRCTC User ID Kaise Banaye

IRCTC की ID बनाने के लिए निचे दिए Steps को ध्यान देकर Follow करे:

Total Time: 3 minutes

Visit The Official IRCTC Website

आपको सबसे पहले IRCTC की Official Site पर जाना होता है. इसके लिए आप ऊपर दिए Button का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Fill Registeration Form

– इसके बाद आपको यहाँ पर आपकी Basic जानकारी डालनी होती है. जैसे की: Username, Password, Security Question एवं उसका जवाब.
– ध्यान रखें यह Username हर किसी का Unique होता है, इसके साथ ही आप इसे कभी नहीं बदल सकते हैं.
– इसके बाद आपका Password आपको Alpha-Numeric रखना होता है. यह Password 8 अंक से कम का नहीं होना चाहिए.
– आपके Password में कम से कम एक Aplhabet, एक Number, एक Special Charecter होना अनिवार्य है.

Form भरते वक़्त इन बातों का विशेष ध्यान दें.

A) User ID Field में आपको अपने लिए एक Unique ID (Username) Create करना होता है.
आपकी ID में कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 10 Character होना जरूरी है. ID के लिए आप सिर्फ Letters (A-z), Numbers (0-9) और Underscore ( _ ) Use कर सकते हैं.
चुकीं User ID Unique होनी चाहिए, इसलिए User ID Type करने के बाद Check Availability पर Click करके Check कर लें की आपने जो User ID Type की है वो Available है या नही.
यदि User ID Available नही है तो आपके ये Message नजर आएगा User ID Already Exists, Please Choose a Different User Name.
यदि User ID Available है तो आपको ये Message नजर आएगा User Id Is Available, Please Go Ahead with The Registration Process यानी अब आप आगे Form Fill कर सकते हैं.

B) Password Field में आपको अपने लिए Password Create करना होता है. आपके Password में कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 अक्षर ही हो सकते हैं.
आपके Password में कम से कम एक-एक Small, Capital Letters (a-z) और एक Numbers (0-9) होना जरूरी है.
Example: Gyanians@9

C) Confirm Password Field में आपको Same Password Type करना है जो आपने password Field में Type किया है.

D) Security Question Field से आप कोई भी एक Question Select कर सकते हैं. इसका Answer आपको Security Answer वाले Field में Type करना होता है.
अगर कभी आप अपना Password भूल जाते हैं, तो इस Question और Answer के जरिये आप उसे आसानी से Recover कर सकते हैं.

E) Preferred Language Field से आप अपनी Language Select कर आगे का Form भर सकते हैं.

F) यहाँ पर आप अपना First Name, Middle Name और Last Name type कर सकते हैं.
यहाँ Middle Name Field (Optional) है. यानी आपका नाम 3 शब्दोँ का है तो ही इसे Fill करें नही तो सिर्फ First Name और Last Name Type कर दें.

G) इसके बाद आपको आपका Gender, Marital Status, Date of Birth और Occupation की Information डालनी होती है.
इसके बाद आप Aadhaar Card No और PAN Card No ये दोनों ही वैकल्पिक तरीके से इच्छा अनुसार दाल सकते हैं या खाली छोड़ सकते हैं.

H) इसके बाद आपको अपनी Email ID और Mobile Number Type करना होता है. ध्यान रखे आपके Mail अथवा Number की OTP Verification के बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं.

I) इसके बाद अपनी Nationality Select कर लें.

J) अब आपको अपना Address Type करना होता है.

K) इसके बाद आपको Captcha Letters Type करना होता है.

IRCTC SIGN UP NEW ACCOUNT
l) अब यहाँ पर IRCTC Subscription Checkbox दिया जाता है. अगर आप IRCTC से जुड़े पल पल की खबर से जागरूक होना चाहते हैं तो आप Yes को Select कर सकते हैं, अन्यथा No पर Click करें.

M) इसके बाद Submit Registration Form Link पर Click कर दें. इसके बाद आपके सामने 2 Confirmation Pop up आते हैं जिन्हें आपको OK करना होता है.
यह आपसे Form में भरी गई जानकारी सही है या नहीं का Confirmation लेते हैं.
i want to create an account in irctc

IRCTC SIGN UP NEW ACCOUNT 2
N) इसके बाद आपके सामने IRCTC में Account Create करने की Terms and Condition का Pop up आ जाता है. इसे भी आपको I Agree Terms and Condition Button पर Click कर आप आगे बढ़ सकते हैं.
IRCTC rules in hindi
O) Congratulations आपने Successfully Registered कर लिया है.
irctc account sucessfully created

Login to Get Services

अब आप IRCTC की website को दुबारा से Open कर आपकी ID एवं Password डालकर आसानी से Login कर सकते हैं.
IRCTC online ticket booking login form

Congratulations Your Account Create Successfully

Congratulations अब आपने Successfully अपने Account को Verify कर दिया है और अब आप IRCTC की Website पर जाकर Login कर सकते है और IRCTC का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.

IRCTC Ka Full Form

IRCTC का Full Form Indian Railway Catering and Tourism Corporation है.

आशा करते है की आपको ये IRCTC Account Kaise Banaye और IRCTC User ID Kaise Banaye post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
Post Reading Time Kaise Lagye - WordPress Tutorial in Hindi

Post Reading Time कैसे Add करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Doubtnut App Kya Hai और Doubtnut App Ke Bare Mein

Doubtnut App क्या है – के बारे में पूरी जानकारी | Doubtnut App Download

Apps
Imo App Kya Hai और Imo App Kaise Chalate Hai 

Imo App क्या है – Imo App कैसे चलाते है | Imo App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (22)
Pooja says:

मेरा कन्फर्मटिकट एप का युजरा आइडी बना है क्या मैं इस आइडी सेirctc rail conect app per ticket kat sakte hu ya mujhe iskeliye dusra I’d banana hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *