Voot App क्या है – Voot App कैसे Use करें | Serial कैसे देखें

आज हम जानेंगे की Voot App Kya Hai और Voot App Kaise Use Karen इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Table of Contents
Voot App Kya Hai
Voot App एक तरह का Online Video Streaming Application है जहाँ पर आप आपके मन पसंद Videos अथवा Tv Shows Free में देख सकते हैं वो भी Ad Free.
इस App में दुनिया भर के 70,000 से भी ज्यादा घंटे के कंटेंट उपलब्ध हैं. यह App भारत के जाने माने कई भाषाओँ में कंटेंट उपलब्ध रखता है. जैसे की: Hindi, Tamil, Kannada, Marathi, Bangla, Gujarati इत्यादि.
Voot App Ki Jankari
अगर आप Non-Stop Ad Free Streaming प्लेटफार्म ढूंड रहे हैं तो यह App आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया अथवा अब तक का सबसे बड़ा भारतीय Tv Shows दिखने वाला प्लेटफार्म है.
इस App में आप दुनिया भर के Popular Tv Shows, Web Series, News, Cartoons, Documentary देख सकते हैं, अथवा इतने सारे Content आप हाई Quality में Access कर सकते हैं.
यह एक भारतीय App है जिसे March 2016 में Launch किया गया था. इस App की सबसे ख़ास बात यह है की यह App Jio फ़ोन के लिए भी Free में उपलब्ध है, एवं आप इसके Content Website पर भी Direct Access कर सकते हैं.
Voot App Kaise Download Karen
आप Voot App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Voot App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Voot.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Voot, Bigg Boss, Colors Tv App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Voot App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Voot App Login Kaise Kare
Voot App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस App को Open करते ही आपसे Sign up करने को कहा जाता है. आप इस App में आपके Mobile नंबर अथवा आपके Email Id से OTP Verification करा कर Login कर सकते हैं.
Voot App Kaise Use Karen
यह App सभी तरह के एंड्राइड, IOS, Kai OS Devices के लिए Free में उपलब्ध है. इस App में आपको 4 सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- My Voot
- Downloads
- Browse
- Search
- Account
My Voot: इस Section ढेरों Trending, लेटेस्ट रिलीज़, Top Rated, New on Voot, Most Viewed इत्यादि Video Shows देखने को मिल जाता है.
Downloads: इस Section में आप यहाँ पर उपलब्ध Videos को Download कर सकते हैं अथवा बाद में या किसी लम्बे सफ़र में जाते वक़्त यहाँ से देख सकते हैं बिना Network Connection की चिंता किए.
Browse: इस Section में आप आपकी इच्छा अनुसार किसी भी तरह का Content चुन कर उन्हें देख सकते हैं. यहाँ पर आपको इस App में उपलब्ध Videos की कई सारी Category देखने को मिल जाती है: Premium, Sports, Shows, Movies, Channel, News.
Search: इस Section में आप आपकी इच्छा अनुसार कंटेंट सर्च कर सकते हैं, उन्हें Like अथवा शेयर कर सकते हैं. एवं समय ना होने पर Download कर के बाद में भी देख सकते हैं.
आप यहाँ पर उपलब्ध सर्च Bar में बोलकर भी आसानी से कंटेंट ढूंड साकते हैं.
Account: इस Section में आप इस App की भाषा बदल सकते हैं एवं इस App के प्रीमियम Content का लुफ्त उठाने के लिए सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है. यह Subscription बहुत ही छोटा अमाउंट है मात्र 299/year. आप यहाँ पर आपकी Profile Edit भी कर सकते है.
इन सभी के अतरिक्त अगर यह App आपके बच्चे भी इस्तेमाल करते हैं तो आप 18+ कंटेंट पर Restriction भी लगा सकते हैं.
Voot App Kaise Chalaya Jata Hai
Voot चलाना बहुत आसान है ऐसा ऐप को ओपन करें होम पेज पर जो भी आपको ट्रेंडिंग सीरियल या वेब सीरीज पसंद है आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं और देख सकते हैं.
अगर आप कोई नया कंटेंट आपकी इच्छा अनुसार देखना चाहते हैं तो आप यहां पर उपलब्ध सर्च बटन पर क्लिक करके वह कंटेंट सर्च कर सकते हैं और उसे देख सकते हैं.
आप इन ऑनलाइन कंटेंट को आपके दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं अथवा इन वीडियोस को सेव लेटर में सेव भी कर सकते हैं जिससे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इन वीडियोस का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.
Voot App Par Serial Kaise Dekhe
Voot App -FAQs
Voot App का subscription charge 299/year है.
नही, Voot App में किसी भी तरह की कोई Ads नही आते.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Voot App Kya Hai और Voot App Kaise Use Karen, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि हम और सीरियल्स की लिंक आपको यहीं पर दे तो आप वह भी मांग सकते हैं.
- Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download
- Kissht App क्या है – Kissht App कैसे Use करे | Kissht App Download
- Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले