Comment Notification Disable कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम सीखेंगे की कैसे Comment Notifications Disable Kaise Kare आप अपने Word Press Blog Posts के Comments Moderation Email Notifications Disable कर सकते हो. अगर आप भी Comments Moderation Email Notifications Disable करना चाहते हो तो इस Post को Last तक जरुर पढ़े. Word Press Tutorial in Hindi

Word Press में Commenting एक बेहतरीन Built-In Feature है जिसके जरिये Bloggers अपने Readers के साथ Discussion करते है और अपने Readers के साथ एक अच्छी Relationship Build करते है. इसलिए Gyanians पर Word Press Comments से Realted बहुत सी Posts की हैं जिन्हें आप नीचें दिए गये Links पर Click करके पढ़ सकते हो.

Word Press में ऐसे बहुत से Features होते है जो by Default Enable (on) होते है और उनमें से कुछ Features ऐसे होते है जिन्हें हम Use नही करना चाहते हैं इसलिए ऐसे Features को Disable (off) कर देना चाइये और ऐसा ही एक Feature है Comments Moderation Email Notifications का जिसे इस Post में हम Disable करना सीखेंगे.

Comment Notification Disable Kaise Kare

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की WordPress में ये built-in feature होता है की जब भी कोई readers आपकी blog की किसी भी posts पर comments करता है तो WordPress आपको एक email के लिए जरिये उस new comments के बारे में notify करता है.

ये email notification comments moderation के लिए होता है बैसे तो ये feature बहुत अच्छा है लेकिन जब आपकी posts पर बहुत ज्यादा comments आते है तो आपका email box इन comments moderation email notifications से भर (fill) जाता है जिसकी वजय आपको अपने email manage करने में भी problem होती है.

WordPress Tutorial in Hindi

इसके अलावा ये बार-बार के notification कभी-कभी बहुत irritating होते हैं इसलिए ज्यादातर blogger इन comments moderation email notifications को disable कर देते हैं. आइये सीखते है की कैसे आप email notifications disable कर सकते हो?

Comments moderation email notifications disable करने के लिए सबसे पहले आप अपने WordPress dashboard में settings >> discussion में जाइये और वहां आपको Email me whenever feature मिलेगा जिसमे 2 options होंगे.

email me whenever

दोनों options पर by default checked होते है और WordPress comment email notifications disable (turn off) करने के लिए आपको इन दोनों options को uncheck करना होगा और फिर scroll down करके save changes button पर click करके settings को save करना होगा.

अब जब भी कोई users आपके WordPress blog पर comments करेगा तो आपको उस new comments का comments moderation email notification आपकी email पर recieve नही होगा और जब भी आप ये emails recieve करना चाहते हो तो दुबारा से दोनों options को checked कर देना.

आशा करता हूँ की आपको ये Comment Notifications Disable Kaise Kare का WordPress Tutorial in Hindi post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (14)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *