WordPress Logout From All Device कैसे करें, Remotely Logout,2024
क्या आप भी आपका Admin Login कई जगह करके भूल जाते हैं? क्या आप भी आपके WordPress को Logout From All Device करना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम इस Article में जानेंगे WordPress Log Out From All Device Kaise Kare और WordPress Remotely Log Out Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…..
WordPress Ko Remotely Logout Kaise Karte Hai
Remote Log out Feature को Word Press Version 4.1 में Introduced किया गया था और इस Feature की Help से आप सिर्फ एक Click करके उन सभी Other Devices से Remotely Logout कर सकते हो जिनमे पहले कभी आपने Login किया था.
आइये अब हम देखते है की कैसे आप All Other Devices से Word Press Remotely Logout कर सकते हो. सबसे पहले आप अपने WordPress Dashboard में Login कर लें.
Login करने के बाद आप Users >> Your Profile में जाकर अपने Page को Account Management section तक Scroll Down करिए और फिर Last में सिर्फ Log out Everywhere Else Button पर Click करें.
Button पर Click करते ही आपके All Other Devices पर Word Press Active Session Remotely Logout हो जाते हैं. इसके साथ ही Log Out Everywhere Button Disable हो जाता है. इसके अलावा आपको अपने Blog को Remotely Logout करने के बाद अपना Password जरुर Change करना चाहिए.
- Read: WordPress Uncategorized Category Ko Rename Ya Delete Kaise Kare?
- Gravatar क्या है, Gravatar पर Account कैसे बनाएं
- Read: WordPress Posts and Pages Par Comments Disable Kaise Karte Hai?
आशा करते हैं आपको WordPress Logout From All Device Kaise Kare और Remotely Logout Karne Ka Aasan Tarika पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (12)
Itni Useful post share karne ke liye dhanywad
my pleasure brother …~
बहुत ही उम्दा …. nice article …. ऐसे ही लिखते रहिये और लोगों का मार्गदर्शन करते रहिये। 🙂 🙂
thanks brother .. keep visiting ~
Nice sir
thanks brother .. keep visiting ~
Very helpful articles thanks
very glad to hear from you~
Bahut hi helpfull jankaari di aapne sir thanks for this post .
It’s pleasure for me .. keep visiting ~
अच्छी जानकारी है । आपने पोस्ट में बहुत ही क्लियर तरीके से बताया जो मुझे काफी अच्छा लगा । किन्तु मैं आपके वेबसाइट पर एक बात नोटिस कर रहा हूँ कि आपका लगभग हर पोस्ट 1000 वर्ड से छोटा है मुझे लगता है की आप अपने पोस्ट को थोड़ा सा और लंबा मेरा मतलब कम से कम 1000 वर्ड का करे । ( अनुरोध है आर्डर नही ???????? )
First thanks for your compliment and suggestion and second ye ki main post likhte wqt words nhi dekhta muje lagta hai ki information puri ho gyi to post khatam.. baise is blog ki 50% posts 1000 words se jyada ki hain ~