Windows Localhost में WordPress को Install कैसे करे Tuttorial Hindi

WordPress Ko Install Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

आज हम सीखेंगे Windows Localhost Me WordPress Ko Install Kaise Kare अगर web development के नजरिये से देखा जाए तो WordPress को local computer पर install करके website, blog, theme या plugin develop करना एक अच्छा तरीका है WordPress Tutorial in Hindi

क्योंकि ये learning और testing के लिए सही तरीका है इसके जरिये हम अपने project को आसानी से modify और test कर सकते है यहाँ तक की तब भी जब हमारे पास internet connection ना हो.

Windows Localhost में WordPress को Install कैसे करे Tuttorial Hindi

WordPress Ko Install Kaise Kare

WordPress को local computer में install करने के कुछ और भी फायेदे है जैसे की ये आपके project के development process को fast करता है और उसमे आये error को पहले ही fix कर सकते हो जिससे जब ये project online हो तो audience को कोई problem नही आये.

अगर WordPress को अपने computer पर use करना चाहते हो तो आपके computer पर WordPress के अनुकूल working environment (Server, PHP, MySQL) होना जरूरी है और ये environment हमे provide करता है WampServer.

इसलिए आपको अपने computer में wampserver install करना होगा. अगर आप जानना चाहते हो की की WampServer क्या है और WampServer को किस तरह अपने computer में install करते है तो नीचे  दिए गये link पर click करके मेरी WampServer की post पढ़ सकते हैं.

WordPress Ke Liye Database Kaise Create Kare

मुझे उम्मीद है आपने आपने ऊपर दी गयी link बाली post पढ़ कर wampserver को successfully install करके run भी कर लिया होगा. अब बारी है wordpress के लिए database create करने की तो जैसा आप wampserver बाली post को पढ़ कर जान ही गये हो की wampserver के साथ के web based application आती है phpMyAdmin जिसकी help से हम आसानी से database manage कर सकते है इसलिए  database create करने के लिए सबसे पहले phpMyAdmn को open करिये.

phpMyAdmin को आप 2 तरह से open कर सकते है. पहला तरीका ये है की नीचे आपके taskbar के right side wampserver का green icon आ रहा होगा उस पर left click कीजिये और फिर phpMyAdmin पर click कीजिये.

wodpress install kaise karte hai

दूसरा तरीका ये है की अपने browser को open करके उसके address bar में type करें localhost/phpmyadmin/ उसके बाद enter key press करें.

अब जब आपने ऊपर दिए दोनों तरीको में से किसी एक का use करके phpMyAdmin open कर लिया है तो अब आपके सामने ये webpage खुल कर सामने आएगा उसके बाद database tab पर click करिये और wordpress project के लिए एक database create करिये.

Database create करने के लिए एक database name choose करके यहाँ type करिये और create button पर click करिये और आपका database बन जायेगा जैसे यहाँ मैंने अपने database का name myproject रखा है.

phpmyadmin database
WordPress Ko Download Kaise Kare

1) सबसे पहले आप इस इस link WordPress पर click करके WordPress download कर लीजिये.

2) जब वो download हो जाए तो उसे wampserver के www folder में copy करके extract (unzip) कर लीजिये.

wordpress installation - gyanians

 3) Extract हो जाने के बाद आप WordPress folder को कोई भी name (rename) दे दीजिये जैसे मैंने यहाँ myweb दिया है. ये नाम आपके localhost पर URL का काम करेगा.

wodpress use kaise karte hai

Localhost Computer Par WordPress Ko Kaise Install Kare

1) अपना browser open करिये और address bar में type करिए localhost/myweb/ और enter key press करिये. (आपको myweb की जगह वो name देना है जो आपने अपने WordPress को rename के time दिया था)

2) अब अपनी language select करके continue पर click करिये उसके बाद let’s go पर click करिये.

wodrpess installation step by step 1

3) अब इस screen पर आपको अपने database की information fill करनी हैं जैसे सबसे पहले database name जो हमने ऊपर database create किया था myproject के name से उसके बाद username field में root type करिये उसके बाद password field को blank (खाली) छोड़ दीजिये उसके बाद database host field में localhost और last field में जैसा है बैसे ही रहने दीजिये और submit button पर click करिये.

wodrpess installation step by step 2

4) अब आपको एक screen नजर आएगी जिसपर लिखा होगा की WordPress database से successfully connected हो गया. अब आप Run the install button पर click करिये.

5) अब आपको WordPress installation form नजर आएगा जहाँ आपको अपनी website का title, admin username, password और email id type करके Install WordPress button पर click करना है.

WordPress Tutorial in Hindi
wodrpess installation step by step 3

6) Congratulations, आपने successfully WordPress windows computer में install कर दिया है अब आप login button पर click करके username और password डाल कर admin dashboard में login कर सकते है.

wodrpess installation step by step 4
wodrpess installation step by step 5

आशा करते है की आपको ये Windows Localhost Me WordPress Ko Install Kaise Kare का WordPress Tutorial in Hindi post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
Imo App Kya Hai और Imo App Kaise Chalate Hai 

Imo App क्या है – Imo App कैसे चलाते है | Imo App Download

Apps
SEO क्या है - Search Engine Optimization Kya Hai | On/Off Page SEO Hindi

SEO क्या है – On Page | Off Page| SEO Executive क्या होता है

SEO
Dailyhunt Kya Hai और Dailyhunt Kaise Use Karen

Dailyhunt क्या है – कैसे Use करें | पैसे कैसे कमाए | Dailyhunt App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.