IMO क्या है, IMO कैसे चलाते हैं, इस्तेमाल करने के फायदे, APK,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी High Quality Video Calling सुविधा से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे IMO क्या है की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको IMO App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: IMO से क्या होता है, IMO कैसे Download करें, IMO किस देश का App है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article IMO Kya Hai और IMO Kaise Chalate Hai के बारे में पढ़ने से……

IMO Kya Hai

Imo App एक बहुत ही शानदार Video Calling ऐप है जिसका इस्तेमाल कर हम फ्री में दुनिया के किसी भी कोने में कहीं भी वीडियो कॉलिंग की सुविधा उठा सकते हैं. यह बहुत Lite एप्लीकेशन है जिससे हम वीडियो कॉलिंग के साथ साथ कॉलिंग, इंस्टेंट मैसेज, ग्रुप मैसेज इत्यादि जैसी सुविधाओं का लुफ्त भी उठा सकते हैं.

आप इस Application की मदद से आपके दोस्तों को Images, Videos, Text, PDF, GIF इत्यादि भी भेज सकते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ पर उपलब्ध अन्य Channels से जुड़कर Pirated Apps, Movies इत्यादि भी डाउनलोड कर सकते हैं. आप यहाँ पर उपलब्ध और भी कई साड़ी Communities के साथ जुड़कर अपने विचार Share कर सकते हैं.

IMO App Se Kya Hota Hai

यह ऐप खासतौर से कम इंटरनेट Data का इस्तेमाल करके High Quality Video/ Voice Calling की सुविधा के लिए बनाया गया है. इस ऐप में कम से कम 20 लोग एक साथ जुड़कर Video Calling कर सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल कर हम अपने ऑफिस Colleagues, दोस्तों अथवा घर रिश्तेदारों से एक साथ ऑनलाइन Live जुड़ सकते हैं.

इस ऐप में वीडियो कॉलिंग एवं वॉइस कॉलिंग के साथ साथ चैट करने के Features भी उपलब्ध हैं जो कि काफी इंटरएक्टिव स्टीकर एवं इमोजीस से भरा हुआ है. आप बहुत कम सिगनल Strength में भी इंस्टेंट मैसेजिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

IMO App Kaise Chalate Hai

Imo App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, यह ऐप हर तरह के स्मार्टफोन डिवाइस के लिए फ्री में उपलब्ध है. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है साथ ही आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना भी बहुत जरूरी है.

इस ऐप को ओपन करते हैं आपसे कुछ कॉलिंग अथवा कैमरा के परमिशन मांगे जाते हैं जिसे आपको Allow करना होता है, इसके बिना आप इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

इसके बाद आपको आपको मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कराना होता है जिसमें आपको एक कॉल आता है और उस नंबर के आखिरी 4 डिजिट आपको ऐसा ऐप में डालने होते हैं. इसके बाद यह वह बना जाता है ऐसा ऐप कैंटरे बहुत आसान है इसमें आपको ढेरों सेक्शन देखने मिल जाते हैं:

  • Profile
  • Message
  • Voice Chat
  • Contacts
  • Add

Profile: इस सेक्शन में आपको इस ऐप में उपलब्ध हर तरह के सेटिंग्स एवं अकाउंट Switch जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं. आप यहां पर उपलब्ध Imo wallet के लिए डायमंड भी खरीद सकते हैं.

आप दूसरे Imo यूज़र से आपका QR स्कैन करा कर भी जुड़ सकते हैं. आप यहां पर उपलब्ध I Bubble Feature का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Message: इस सेक्शन में आप आपके दोस्तों को इंस्टेंट मैसेज भेज सकते हैं, और आपके दोस्तों से बातें कर सकते हैं. आप यहां पर आपकी स्टोरी  लगा सकते हैं एवं आपके दोस्तों को इनवाइट लिंक भी भेज सकते हैं.

Voice Chat: यहां पर उपलब्ध कई सारे वॉइस चैट रूम उपलब्ध जिनसे जुड़कर आप नए दोस्त बना सकते हैं उनसे वॉइस नोट भेज कर बात कर सकते हैं साथ ही उस कन्वर्सेशन का हिस्सा बन सकते हैं.

आप यहां पर एक तरह की वीडियो कई लोगों के साथ शेयर कर उनके साथ देख सकते हैं साथ ही उसका Live लुफ्त घर बैठे उठा सकते हैं.

Contacts: इस सेक्शन में आपको वह सभी कांटेक्ट दिखाई देते हैं जो पहले से Imo पर जुड़े हुए हैं. आप यहां पर उन कॉन्टैक्ट्स वैसे अगर किसी से बात किया है तो उनकी कॉलेज टीवी देख सकते हैं. आप यहां पर एक नया चैनल एवं नया ग्रुप चैट रूम भी बना सकते हैं.

Add: यह एक शॉर्टकट बटन है जिसका इस्तेमाल कर आप यहां पर आपके दोस्तों को जोड़ सकते हैं साथ ही आप आपका QR स्कैन करा कर उनसे आसानी से जुड़ सकते हैं.

IMO Download Kaise Karen

आप Imo App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

इसके अलावा आप निचे दिए स्टेप्स को Follow करके Imo App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Imo.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में IMO Video Calls and Chat App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है और कुछ ही देर में Imo App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाएगा.
App Name:IMO Video Calls and Chat HD
App Size:15 MB
Developer:Baby Penguin
Release Date:27-Aug-2018
IMO App Kis Desh Ka Hai

Imo App, Pagebites कंपनी द्वारा लांच की गई है और यह कंपनी California की कंपनी है. 

आशा करते हैं आपको IMO Kya Hai और IMO Kaise Chalate Hai, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *