WordPress में Backup कैसे लें, MySQL में Backup कैसे लें

WordPress Me Backup Kaise Le और MySQL Me Backup Kaise Le

आज हम बात करेंगे WordPress Me Backup Kaise Le और MySQL Me Backup Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी. इसके साथ ही सीखेंगे कि कैसे आप cPanel की Help से अपने Blog की Files और Database का Backup ले सकते हैं.

अपने Blog का समय-समय पर Backup लेन सबसे ज्यादा Important काम होता है, क्योंकि पता नही कब और कैसे आप अपने Blog के Data (Files, Settings, Database, Themes, Plugins) से खोदें ये कोई नहीं जनता.

  • कोई Hacker आपके Blog को Hack करके आपका पूरा Data Delete या Infect कर दे.
  • आप अपने Blog की किसी Files में कोई Changes कर रहें हो कुछ गलत Changes हो जाए या आपसे कोई File गलती से Delete हो जाए.
  • आप अपने Blog को एक Hosting से दूसरी Hosting पर Transfer करना चाहते हैं.

WordPress Me Backup Kaise Le

किसी भी WordPress Blog के 2 Parts होते है Files और Database. Word Press Files में आपकी Wp Core Files, Themes, Plugins, Images और कुछ Other Files होती है. WordPress Database में आपकी Posts, Comments, Users Settings होती हैं.

किसी भी WordPress Blog के Full Backup के लिए आपको इन दोनों यानी Files and Database दोनों का Backup लेना होता है और WordPress Backup लेने का ये काम आप Plugin की Help से, C Panel के Backup Wizard की Help से या Manually Methods से कर सकते हैं.

WordPress Blog के Files and Database का Manually Backup लेने के लिए मुझे सबसे Best Method लगता है Manually Backup Method और ज्यादातर Seniors Bloggers भी Manually Method से Backup लेना Suggest करते हैं.

WordPress Blog के Files and Database का Manually Backup लेना बहुत ही आसान होता है और फिर उस Backup को Restore करना भी बहुत आसान होता है. WordPress Blog के Files and Database के Manually Backup को Restore कैसे करते है ये हम अपनी Next Post में सीखेंगे.

WordPress Me Manual Backup Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले आप अपनी Hosting के cPanel में Login करें, फिर File Manager पर Click करें.

open file manager

Step 2: अब आप public_html Folder के अंदर जाकर Select All Checkbox Select करें. फिर Compress Option पर Click करें. अब आपके सामने Compress का Pop-Up आएगा. अब Compress Files पर Click करें.

compress and download all wordpress files

Step 3: अब आपको public_html में एक .zip File आएगी जिसे Select करके Download पर Click करें. File को Download में कुछ Time लगेगा Depend करता है की आपके Blog पर Data कितना है.

download wordpress compressed file

MySQL Database Ka Backup Kaise Le

1: अब आपको अपने WordPress Blog के Database का Backup लेना है. इसके लिए आपको cPanel में phpMyAdmin Option पर Click करें.

phpmyadmin

2: अब आपको phpMyAdmin में अपना Database Select करके Export tab पर click करें. फिर Go Button पर click करें. कुछ ही देर में आपके Database का Backup भी Download हो जाता है.

Export wordpress database using phpmyadmin

Final Words: इस तरह समय-समय पर आपको WordPress के Files एवं Database का Manual Backup लेते रहना चाहिए, पुराने Backup को Delete करके New Backup को Store रखें और समय पड़ने पर उसका Use करना चाहिए.

Backup Ka Matlab Kya Hai

Backup का मतलब ऐसी File बनाना होता है जिसे दुबारा से इस्तमाल किया जा सके. जैसे की WordPress पर बनी वेबसाइट का एक Backup बना लिया जाये तो अगर किसी कारण से वेबसाइट में कुछ खराबी आती है तो उसे उस Backup की मदद से ठीक किया जा सकते है.

आशा करते हैं आपको WordPress Me Backup Kaise Le और MySQL Me Backup Kaise Le पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Website Ping Kya Hai और Ping Kaise Kare

Website Ping क्या है, Ping कैसे करें, Fast Indexing कैसे करें

SEO
YouTube Studio Kya Hai और YT Studio Settings Kaise Kare

YouTube Studio क्या है, YT स्टूडियो की Setting कैसे करें

YouTube
Title Me Dynamic Current Year Add Kaise Kare और WordPress Current Year Shortcode Kaise Banaye

WordPress Current Year Shortcode कैसे बनाए, Year Add करें

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (26)
Afzal ahmed says:

thnx bhai meri blog post bhut acchi rank kr rahi h but meri hosting free h or mujhe dr bhi raha tha h but ab me hr week backup letha rahun ga

me aaya tha aap ki ek post dhundne theme finder chorm extension but ye post padh li ab ab baad me

hosting trnsfr wali padhunga…..bht hi acchi blog h aap ki…….

pyaga says:

sir isko ab restore kaise kare new hosting me

brother mujhe aaj bhi aapke new post ka intezar hai jisme aap plugin ki madad se wordpress blog ka backup lena bataye….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *