Anydesk क्या है, Anydesk कैसे Use, Connect करे, Download

Anydesk क्या है, Anydesk कैसे Use, Connect करे, Download

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की Anydesk Kya Hai और Anydesk Kaise Use Kaise के बारे में पूरी जानकारी.

इसके साथ ही आपको Anydesk से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Anydesk कैसे Connect करते हैं, Anydesk कैसे डाउनलोड करें, Anydesk कैसे Install करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Anydesk क्या है पढ़ने से…….

Anydesk Kya Hai

Anydesk एक ऐसा Software है जिसकी मदद से हम अपने Computer से किसी दूसरे व्यक्ति का Computer चला सकते हैं. जी हाँ आपने सही जाना आप इसकी मदद से किसी का भी System आसानी से Access कर सकते हैं. इसके लिए आपको उस System के पास Physical रूप से उपलब्ध होने की भी जरुरत नहीं है.

आप इस Software की मदद से कोई भी Application अथवा Software, किसी दूसरे के System में बिना किसी समस्या के चला सकते हैं. Anydesk का इस्तेमाल कर आप दुनिया के किसी भी कोने में उपलब्ध Smartphone/ Laptop/ PC को Remote Connection के माध्यम से Control कर सकते हैं.

इस Software का इस्तेमाल कई सारे बड़े Organisations में Customer Support Team द्वारा किया जाता है. इसकी मदद से वो बड़ी आसानी से किसी भी Customer के System को Access कर सकते हैं और उसमें आने वाली समस्या को ठीक कर सकते है.

Anydesk Download Kaise Kare

Anydesk Download करने के लिए निचे दिए Steps को Follow करें:

  • सबसे पहले अपने Laptop/ PC/ Smartphone में कोई भी Browser खोल लें.
  • इसके वहां पर Anydesk Type करके Search करें.
  • इसके बाद Top पर दिख रही Anydesk की Website पर Click करें.
  • Website पर आपको Direct Download Button देखने को मिल जाता है.
  • इसपर Click करते ही Anydesk Application आपके System में Download हो जाता है.

Anydesk Install Kaise Kare

Anydesk को Install करने के लिए आपको निचे दिए Steps को फॉलो करा होगा:

Total Time: 2 minutes

Step1:

सबसे पहले Download की गई File की Location पर जाएँ.

Step2:

उसपर Double Left Click कर उस File को Open करें.

Step3:

इसके बाद उस Application को Install की Permission के लिए Allow करें.

Step4:

इसके बाद Next Button पर Click करें.

Final Step:

Installation Process पूरा होते ही Finish Button पर Click करें.

Note: अगर आप Anydesk आपके Smartphone में Install कर रहें हैं तो आप इसके लिए Play Store से Direct Download कर सकते हैं. इसके बाद आपका Installation Process Automatically पूरा हो जाता है.

Anydesk Kaise Use Kare

Anydesk का Use करने के लिए आपको निचे दिए Steps को Follow करना होगा:

  • सबसे पहले आपको 2 सिस्टम की आवश्यकता होगी.
  • इसके बाद आपको दोनों सिस्टम में Anydesk Install कर उसे खोलना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक डेशबोर्ड खुल जाता है.
  • आप जिस System को Control करना चाहते हैं, आपको उसकी Remote ID, दूसरे System में डालनी होती है.
  • उदाहरण: अगर आप System B को Control करना चाहते हैं तो आपको System A में B की ID लिखनी होती है.
  • इसके बाद आपको System A में Connect/ Enter Button पर Click करना होता है.
  • इसके बाद System B में Allow System A For Connection की Permission मांगी जाती है.
  • इसे Allow करते ही आप System A से System B को आसानी से Control कर सकते हैं.
Anydesk Se Kya Hota Hai

Anydesk के माध्यम से आप किसी भी Remotely Located Device को बिना छुए, दुनिया के किसी भी कोने से Control कर सकते हैं.

इस Application में आपको आपके System पर, उस System को इस्तेमाल करने के लिए उसकी Live Screen Share की जाती है. इसके साथ ही आप उस Other Device को आपके Mouse अथवा Keyboard की मदद से Control कर सकते हैं.

Any Desk Meaning in Hindi

Any Desk का Meaning Hindi में अन्य डेस्कटॉप होता है.

Anydesk Kya Hota Hai

Anydesk एक Remote Control Software होता है. जिसका उपयोग एक Device से दूसरी Device को Online Access करने के लिए किया जाता है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Anydesk Kya Hai और Anydesk Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
IRCTC Account Kaise Banaye - IRCTC User ID Kaise Banaye

IRCTC पर Account कैसे बनाए, User ID कैसे बनाए, Registration

How to Guide
Facebook Author Meta Tag Add Kaise Kare - WordPress Tutorial In Hindi

Facebook Author Meta Tag Add कैसे करे-WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Udaan App Kya Hai और Udaan App Login Kaise Kare | Udaan App Download

Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *