Zili App क्या है, Zili App से पैसे कैसे कमाए, Videos बनाएं,2024
क्या आप भी Popular होना चाहते हैं? क्या आप भी आपके आस पास एक Fan Base Following बनना चाहते हैं, पर आपको नहीं पता शुरुआत कहाँ से करनी है. तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Zili App Kya Hai और Zili App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Zili App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Zili App Download कैसे करें, Zili App पर Video कैसे बनाए, Zili App इस्तेमाल कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Zili App क्या है पढ़ने से……..
Zili App Kya Hai
Zili App एक तरह का Online Short Video बनाने एवं Post करने वाला Platform है. इस App की खास बात यह है की Creaters यहाँ पर कई सारी Category के हिसाब से Videos पोस्ट कर सकते हैं. इसी के साथ Users अपने Mood के अनुसार Different Category की Videos देख सकते हैं अथवा पसंद आने पर उन्हें Like, Comment एवं Share कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इन Videos को Save भी कर सकते हैं, बिना डाउनलोड किए अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक इत्यादि जैसे अन्य Platform पर भेज सकते हैं. आप अगर चाहते तो इनका Background Music इस्तेमाल कर आपका एक नया Video बना सकते हैं.
यह एक भारतीय ऐप है जोकि एंड्राइड अथवा IOS Devices के लिए फ्री में उपलब्ध है. इस ऐप का इस्तेमाल अब तक 10 लाख से भी ज्यादा Users जुड़ चुके हैं.
Zili App Se Paise Kaise Kamaye
1. | Affiliate Marketing करके |
2. | Sponsorship लेकर |
3. | Promotion करके |
4. | Zili Hotstar बनकर |
5. | लोकप्रिय बनकर |
1. Affiliate Marketing करके
आप Zili App पर Account बनाने के बाद किसी कंपनी के Products या Services की Affiliate Link शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. आपकी ऑडियंस उस Link से जितना ज़्यादा Product को खरीदती है, आपको उसके बदले में कंपनी की तरफ से Commision Share किया जाता है.
2. Sponsorship लेकर
Zili App पर आप Sponsorship के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं. आप Zili App पर बड़ी कंपनियों के Products/ Services का प्रमोशन करके Creators से मोटी रकम कमा सकते हैं, अगर Zili App पर आपके बहुत ही अधिक Followers हैं तो आपको Sponsorship मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं.
3. Promotion करके
आप Zili App पर छोटे Creators को Promote करके भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आप उन्हें भी अपनी Short Videos का हिस्सा बना सकते हैं या अपने फॉलोवर्स को उनके बारे में आपकी Live में बता सकते हैं,
4. Zili Hotstar बनकर
Zili App पर जब आपके Shorts लगातार दो हफ्तों तक लीडरबोर्ड पर बने रखते हैं, तो आप Zili App के Hotstar बन जाते हैं. Zili App के हॉटस्टार बनने पर जब तक आप लीडरबोर्ड पर बने रहते हैं, तब तक आपको कंपनी की तरफ से पैसे, Products, गिफ्ट्स इत्यादि दिए जाते हैं.
5. लोकप्रिय बनकर
आप Zili App पर Short Videos Publish करके लोकप्रिय हो सकते हैं और ज़िली के साथ साथ अलग अलग Platforms पर Videos Share करके पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि: Youtube, Memechat इत्यादि.
- Soloop App क्या है, Soloop App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Voot App क्या है, वूट ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Login, APK
Zili Par Account Kaise Banaye
Zili App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपके एंड्राइड डिवाइस का एंड्राइड वर्जन 4.4 से ऊपर का होना जरूरी है, साथ ही आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है.
Zili App Open करते ही आपको यहाँ पर कुछ Privacy Permission को Allow करना होता है. इसके बाद आप इस ऐप के होम स्क्रीन पर आ जाते हैं. इस App को चलाने के लिए आपको Login करना जरुरी नहीं है. अगर आप यहाँ पर आपके Videos भी बनाना चाहते हैं तब आपको यहाँ पर आपका Account बनाना जरुरी है.
Zili App Use Kaise Kare
यहां पर आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Winners
- Following
- Popular
- Home
- Discover
- Add
- Notifications
- Profile
Home: इस सेक्शन में आपको इस App में उपलब्ध ढेरों Videos, शोर्ट Videos, Memes, Trending Music इत्यादि दिखाई जाती है.
आपको यहाँ पर दो तरह के कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. पहला जो Content इस App पर काफी पोपुलर हैं, दूसरे उस Creators के कंटेंट जिन्हें आपने Follow कर रखा है. अगर वह Creator कोई नया Content पब्लिश करता है तो आपको उनके Latest Updates देखने को मिल जाते हैं.
Winners: इस सेक्शन में उन Users की लिस्ट आपको दिखाई जाती है जिन्होंने अब तक इस ऐप का इस्तेमाल करके सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं. इस लिस्ट में Top 100 Participants के नाम दिखाए जाते हैं.
Following: इस सेक्शन में आपको वह कंटेंट दिखाया जाता है जिन्हें आपने फॉलो कर रखा और उन्होंने किसी तरह के और कंटेंट शेयर किया.
Popular: इस सेक्शन में आपको इस ऐप पर उपलब्ध सभी तरह के Trending कंटेंट देखने को मिल जाता है. यह एक तरह से Main सेक्शन है जो ऐप Open होते से आपको देखने को मिल जाता है.
Discover: इस सेक्शन में आपको इस ऐप पर उपलब्ध Trending Hashtags के बारे में जानकारी देखने को मिल जाती है अथवा उन Hashtags से जुड़े हजारों पोस्ट देखने को मिल जाते हैं.
Add: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप जीली एप में खुद के कंटेंट बना सकते हैं अथवा उन्हें पब्लिश कर पैसे कमा सकते हैं साथी आप यह कंटेंट आपके दोस्तों को भेज कर ज्यादा से ज्यादा लाइक पा सकते हैं अब पसंद आने पर कमेंट अथवा आगे भी शेयर कर सकते हैं .
Notifications: इस सेक्शन में आपके कितने फॉलोवर्स बढ़े/ घटे हैं, आपके कंटेंट पर किसने क्या कमेंट किया इत्यादि जैसी जानकारी आपको देखने को मिल जाती है. आप उन पोस्ट पर यही से Direct React कर सकते हैं अथवा रिप्लाई कमेंट भी कर सकते हैं.
Profile: इस सेक्शन में आप आपका दिल या अकाउंट हैंडल कर सकते हैं अथवा अगर उसमें किसी तरह का एडिट करना चाहिए तो वह भी कर सकते हैं.
यहां पर आपको इस ऐप से जुड़े सेटिंग्स भी देखने को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल कर आप आपके इंस्टाग्राम अथवा फेसबुक अकाउंट को भी ऐड कर सकते हैं जिसकी मदद से आपके द्वारा बनाए गए पोस्ट आपके हर अकाउंट पर एक साथ शेयर किए जा सकते हैं.
आप यहां पर इस ऐप का भाषा भी बदल सकते हैं अथवा अगर आप इस App में दिखाई जाने वाली वीडियो को Automatically नहीं देखना चाहते हैं तो Auto Play को Off कर सकते हैं.
Zili Par Video Kaise Banaye
Zili App पर Video बनाने के लिए आपको सबसे पहले यहाँ पर Account बनाना होता है. इसके बाद आपको एक ऐसा Background Music Select करना होता है जोकि काफी प्रचलित है. इसके बाद उससे जुड़े Content को Create करना होता है.
आप इस Video को इस App में उपलब्ध Record Button पर Click करके Record कर सकते हैं. आप यहाँ पर उपलब्ध ढेरों Stickers अथवा Filters का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी Video में जितने ज़्यादा अच्छे Expressions होंगे उसके Viral होने के Chances उतने ही ज़्यादा होते हैं.
इसके बाद आपको इस वीडियो का एक अच्छा सा Description अथवा इससे जुड़े Hashtags जोड़ने होते है. इसके बाद आप इस Video में और भी बड़े Creators को Tag कर सकते हैं. इससे आपकी Video और भी जल्दी Viral होती है. इसके बाद आप यह Video Publish कर सकते हैं.
Zili App Download Kaise Karen
आप Zili App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.
इसके अलावा आप निचे दिए Steps को Follow करके Zili App डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- इसके बाद Search Bar पर Click करें और Zili लिखकर Search करें.
- इसके बाद आपके सामने Zili Short Video App for India App टॉप सर्च में आने लग जाता है.
- इसके बाद Install बटन पर Click करते ही आपका Download Start हो जाता है.
- इसके बाद कुछ ही देर में Zili App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
- Helo App क्या है, हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download
- JIO Phone से पैसे कैसे कमाए, जियो फोन से कमाने के 5 आसान तरीके
- JioTV क्या है, JioTV कैसे चलाए, Search Channel, App Download
App Name: | Zili Short Video App for India |
App Size: | 45 MB |
Developer: | Zili |
Release Date: | 26-Nov-2018 |
- ZEE5 क्या है, ZEE5 App इस्तेमाल कैसे करें, Recharge, Download
- CAPTCHA से पैसे कैसे कमाए, कैप्चा से कमाने के 5 Best Sites
- Koo App क्या है, कू ऐप से पैसे कैसे कमाए, 8 जबरदस्त तरीके
जीली एप कौन से देश का है
जीली एक भारतीय App है जिस पर लाखों भारतीय शॉर्ट अथवा कॉमेडी वीडियोस उपलब्ध है.
आशा करते हैं आपको Zili App Kya Hai और Zili App Se Paise Kaise Kamaye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)