Zili App क्या है – Zili App से पैसे कैसे कमाए | Zili App Download

Zili App Kya Hai और Zili App Se Paise Kaise Kamaye

आज हम जानेंगे की Zili App Kya Hai और Zili App Se Paise Kaise Kamaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Zili App Kya Hai

जीली एप एक बहुत ही शानदार app है पर जिस पर शॉर्ट वीडियोस के साथ साथ ढेरों और भी fun करने को मिल जाते हैं. यह app बाकी अन्य शार्ट वीडियो ऐप से अलग है क्योंकि यहां पर हम कंटेंट अपने मूड के हिसाब से देख सकते हैं अथवा पसंद आने पर उन्हें लाइक कमेंट एवं शेयर कर सकते हैं.

यहां पर दिखाए जाने वाले हर तरह के कंटेंट को हम save भी कर सकते हैं एवं बिना किसी डाउनलोड की चिंता किए अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप अथवा फेसबुक पर भी बड़ी आसानी से भेज सकते हैं.

यह भारतीय ऐप है जोकि एंड्राइड अथवा IOS devices के लिए फ्री में उपलब्ध है इस ऐप से अब तक 10,00,000 से भी ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं.

Zili App Kaise Download Kare

आप Zili App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Zili App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Zili App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Zili.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Zili Short Video App for India App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Zili App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Zili App Kaise Use Kare

Zili App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपके एंड्राइड डिवाइस का एंड्राइड वर्जन 4.4 से ऊपर का होना जरूरी है, साथ ही आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है.

Zili App ओपन करते ही इस ऐप के कुछ Privacy Permission जिन्हें Allow करते ही आप इस ऐप के होम स्क्रीन पर आ जाते हैं

Zili App Se Paise Kaise Kamaye

यहां पर आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Winners
  • Following
  • Popular
  • Home
  • Discover
  • Add
  • Notifications
  • Profile

Home: इस सेक्शन में आपको इस App में उपलब्ध ढेरों Videos, शोर्ट Videos, Memes, Trending Music इत्यादि दिखाई जाती है.

आपको यहाँ पर दो तरह के कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. एक जो की इस App पर काफी पोपुलर हैं. दुसरे वो कंटेंट जिन्हें आपने Follow कर रखा है. अगर वो किसी तरह के कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आपको उनके कंटेंट लेटेस्ट में देखने को मिल जाते हैं.

Winners: इस सेक्शन में उन Users की लिस्ट आपको दिखाई जाती है जिन्होंने अब तक इस ऐप का इस्तेमाल करके सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं. इस लिस्ट में Top 100 Participants के नाम दिखाए जाते हैं.

Following: इस सेक्शन में आपको वह कंटेंट दिखाया जाता है जिन्हें आपने फॉलो कर रखा और उन्होंने किसी तरह के और कंटेंट शेयर किया.

Popular: इस सेक्शन में आपको इस ऐप पर उपलब्ध सभी तरह के Trending कंटेंट देखने को मिल जाता है. यह एक तरह से Main सेक्शन है जो ऐप Open होते से आपको देखने को मिल जाता है.

Discover: इस सेक्शन में आपको इस ऐप पर उपलब्ध Trending Hashtags के बारे में जानकारी देखने को मिल जाती है अथवा उन Hashtags से जुड़े हजारों पोस्ट देखने को मिल जाते हैं.

Add: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप जीली एप में खुद के कंटेंट बना सकते हैं अथवा उन्हें पब्लिश कर पैसे कमा सकते हैं साथी आप यह कंटेंट आपके दोस्तों को भेज कर ज्यादा से ज्यादा लाइक पा सकते हैं अब पसंद आने पर कमेंट अथवा आगे भी शेयर कर सकते हैं .

Notifications: इस सेक्शन में आपके कितने फॉलोवर्स बढ़े/ घटे हैं, आपके कंटेंट पर किसने क्या कमेंट किया इत्यादि जैसी जानकारी आपको देखने को मिल जाती है. आप उन पोस्ट पर यही से Direct React कर सकते हैं अथवा रिप्लाई कमेंट भी कर सकते हैं.

Profile: इस सेक्शन में आप आपका दिल या अकाउंट हैंडल कर सकते हैं अथवा अगर उसमें किसी तरह का एडिट करना चाहिए तो वह भी कर सकते हैं.

यहां पर आपको इस ऐप से जुड़े सेटिंग्स भी देखने को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल कर आप आपके इंस्टाग्राम अथवा फेसबुक अकाउंट को भी ऐड कर सकते हैं जिसकी मदद से आपके द्वारा बनाए गए पोस्ट आपके हर अकाउंट पर एक साथ शेयर किए जा सकते हैं.

आप यहां पर इस ऐप का भाषा भी बदल सकते हैं अथवा अगर आप इस App में दिखाई जाने वाली वीडियो को Automatically नहीं देखना चाहते हैं तो Auto Play को Off कर सकते हैं.

Zili App – FAQs

जीली एप कौन से देश का है?

जीली एक भारतीय App है जिस पर लाखों भारतीय शॉर्ट अथवा कॉमेडी वीडियोस उपलब्ध है.

Zili App से पैसे कैसे कमाए

जिले से पैसे कमाने के लिए आपको प्रतिदिन पोस्ट करना होगा अथवा इन पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक इकट्ठे करने होंगे. आपके पोस्ट की जितनी ज्यादा रीच बढ़ेगी उस बेसिस पर आपको कॉइंस मिलते हैं जिन इकट्ठा कर आप पैसे कमा सकते हैं.

Zili App Par Video Kaise Banaye

Zili App पर वीडियो बनाने के लिए आपको Add Section का इस्तेमाल करना होगा. जहां पर आप आपके फोटोस एवं वीडियोस ऐड करके एक आकर्षक वीडियो बनाकर पब्लिश कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Zili App Kya Hai और Zili App Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
uc news se paise kaise kamaye

UC News से पैसे कैसे कमाए – UC Publisher Account से

Make Money
JioCloud App Kya Hai और जिओ क्लाउड से क्या होता है

Jio Cloud App क्या है – जिओ क्लाउड से क्या होता है | Jio Cloud App Download

Apps
YouTube Par Channel Kaise Banaye - YouTube Pe Account Kaise Banaye

YouTube पर Channel कैसे बनाये-अपना Account कैसे बनाते है

YouTube
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.