U Dictionary App क्या है, U Dictionary कैसे चलाएं, APK
क्या आप Internet पर किसी ऐसे App की तलाश कर रहे हैं जिससे आप आपकी Vocablury को बेहतर बना सकें? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे U Dictionary App क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको U Dictionary App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: U Dictionary App Download कैसे करें, U Dictionary App में Account कैसे बनाए, U Dictionary App के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article U Dictionary App Kya Hai और U Dictionary Kaise Chalaye के बारे में पढ़ने से….

U Dictionary App Kya Hai
U Dictionary App एक Online Meaning एवं Translation बताने वाला Application है. इसकी मदद से आप किसी भी शब्द का अर्थ कभी भी, कहीं भी जान सकते हैं. इस डिक्शनरी में आपको शब्द के अर्थ के साथ साथ आपको इसके ढेरों पर्यायवाची अथवा विलोम शब्द भी देखने को मिल जाते हैं.
यह App बाकी डिक्शनरी ऐप से बिल्कुल अलग है. इस ऐप में आपको हर शब्द की Meaning के साथ-साथ उसकी Picture एवं उसको बोलने का तरीका भी मिल जाता है. इस ऐप में दुनिया भर की सभी नामी व पॉपुलर डिक्शनरी से शब्द लिए गए हैं.
इस ऐप में ऑफिशियल ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के 12 भाषाओं का सपोर्ट उपलब्ध है. यह ऐप आपको ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन सर्विस भी देती है जिसमें दुनिया भर मैं उपलब्ध 58 भाषाओं में हर शब्द का अर्थ दिया हुआ है.
यह बहुत ही लाइट अथवा फास्ट जिसे आप किसी फोन में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं. अगर आप इस ऐप का ऑफलाइन इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको आपकी लोकल भाषा में डाउनलोड करने का Support भी देता है.
U Dictionary Kaise Chalayen
यू डिक्शनरी ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह ऐप ओपन करते आपको इस ऐप के बारे में बताया जाता है. आप इस ऐप का Inbuilt Lock स्क्रीन फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप आपके लॉक स्क्रीन पर Swipe करके एक नया Word सीख सकते हैं.
यह App ओपन होते ही आपसे आपकी लोकल भाषा चुनने को बोलता है. आप उस भाषा को डाउनलोड करके इस ऐप को ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Home
- Translate
- Magic
- Camera
- Conversation
- Grammar
- Synonyms Game
- Word Fishing
Home: यह सेक्शन इस ऐप का मेन पेज है जहां पर आपको ढेरों Daily Activities एवं App Options देखने को मिल जाते हैं
Translate: आप यहां पर डायरेक्टली कोई भी शब्द लिखकर उसका अर्थ जान सकते हैं.
Magic: यह बहुत बेहतरीन फीचर है, इस ऐप का जिसका इस्तेमाल कर आप किसी से भी बात या चैट करते हुए उनके मैसेज को लाइव Text को ट्रांसलेट कर सकते हैं. इसके बाद आप आपके लिखे Messages को उनकी लोकल भाषा में Translate करके भेज सकते हैं.
Camera: इस फीचर का इस्तेमाल कर आप किसी भी शब्द का अर्थ उसकी तस्वीर जान सकते हैं. जैसे कि: अगर आप कोई किताब पढ़ रहे हैं और उसमें लिखा कोई अंग्रेजी शब्द का अर्थ आपको जानना है तो आप उसकी तस्वीर लेकर इस ऐप की मदद से उसका अर्थ जान सकते हैं.
Conversation: यह फीचर काफी फायदेमंद है. यह आम तौर पर तब काम आता है जब आप किसी दूसरे देश के लोगों से आपकी लोकल भाषा में बात करना चाहते हैं. यह फीचर आपके वॉइस को रिकॉर्ड करके तुरंत ट्रांसलेट कर देता है.
इसके बाद यह आपको आपकी लोकल भाषा में सामने वाला व्यक्ति की बात बताता है, आप यहाँ पर आपकी लोकल भाषा में बातचीत करके भी उस व्यक्ति को आपकी बात समझा सकते हैं.
Grammar: यह एक बहुत ही खास फीचर है इस ऐप का जिसका इस्तेमाल कर आप आपके आर्टिकल एवं कंटेंट में उपलब्ध Grammatical गलतियां सुधार कर उसे सही कर सकते हैं.
यहां पर आपको आपके द्वारा लिखा Article पेस्ट करना होता है, फिर यह App खुद से ही उसमें लिखी Grammatical गलतियों को निकाल देता है. इसके साथ ही आपको Suggestions भी देता है.
Synonyms Game: इस ऐप में आप गेम खेलकर भी सीख सकते हैं. Synonym Game में आपको हर शब्द की पर्यायवाची सिखाई जाती है.
Word Fishing: इस गेम को खेल कर आप नए शब्द सीख सकते हैं. इस गेम में आपको हर शब्द का मतलब दिया जाता है. इसके बाद आप वह शब्द बताना होता है जिसके मतलब के बारे में पुछा गया है.
U Dictionary App Download Kaise Kare
आप U Dictionary App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या स्टेप्स Follow करके भी U Dictionary App डाउनलोड कर सकते हैं:
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें U Dictionary.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में U Dictionary – Culture, Art, Chaos App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में U Dictionary App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- Qureka Pro App क्या है, Qureka से पैसे कैसे कमाएं, निकालें
- Ms Word Shortcut Keys in Hindi, A to Z List, Undo, Save
App Name: | U Dictionary Translator |
App Size: | 50 MB |
Developer: | Talent Education Inc |
Release Date: | 20-Mar-2016 |
हां, यू डिक्शनरी ऐप एंड्रॉयड डिवाइस अथवा भारतीय यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है.
देखा जाए तो यह ऐप चीन देश का बना हुआ है परंतु के साथ में भारत के जाने-माने 58 भाषाओं का सपोर्ट उपलब्ध है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट U Dictionary Kya Hai और U Dictionary Kaise Chalaye, पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)