Airtel से Data Transfer कैसे करे, Balance कैसे Transfer करे,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Airtel से Data Transfer कैसे करे और Balance कैसे Transfer करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Airtel से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Airtel से Data Transfer करने की Terms and Condition, Airtel से JIO में डाटा कैसे Transfer करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Airtel से Data Transfer कैसे करे पढ़ने से…
Airtel Se Data Transfer Kaise Kare
Airtel से Data Transfer करने के कुछ Steps इस प्रकार हैं:-
- अपने Smart फ़ोन को चालू करें.
- Data सिर्फ Airtel से Airtel उपभोगता को ही Transfer कर सकते हैं.
- फ़ोन में दिए गए Dial Screen को on करें.
- *141*712* यह USSD Code Dial करें.
- इस Code के साथ दिए गए Number का उपयोग करें.
- आप 10 से 60 MB तक Data Transfer कर सकते हैं.
- 10 MB: 11*
- 25 MB: 9*
- 60 MB: 4 *
- दिए गए USSD Code *141*712* के साथ Mb में दिए Code Number का उपयोग करें.
इसके बाद जिस Airtel Number पर Data को भेजना है.
- MB Code के आखरी में फ़ोन नंबर अथवा # डालकर Submit करदें.
- उदाहरण- Dial Paid पर *141*712*4*फ़ोन नंबर# Dial कर्रें.
- इसके बाद फ़ोन में दिए Call के Option को Select करें.
- Call करते ही USSD Code Running होगा.
- उसके बाद Screen पर दिए जा रहें Steps को Follow करें.
- Steps प्रकिया पूरी होते ही Data Transfer हो जाता है.
Airtel Se Data Transfer Karne Ki Term and Condition
आप केवल Airtel से Airtel SIM उपयोगकर्ता को ही डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- फ्री प्लान वाले रिचार्ज का डेटा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
- डेटा ट्रांसफर के लिए आपको अलग से डेटा रिचार्ज करना होता है।
- Airtel में दिन में केवल एक बार ही डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- डेटा ट्रांसफर के लिए Airtel की दोनों SIM एक ही राज्य में होनी चाहिए।
- Airtel में डेटा ट्रांसफर करने के लिए 1 से 3 रुपये तक का शुल्क लगता है।
- आप Airtel से Airtel में केवल 10 MB, 25 MB, या 60 MB तक डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- आप केवल 3G और 4G नेटवर्क पर ही डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- 2G नेटवर्क पर डेटा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।
Airtel Se Data Transfer करते वक्त किन किन बातों पे जरुर ध्यान दें
- दोनों सिम एक ही कंपनी के होने चाहिए।
- डेटा ट्रांसफर के लिए आपके Airtel सिम में Talk Time और Internet Balance होना चाहिए।
- Airtel में दिन में केवल एक बार ही डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
- डेटा ट्रांसफर के लिए Airtel की दोनों सिम एक ही राज्य की होनी चाहिए।
- आप Airtel से Airtel में केवल 10 MB, 25 MB, या 60 MB तक डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- डेटा ट्रांसफर करते समय 1 से 2 रुपये तक का शुल्क लगता है।
- आप केवल 3G और 4G नेटवर्क पर ही डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- दिए गए USSD Code में सही कोड का उपयोग करना ज़रूरी है।
- जिस नंबर पर डेटा भेज रहे हैं, वह नंबर Airtel कंपनी का होना चाहिए।
- Prepaid SIM उपयोगकर्ता ही डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- आप सिर्फ Airtel से Airtel में ही डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
Airtel Se Airtel Me Data Transfer Kaise Kare
- अपने स्मार्टफोन को चालू कर लें।
- फ़ोन में दिए गए Dial Pad को ऑन करें।
- डेटा ट्रांसफर के लिए USSD Code का उपयोग किया जाता है।
- Dial Pad पर 141712* के बाद MB में दिए गए कोड नंबर का उपयोग करें।
उदाहरण: 1417124Receiver’s Number# डायल करें। - इसके बाद फ़ोन में दिए गए Call ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।
- कॉल करते ही USSD Code रन करने लगता है।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- प्रक्रिया पूरी होने पर Airtel से Airtel डेटा ट्रांसफर हो जाता है।
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
- Eyecon App क्या है, Eyecon App इस्तेमाल कैसे करें, देश
- WIFI Calling क्या है, वाई फाई कॉलिंग कैसे करते हैं, Setup
Airtel Se Jio Me Data Transfer Kaise Kare
Airtel कंपनी के नियमों के अनुसार, आप केवल Airtel से Airtel कंपनी के सिम उपयोगकर्ताओं को ही डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। Airtel से Jio में डेटा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।
Airtel Mein Data Balance Transfer Kaise Kare
Airtel में डेटा बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को विस्तार से पढ़ें।
Airtel Net Balance Number
Airtel नेट बैलेंस चेक करने का नंबर: *121#
Airtel To Airtel Balance Transfer
Airtel से Airtel बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए:
आपको *141# डायल करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- Airtel to Airtel Balance Transfer कैसे करे, Balance Transfer क्या होता है
- Airtel Xstream क्या है, Recharge कैसे करे, Connection कैसे ले
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Airtel से Data Transfer कैसे करे और Balance Kaise Transfer Kare, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)