Tally क्या है, टैली कैसे सीखें, करने के फायदे, उपयोग कैसे करें,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Commerce Field में नौकरी ढूंड रहे हैं? क्या आप भी Tally Software से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Tally क्या है की पूरी जानकारी.

हम आपको Tally App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: क्या Tally Software Free है, Tally Entry क्या है, Tally Accounting क्या है, Tally Install कैसे करे, Tally का Use कैसे करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Tally Kya Hai और Tally Kaise Sikhe के बारे में पढ़ने से…..

Tally Kya Hai

Tally एक लोकप्रिय ERP Accounting Software Package है, जिसका उपयोग कर सभी छोटे-बड़े Businesses उनके Accounts के काम को संभाल सकते हैं. टैली का मुख्य काम पेरोल प्रबंधन, बिक्री, इन्वेंट्री, खरीद, बिक्री के काम की लागत का एक रिकॉर्ड बनाए रखना है. इस कारण ज़्यादातर Businesses टैली का उपयोग करते हैं.

टैली एक भारतीय Software है जिसे Tally Solution Pvt. Ltd. जैसी Multi-National कंपनी द्वारा Launch किया गया है. यह सॉफ्टवेर हर तरह के Accounts से जुड़े कामों का रिकॉर्ड रखता है. इसकी वजह से लगभग हर दूसरे बिज़नस में होने वाले Financial Problems को Resolve करना बेहद आसान हो गया है.

Tally Kaise Sikhe

Tally सीखने के लिए आप किसी भी Institute में Admission ले सकते है. यहाँ आपको 3 महीने का Tally सीखाया जाता है. आप यहाँ Tally के Functions, New Business Data का बहीखाता रखना इत्यादि जैसे काम सिखाये जाते हैं. इसका अलावा आप यह Online Platforms के द्वारा भी सिख सकते है. जैसे कि: YouTube, Udemy, Khan Academy इत्यादि.

Tally Use Kaise Kare

Tally Use करने के लिए आपको सबसे पहले इसका License खरीदना होगा. इसके बाद आपका Tally शुरू होता है. इसके बाद आपके सामने इसका डेशबोर्ड खुल जाएगा. इसमें आपको सबसे पहले एक कंपनी को बनाना पड़ेगा. बिना कंपनी के आप इसको नहीं चला पाएंगे.

इन सब जानकारी को भरने के बाद अप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की ENTER बटन को दबा दे . जिससे आप आगे बढ़ जाएंगे. इसके बाद आपको इसमें GST की सभी इनफार्मेशन को डालना पड़ेगा. इसके बाद आपकी कंपनी क्रिएट हो जाती है.

कंपनी को क्रिएट करने के बाद आप इसमें अपनी इनफार्मेशन को डाल कर सेव कर सकते है. सेव करने के बाद आप इसको कभी भी देख सकते है और इसका प्रिंट भी निकाल सकते है. इस तरह आप टैली का इस्तेमाल कर सकते है.

Tally Download Kaise Kare

टैली सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इसको डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिए आपको होम पेज पर ही इसका आप्शन आ जाता है.

इसके बाद आपको अपना सबसे नया वर्शन को सेलेक्ट करना है. आप किसी पुराने सॉफ्टवेर का वर्शन भी सेलेक्ट कर सकते है. जिसके बाद आपका टैली सॉफ्टवेर डाउनलोड हो जाता है. इस तरह आपका टैली सॉफ्टवेर डाउनलोड हो जाता है.

Tally Install Kaise Kare

टैली को इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले इसको डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आपको इसकी डाउनलोड फाइल की लोकेशन में जाना होगा. यहा पर आपको टैली का एक सॉफ्टवेर मिल जाता है. जिसको आप 2 बार क्लिक कर दे.

क्लिक करने के बाद यह आपसे रन की परमिशन लेगा. जिसको आप एक्सेप्ट कर ले. इसके बाद यह सॉफ्टवेर आपके सिस्टम में इनस्टॉल हो जायेगा. अगर आपके पास इसका ख़रीदा हुआ लाइसेंस है तो आप इसमें डाल कर इसका इस्तेमाल कर सकते है.

अगर नहीं है तो आप इसका लाइसेंस खरीद सकते है. लाइसेंस लेने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Tally Ke Fayde

1. Tally सिखने से आपको जल्दी जॉब मिल जाती है.

2. एक बार Experience प्राप्त करने के बाद आप आराम से ₹10,000 से ₹15,000 सैलरी कमाते हैं.

3. यह सिखने के बाद आप किसी भी Organization Accountant में  बन सकते हैं.

4. Tally सिखने के बाद आप Direct किसी Charted Account के Under काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

5. यह काम आप Part Time एवं Full Time कभी भी कर सकते हैं.

6. इसमें आपको आपकी इच्छा अनुसार कभी भी काम करने की सुविधा होती है.

Kya Tally Software Free Hai

नहीं, टैली सॉफ्टवेर फ्री नहीं है. यह भारत की में बहुत ही महंगा सॉफ्टवेर है. इसका प्राइस ₹18,000 से शुरू होता है, इसके बाद इसके नए वर्शन के और भी रूपए बढ़ जाते है. अगर आपको टैली सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करना है तो आप कुछ दिनों का इसका Trail इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके बाद आपको इसे खरीदना होगा. खरीदने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Visit कर सकते हैं.

Tally Me Kya Kya Hota Hai

टैली एकाउंटिंग में अकाउंट के लिए एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेर है. इसमें हम हमारे Credit, Debit, Contra, Reverse Journal, Payments, Receipt, Sales, Purchase और Memo की जानकारी को सेव करके रखा जाता है.

Tally Erp 9 Kya Hai

Tally ERP 9 भारत में उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय GST एकाउंटिंग सॉफ्टवेयरों में से एक है। यह छोटे और मध्यम बिज़नस बनाया गया है. Tally ERP 9 बिज़नस के मालिको और उनके निचे काम करने वाले लोगो के लेखांकन, वित्त, इन्वेंटरी, बिक्री, खरीद, बिक्री के बिंदु की जानकारी को सेव करके रखता है.

आशा करते हैं आपको Tally Kya Hai और Tally Kaise Sikhe Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *