Tally क्या है, टैली का उपयोग कैसे करें, Download कैसे करें

क्या आप भी Commerce Field में नौकरी ढूंड रहे हैं? क्या आप भी Tally Software से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Tally क्या है की पूरी जानकारी.
हम आपको Tally App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: क्या Tally Software Free है, Tally Entry क्या है, Tally Accounting क्या है, Tally Install कैसे करे, Tally का Use कैसे करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Tally Kya Hai और Tally Software Istemaal Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…..
Table of Contents
Tally Kya Hai
टैली एक एसा लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग सभी छोटे और बड़े बिज़नस के लिए किया जा रहा है. टैली का मुख्य काम पेरोल प्रबंधन, बिक्री, इन्वेंट्री, खरीद, बिक्री के काम की लागत का एक रिकॉर्ड बनाए रखना है. इस कारन हर बिज़नस टैली का उपयोग करते है.
टैली एक भारत का एक सॉफ्टवेर है जो भारत की कंपनी Tally Solution Pvt. Ltd. का है. यह सॉफ्टवेर हर तरह का काम का रिकॉर्ड रखता है जो एक व्यक्ति याद नहीं रख पाते है. इस वजह से यह हर बिज़नस के लिए एक बहुत ही फायदेमंद सॉफ्टवेर बन गया है.
Kya Tally Software Free Hai
जी नहीं. टैली सॉफ्टवेर फ्री नहीं है. यह भारत की करेंसी के तौर पर एक बहुत ही महंगा सॉफ्टवेर है. इसकी प्राइस कम से कम 18,000 से शुरू होती है, इसके बाद इसके नए वर्शन के और भी रूपए बढ़ जाते है.
अगर आपको टैली सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करना है तो आपको सबसे पहले इसको खरीदना होगा. खरीदने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है.
Tally Me Kya Kya Hota Hai
टैली एकाउंटिंग में अकाउंट के लिए एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेर है. इसमें हम हमारे Credit, Debit, Contra, Reverse Journal, Payments, Receipt, Sales, Purchase और Memo की जानकारी को सेव करके रखा जाता है.
Tally Erp 9 Kya Hai
Tally ERP 9 भारत में उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय GST एकाउंटिंग सॉफ्टवेयरों में से एक है। यह छोटे और मध्यम बिज़नस बनाया गया है. Tally ERP 9 बिज़नस के मालिको और उनके निचे काम करने वाले लोगो के लेखांकन, वित्त, इन्वेंटरी, बिक्री, खरीद, बिक्री के बिंदु की जानकारी को सेव करके रखता है.
Tally Me Inventory Kya Hai
टैली में Inventory जैसे की Stock Group, Stock Items, Units of Measure of the company आदि सभी आते है. जिसके उपयोग से आप इन्वेंट्री मास्टर की डिटेल्स को बना सकते हैं.
Tally Software Kaise Download Karen
टैली सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इसको डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिए आपको होम पेज पर ही इसका आप्शन आ जाता है.
इसके बाद आपको अपना सबसे नया वर्शन को सेलेक्ट करना है. आप किसी पुराने सॉफ्टवेर का वर्शन भी सेलेक्ट कर सकते है. जिसके बाद आपका टैली सॉफ्टवेर डाउनलोड हो जाता है. इस तरह आपका टैली सॉफ्टवेर डाउनलोड हो जाता है.
Tally Ko Install Kaise Kare
टैली को इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले इसको डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आपको इसकी डाउनलोड फाइल की लोकेशन में जाना होगा. यहा पर आपको टैली का एक सॉफ्टवेर मिल जाता है. जिसको आप 2 बार क्लिक कर दे.
क्लिक करने के बाद यह आपसे रन की परमिशन लेगा. जिसको आप एक्सेप्ट कर ले. इसके बाद यह सॉफ्टवेर आपके सिस्टम में इनस्टॉल हो जायेगा. अगर आपके पास इसका ख़रीदा हुआ लाइसेंस है तो आप इसमें डाल कर इसका इस्तेमाल कर सकते है.
अगर नहीं है तो आप इसका लाइसेंस खरीद सकते है. लाइसेंस लेने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.
Tally Ka Use Kaise Kare
टैली को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसका लाइसेंस खरीदना होगा. जिसके बाद आपका टैली शुरू हो जाता है. इसके बाद आपके सामने इसका डेशबोर्ड खुल जाएगा. इसमें आपको सबसे पहले एक कंपनी को बनाना पड़ेगा. बिना कंपनी के आप इसको नहीं चला पाएंगे.
इन सब जानकारी को भरने के बाद अप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की ENTER बटन को दबा दे . जिससे आप आगे बढ़ जाएंगे. इसके बाद आपको इसमें GST की सभी इनफार्मेशन को डालना पड़ेगा. इसके बाद आपकी कंपनी क्रिएट हो जाती है.
कंपनी को क्रिएट करने के बाद आप इसमें अपनी इनफार्मेशन को डाल कर सेव कर सकते है. सेव करने के बाद आप इसको कभी भी देख सकते है और इसका प्रिंट भी निकाल सकते है. इस तरह आप टैली का इस्तेमाल कर सकते है.
Tally Software New Version Konsa Hai
टैली का अभी नया सॉफ्टवेर Tally Prime है. इसके लाइसेंस की कीमत एक व्यक्ति के लिए 54,000+GST है. इस सॉफ्टवेर में बहुत सारे नए फीचर जोड़े गए हैं, जिस कारण इसकी कीमत ज्यादा है. आप चाहे तो इसको खरीद कर इसका उपयोग अपने बिज़नस के लिए कर सकते है.
- Anydesk App क्या है, एनीडेस्क इस्तेमाल कैसे करें, APK
- CRED App क्या है, CRED से Bill Payment कैसे करें, APK
- Bharat Option Trading App क्या है, पैसे कैसे कमाए, Real Fake
आशा करते हैं आपको Tally Kya Hai और Tally Software Istemaal Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.