BYJU’s App क्या है – BYJU’s मे Job कैसे पाए | BYJU’s App Download
आज हम जानेंगे की BYJU’s App Kya Hai और BYJU’s Me Job Kaise Paye | BYJU’s App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
- BYJU’s App Kya Hai
- BYJU’s Me Kya Hota Hai
- BYJU’s Kaise Download Karte Hain
- BYJU’s Ki Id Kaise Banate Hain
- BYJU’s Kaise Chalayen
- BYJU’s Me Job Kaise Paye
- BYJU’s Me Teacher Kaise Bane
- Who Can Apply:
- BYJU’s Teacher Salary:
- BYJU’s App – FAQs
- Byju’s Ki Fees Kitni Hai
- BYJU’s Se Paise Kaise Kamaye
- BYJU’s Ka Malik Kaun Hai
BYJU’s App Kya Hai
Byju’s App एक तरह का मल्टीनेशनल ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल कर दुनियाभर के टॉप टीचर क्लास 6 से लेकर 12 तक अथवा उसके आगे के एक्स्ट्रा तैयारी वाले Competitive कोर्स पढ़ाए जाते हैं.
यह एप्लीकेशन एक बहुत ही एडवांस टीचिंग मेथड का इस्तेमाल करके एवं वर्चुअल क्लास में 3D Objects, AR जैसी टेक्निक का इस्तेमाल कर बहुत सारे Hard Topics बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाने एवं समझाने में मदद करता है.
यह App भारतीय एप्लीकेशन जो कि 2011 में लांच किया गया था. इस एप्लीकेशन के हेड क्वार्टर्स बेंगलुरु एवं कर्नाटका में उपलब्ध है. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अब तक 115 लाख बच्चे कर चुके हैं एवं वह आज भी हर रोज यहां से कुछ ना कुछ सीखते रहते हैं.
BYJU’s Me Kya Hota Hai
यह एप्लीकेशन बहुत ही इंटरएक्टिव एवं सिंपल इंटरफेस में बनाया गया है जिससे हर बच्चा इसे बिना किसी परेशानी के बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. यह एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर बच्चे घर बैठे ऑनलाइन ट्यूशन कर सकते हैं बिना किसी एक्सटर्नल गाइड कोचिंग क्लासेस जॉइन किए.
यह एप्लीकेशन भारत का सबसे फास्टेस्ट एवं लार्जेस्ट ग्लोइंग लर्निंग प्लेटफॉर्म में जहां पर सभी वर्ग के बच्चों के लिए हर तरह का कुछ न कुछ कंटेंट जरूर उपलब्ध जिससे वह खेलकूद में भी वह बड़ी आसानी से Concept सीख भी जाते हैं और उन्हें बोरियत महसूस नहीं होती.
BYJU’s Kaise Download Karte Hain
आप BYJU’s App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी BYJU’s App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें BYJU’s.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में BYJU’s – The Learning App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में BYJU’s App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
BYJU’s Ki Id Kaise Banate Hain
इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं आपके यहां पर इस एप्लीकेशन बारे में कुछ शार्ट इनफार्मेशन देखने को मिल जाती है. इसके बाद आपको आपका क्लास चुनना होता है जिसमें आप अभी पढ़ाई कर रहे हैं एवं इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर क्लास अटेंड करना चाहते हैं.
इसके बाद आपको यहां पर आपका नाम या जो यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाला है उसका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं एड्रेस डालना होता है इसके बाद यहां पर बड़ी आसानी से OTP Verify करा कर रजिस्टर कर सकता हैं.
BYJU’s Kaise Chalayen
Byju’s App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह एप्लीकेशन आप आपके स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब उसका एंड्राइड वर्जन 5.0 से ऊपर का होगा.
BYJU’s App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है साथ ही उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है. इस एप्लीकेशन पर आईडी बनाने के लिए आपको एक एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी या फिर आप आपकी G-mail Id से यहां पर डायरेक्ट लॉगइन कर सकते हैं.
यहां Login करने के बाद आपसे पूछा जाता है कि आप पैरंट है या फिर स्टूडेंट की तरह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं अगर आप पेरेंट चुनते हैं तो आपको यहां पर पैरंट वाले Assessment देखने को मिल जाते हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका बच्चा कौन से सब्जेक्ट में कितना सीख रहा है कौन से सब्जेक्ट में रुचि रख रहा है एवं क्या चीज के लिए उस पर ध्यान रखने की जरूरत है.
अगर आप स्टूडेंट की तरह यूज करते हैं तो आपको आपके कोर्स से रिलेटेड हर तरह कंटेंट यहां पर दिखाने में शुरू कर दिया जाता है एवं आपको यहां पर कई सारे ऑनलाइन कोई देखने को मिलते हैं जिसे खेल कर आप पूरे दुनिया भर के बच्चों से Compete कर सकते हैं.
BYJU’s Me Job Kaise Paye
BYJU’s मैं जॉब पाने के लिए आपको BYJU’s की Official Careers वेबसाइट पर आपको चेक करते रहना होगा अगर वहां पर किसी जॉब पोस्ट के लिए वैकेंसी खाली होती है तो आपको यहां पर अपडेट देखने को मिल जाता है.
BYJU’s की Official Career वेबसाइट आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके वेट कर सकते हैं. अगर यहां पर किसी भी जॉब के लिए कोई पोस्ट खाली होगी तो आपको यहां पर अपडेट मिल जाएगा.
BYJU’s Me Teacher Kaise Bane
Byju’s में टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए हुए BYJU’s के ऑफिशियल ट्यूशन सेंटर वेबसाइट पर आपका मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन कराना होगा.
इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन आपको दिखने लगेगा जिससे आपको फील करना होगा. आपको यहां पर आपकी हर जानकारी सही-सही भरनी होगी:
- Name
- Gender
- Age
- Email Id
- Graduation Degree
- Interested For Subjects
- Teaching Experience
- Present Working State
- Present working city
- Preferred State For Teaching
- Current Salary
- Teaching Video
- Upload Resume
Resume एवं Video सबमिशन के कुछ नियम हैं जिनका पालन करके आपको या फाइल अपलोड करनी होती है.
- Size of File: 5 MB { इससे ज्यादा Size की फाइल नहीं होनी चाहिए }
- File Name: Alphabets एवं Digits का सिर्फ इस्तेमाल करे.
- किसी भी तरह का कोई भी स्पेशल करैक्टर अलाउड नहीं है सिवाए: (.)(_)(–) के.
- Resume File की Extension : .Doc, .Pdf, .Docx ही सिर्फ होनी चाहिए.
- Video की साइज़ 150 MB से ऊपर की नही होनी चाहिए.
इसके बाद अगर आपका एप्लीकेशन सेलेक्ट होता है तो आपको मेल अथवा कॉल आ जाएगा और आपकी जॉइनिंग लेटर आपको मिल जाती है.
Who Can Apply:
कोई भी ग्रेजुएट(B.E./ B.TECH/ B.SC/ BDS) जो कक्षा 4 से लेकर 10 तक के बच्चों को मैथ एवं साइंस पढ़ा सकते हो साथ ही उनके पास 1 से 10 साल तक के बीच में कोई भी एक्सपीरियंस उपलब्ध हो तो आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आपकी इंग्लिश काफी अच्छी है एवं आपकी Aptitude, Teaching, Analytical, Creative Thinking एवं Presentation skills अच्छी है तो भी आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं.
आप यहां पर दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पढ़ा सकते हैं.
BYJU’s Teacher Salary:
आमतौर पर BYJU’s Teacher कि भारतीय सैलरी ₹4.9 Lakh/ year है. यह सैलरी रेंज आपके एक्सपीरियंस के हिसाब से बढ़ता घटता रहता है.
अगर आप का एक्सपीरियंस पढ़ाने में कुछ भी नहीं है एवं आप अच्छे Learner हैं तो आपको यहां पर ट्रेनिंग सेशन में सिखाया भी जाएगा और आपकी सैलरी ₹2 Lakh/ Year तक की होगी.
इसके बाद जैसे आपकी एक्सपीरियंस बढ़ती जाएगी या सैलरी बढ़कर ₹9 Lakh/ Year तक की हो जाती है.
BYJU’s App – FAQs
Byju’s Ki Fees Kitni Hai
जैसा कि हम जानते हैं हर क्लास के अलग अलग चीज होती है इसी तरह इस एप्लीकेशन पर अलग-अलग क्लास के लिए आपको अलग-अलग Course Fee देने होते हैं.
आप हर कोर्स Fee की जानकारी दिए हुए Link से ले सकते हैं.
BYJU’s Se Paise Kaise Kamaye
Byju’s से पैसे कमाने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा ऊपर दिए गए आर्टिकल में जॉब कैसे पाए टॉपिक में इसके बारे में आप विस्तार से जान सकते हैं.
BYJU’s Ka Malik Kaun Hai
BYJU’S App के मालिक Byju Raveendran एवं Divya Gokulnath हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट BYJU’s App Kya Hai और BYJU’s Me Job Kaise Paye | BYJU’s App Download, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download