MPL से पैसे कैसे कमाए, MPL में Team कैसे बनाएं, 6 आसान तरीके,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे MPL Se Paise Kaise Kamaye और MPL Me Team Kaise Banaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको MPL App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: MPL Se Paise Kaise Kamaye, MPL Pro Se Paise Kaise Kamaye, MPL App Me Registration Kaise Kare, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article MPL App क्या है के बारे में पढ़ने से…

MPL Se Paise Kaise Kamaye

  • 1. Games खेलकर पैसे कमाए.
  • 2. Refer करके पैसे कमाए.
  • 3. Tournaments में Paarrticipate करके पैसे कमाए.
  • 4. Daily Tasks करके पैसे कमाए.
  • 5. Recharge & Bill Payments करके पैसे कमाए.
  • 6. Fantasy Cricket Team के Matches खेलकर.
1. Games Khelkar Paise Kamaye:

MPL App पर विभिन्न प्रकार के गेम उपलब्ध होते हैं जैसे कि Bike Racing, Carrom, Ludo, RUMI, PUBG, FreeFire, Football आदि. आप अपनी पसंद के गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं. यदि आप High स्कोर प्राप्त करते हैं या इस Tournament में अच्छा Perform करते हैं तो आप Prize जीत सकते हैं.

2. Refer Karke Paise Kamaye:

MPL App में Refer and Earn की सुविधा उपलब्ध है. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करके पैसे कमा सकते हैं. इसमें जब आपका कोई रेफरल कोड उपयोग करता है तो आपको इसके पैसे मिलते हैं. इसके बाद जब वो गेम खेलता है एवं जीतता है तो आपको बोनस प्राप्त होता है.

3. Tournaments Mei Participate Karke Paise Kamaye:

MPL App पर नियमित रूप से टूर्नामेंट और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. आप इनमें भाग लेकर बड़े प्राइज मनी जीत सकते हैं. इन टूर्नामेंट और प्रतियोगिताओं में जीते गए पैसों को आप बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

4. Daily Login Karke Paise Kamaye:

MPL App पर दैनिक और साप्ताहिक लगातार Login करने के Bonus मिलते हैं, जिसमें आपको विभिन्न कार्यों को पूरा करके Bonus प्राप्त करना होता है. इस माध्यम से आप और पैसे कमा सकते हैं.

5. Recharge & Bill Payments Karke Paise Kamaye:

MPL App पर आप अपने मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि करके भी कैशबैक और Vouchers प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस App को प्रतिदिन इस्तेमाल करना होगा.

6. Fantasy Cricket Game Khelkar Paise Kamaye:

एमपीएल से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें किसी भी टूर्नामेंट में भाग लेना होता है और वह गेम खेलना होता है. जब आप उस गेम को जीतते हैं, तब आप जीती हुई राशी आपके MPL अकाउंट में देखने को मिल जाते हैं. एमपीएल में आप क्रिकेट फेंटसी गेम खेलकर सबसे ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

इसमें आपको Real क्रिकेट के गेम में पैसे लगाना होता है. इसके लिए आपको सबसे पहले इसमें एक टीम बनानी होती है. इसके बाद जो भी Player Real Game में अच्छा प्रदर्शन देता है, उसके हिसाब से आपको Points दिए जाते हैं.

एक बार Game ख़तम होने के बाद, आपके द्वारा जीते गए Points के आधार पर आपको यहाँ पर पैसे दिए जाते हैं. इस प्रकार इस MPL से सबसे ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

MPL Me Team Kaise Banaye

MPL में Registration करने के लिए आपके पास एक Mobile Number, एक Smartphone एवं Internet Connection की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. इसके बाद आपको यहाँ पर आपका मोबाइल नंबर Enter करके OTP Verify कराना होता है. यह Verify होते ही आपका Account यहाँ बन जाता है.

इसके बाद आप आपका Profile कभी भी Edit कर सकते हैं.

MPL Se Paise Kaise Nikale

1: सबसे पहले MPL App Open करें. फिर Profile >> Wallet पर Click करें.

2: उसके बाद जितने पैसे निकालना है वह Amount लिखें और Withdraw Button पर Click करें.

3: अब आपसे Withdrawl Type पूछा जाता है.

4: अगर आप Paytm चुनते यहाँ आपका Paytm Number डालकर Withdraw पर Click करना होता है.

5: अगर आप Bank Account चुनते हैं, तो आपको आपके Bank Details Enter करके Withdraw पर Click करना होता है.

6: इसके बाद 2 से 3 Working Days में आपके Account में पैसे आ जाते हैं.

MPL Download Kaise Kare

MPL App को Download करने के लिए आपको सबसे पहले MPL की Official Site पर जाना होता है. इसके बाद आपको वहां पर आपका Number डालकर Get SMS in Download Link पर Click करना होता है. इसके बाद आपके Mobile पर इसका Download Link आ जाता है.

आप इस App को PlayStore से नहीं Download कर सकते हैं.

App Name:MPL
App Size:91 MB
Developer:Sai Srinivas Kiran and Shubham Malhotra
Release Date:1 July 2021
MPL Kya Hai

MPL एक भारतीय Online Gamimg Platform है. इसका Full Form Mobile Premier League है. इस App को सन 2018 में Srinivas Kiran एवं Shubham Malhotra द्वारा बनाया गया था.
इसका Headquarter Bengluru में स्थित है. इस Single App में आप 60+ अगल अलग Games खेल सकते हैं.

आशा करते हैं आपको MPL Se Paise Kaise Kamaye और MPL Me Team Kaise Banaye पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *