Copyright Free Images Download कैसे करें, 10+ Websites

Copyright Free Images Kaise Download Kare

क्या आप भी आपके Posts/ Blogs/ Websites इत्यादि पर किसी और के Images का इस्तेमाल करते हैं? क्या आप भी Copyright Free Images से जुड़ी जानकारी ढूंढ रह हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Google से Copyright Free Images कैसे Download करें की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Copyright से जुड़ी और भी जानकारी देंगे. जैसे की: Copyright क्या होता है, Copyright Claim क्या होता है, बिना Copyright के Video Download कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे….

तो चलिए शुरू करते हैं Article Copyright Free Images Kaise Download Kare के बारे में पढ़ने से……..

Copyright Free Images Kaise Download Kare

1. Pixabay
2.Unsplash
3.Pexels
4. Morguefile
5. StockSnap.io
6. Gratisogrphy
7. Negative Space
8. FreeStock
9. PicJumbo
10. FoodiesFeed

Copyright Free Images को Download करने के लिए Internet पर कई सारी ऐसी Websites है, जिनका इस्तेमाल कर आप बिना किसी Claim के इन Images को इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन Websites के नाम जहाँ से आप इन Images का इस्तेमाल कर सकते हैं:

1. Pixabay:

अगर आपको High Quality की Images चाहिए तो Pixabay आपकी लिए एकदम सही Website है. इसपर सभी Images Creative Commons CC0 के License में आती हैं. जिसका मतलब ये Websites आपको Easy-To-Use एवं Search Feature की सुविधा देती हैं. Pixabay पर 850,000+ से भी ज्यादा Stock Photos, Vectors and Art Illustrations मोजूद हैं.

2. Unsplash:

Upsplash पर हर 10 दिन में 10 New Images Upload होती हैं वो भी Free. Upsplash पर ज्यादातर Nature Images (Rivers, Mountains, Birds इत्यादि) होती हैं.

3. Pexels

Pexels Website को Designers, Writers, Artists, Programmers and Other Creators की Help के उद्देश्य से 2015 में शुरू किया गया था. Pexels Website पर भी सभी Images High Quality की और Unique होती हैं.

4. Morguefile

Morguefile पर आपको Website/ Blog के लिए हर तरह की Images यहाँ से मिल जाती है. वो भी Commercial Use के लिए और किसी तरह के Attribuation की जरूरत भी नही होती है.

5. StockSnap.io

इस Website पर आपको Images का अच्छा Collection मिल जाता है क्योंकि इस Website पर हर रोज High Quality की Images को CC0 के साथ Upload किया जाता है और Easy-To-Use Search Feature भी आपको सही Images ढूँढने में Help करता है.

6. Gratisogrphy

ये Website आपको Free High-Resolution Pictures Provide करती है जिसे आप अपने Personal और Commercial काम के लिए Use कर सकते हो. इस Website पर Weekly New Images Upload की जाती.

7. Negative Space

ये Website हर Week 20 New Images Upload करती है Creative Commons CC0 License के साथ.

8. FreeStock

इस Website पर आपको Animals, Fashion, Foot & Drinks, Nature, Technology, People इत्यादि की High Quality की Images Copyright Free मिल जाती है.

9. PicJumbo

इस Website पर भी Daily New Images Upload की जाती है पर इस पर Free Images के साथ Premium Images भी होती है इसलिए देख कर ही Download करना.

10. FoodiesFeed

जैसा की इसके नाम से ही आप समझ गये होंगे इस Website पर Foods की Free Images होती है जिसे आप अपने Blog या Website पर Use कर सकते हो. ये एक Perfect Website है Food Bloggers के लिए.

Copyright Claim Kya Hota Hai

Copyright Claim एक निर्माण के Owner द्वारा अपने अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए किया जाता है. जब कोई व्यक्ति या संगठन यह दावा करता है कि उनका निर्माण Copyright अधिकारों के तहत हैं और किसी दूसरे व्यक्ति/ संगठन ने उनके Copyright का Illegal उपयोग किया है, तो वे Copyright Claim दर्ज कर सकते हैं.

Copyright Claim करने के लिए, निर्माण के मालिक को Copyright कानून के अंतर्गत निर्माण के प्रमाण दिखाना होता है. कॉपीराइट क्लेम दर्ज करने के बाद, Owner को कॉपीराइट अधिकार की सुरक्षा और उनके निर्माण के उपयोग पर नियंत्रण मिलता है.

Copyright Claim जाँच करने के बाद, यदि यह सिद्ध होता है कि कॉपीराइट अधिकार का उपयोग Illegal था, तो कारवाई की जाती है जिसमें कॉपीराइट अधिकार की हनि के लिए मुआवजा देना हो सकता है.

Google Se Image Kaise Download Kare

कई बार हमे मन चाही Copyright Free Images नहीं मिलती इसलिए नीचे Extra वेबसाइट दी गई है जिनपर आप अपनी मन चाही Copyright Free Images ढूढ़ सकते है

  • PNG IM

High Quality की Free Image Collection की अच्छी Website है, बस Search Box में Search करिये आपकी Images आपके सामने आ जाएँगी..

  • Freerange                          

इस Website को मैं खुद Use करता हूँ, आपको इसे Use करने के लिए बस Free Signup करना होता है और फिर आप आराम से Search करके अपनी Images Download कर सकते है.

  • Flickr                       

इस Website पर जो Collection आपको मिलता है वो भी Free वो शायद कहीं ओर ना मिले.

  • ISO Republic            

ये अच्छी High Quality की Free Image Collection की अच्छी Website है, बस Search Box में Search करके आसानी से Images Download कर सकते है.

  • Kaboompics             

ये Website भी आपको Free High-Resolution Pictures Provide करती है जिसे आप अपने Personal और Commercial काम के लिए Use कर सकते हो.

Important Note: आपको ऊपर जो भी Websites बताई गई है वो सब Creative Commons Zero या Creative Commons with Attribution License पर काम करती है. इसलिए आप इन Images को ही Use करें.

Copyright Kya Hota Hai

Copyright एक कानूनी अधिकार है जो रचनात्मक कार्यों को सुरक्षित करने के लिए प्रदान किया जाता है. यह Creative और Organizational Digital कार्यों, जैसे कि: Books, Computer Programs, Movie, Music, Paintings, Photographs आदि को संरक्षित करने का विधान है.

कॉपीराइट के अंतर्गत, किसी Creative Work की Ownership रखने वाले व्यक्ति को उसके कार्य की Copy बनाने, Present करने, Share करने, Sell करने या उसका उपयोग करने का अधिकार होता है. Copyright का मालिकाना अधिकार स्वतंत्र और आपातकालीन होता है, जिसे अनुमति के बिना कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर सकता.

यह कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है और कॉपीराइट उचित अदालतीकरण के लिए आपको सुरक्षा प्राप्त करता है. कॉपीराइट का उद्देश्य रचनात्मक कार्य के निर्माण को प्रोत्साहित करना है और Ownership के अधिकार को सुरक्षित करना है.

यह रचनात्मक लोगों, कलाकारों, लेखकों और आविष्कारकों को उनके नवीनतम कार्यों के लिए प्रोत्साहित करता है, इसके साथ ही यह उन्हें इसका मालिकाना अधिकार देता है.

आशा करते हैं आपको Copyright Free Images Kaise Download Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
DNS Kya Hai और DNS Kaise Kaam Karta Hai

DNS क्या है, Domain Name System कैसे काम करता है, प्रकार

Technology
WordPress Post Revision Kya Hai और Post Revision Disable Kaise Kare

WordPress Post Revision क्या है, Post Revision Disable कैसे करें

WordPress
Hakuna App Kya Hai और Hakuna App Istemal Kaise Kare

Hakuna App क्या है, Hakuna App इस्तेमाल कैसे करें, Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (13)

Good post for image bro waise kisi image ko check karane ka tarika off line kya hota hai aur hum apani image ko copy right kaise kar sakte hai pls mujhe bataye

    Jab bhi aap kisi image ko create karte ho or use apni site pr publish karte ho to wo automatically aapka copyright content ban jaata hai .. iske liye aapko koi registration nhi karana hota hai…

    thanks brother & keep visiting ~

neeleshpatel says:

Sir ji jaise maine pixabay se koi image download Ki aur usi image ko koi other blogger apne blog par pahle use Kar rha hai aur maine bhi usi image apne blog par lga Li hai to Kya yah copyright hoga please suggest me sir

Sir Ji aapke blog ka Hindi font english font aur theme Awesome hai please sir Ji tell me aap koun si theme aur font use kar rhe hai

    First agr aap koi image pixabay se use download karke use karte hain to wo copyright nhi hogi chahye use aur bhi koi use kar raha ho.
    and main Custom theme use kar raha hun jiska name Gyanians hai aur main font Google Laila use kar rha hun and thanks for your compliment, keep visiting ~

TRILOCHAN BHOI says:

KOI PICTURE YA IMAGE YA PHOTO KA COPYRIGHT HO TO PATA KAISE KARENGE? KI IMAGE YA PHOTO COPYRIGHT HAI.
KRIPAYA ISKI JANKARI DENE KI VISHES KRIPA KARENGE . ISSI ASHA KE SATH …. ek naya student.

    Jab bhi image download karen, copyright free site hi karen… aisa koi tool nhi hai jisse ki aap ye jan sken ho ki image copyright hai ya nhi..

TRILOCHAN BHOI says:

sahriday se aapka dhanywad shriman.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *