WhatsApp पर Fake Chat कैसे बनाए, Fake Chat Prank कैसे करें

Internet की दुनिया में रोज-रोज दोस्तों से मुलाकात नही होती क्योंकि आज कल ज़्यादा तर बातें हम बातें हम Social Media Platforms जैसे की: WhatsApp, Facebook इत्यादि पर ही कर लेते हैं इसलिए अब हम दोस्तों के साथ मजाक-मस्ती भी Online ही करते है.
अगर आप भी आपके किसी दोस्त के साथ ऐसा ही कोई Online Prank करना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WhatsApp Par Fake Chat Kaise Banaye और Fake Chat Prank Kaise Kare की पूरी जानकारी.
Internet पर ऐसी बहुत से Apps मोजूद है जिनका Use करके आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं और ऐसी ही मस्ती भरे Fake Whatsapp Chats बना सकते हैं. आप अपने Whats App पर Amitabh Bachchan, Mark Zuckerberg, Indian/ American P.M., Salman Khan इत्यादि से आपकी Whatsapp Chat अपने दोस्तों को दिखाकर उनके साथ Prank कर सकते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Whatsapp पर Fake Chat कैसे बनाए के बारे में पढ़ने से……
Fake Chat Maker Kya Hai
इस App को आप Internet की दुनिया का Fake Master बोल सकते हैं. आप इस App की मदद से Messenger Fake Chat, Fb Posts के Fake Comment एवं Likes, Twitter के Fake Tweets, WhatsApp के Fake Chats, Instagram के Fake Post Likes, Fake Google Searches इत्यादि बना सकते हैं.

इस App का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी Social Media Platform, पर किसी भी तरह का Dummy Content बनाकर आपके दोस्तों के साथ Prank कर सकते हैं. इस App को सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. अ
गर आप इससे किसी बड़े Personality वाले व्यक्ति को हानि पहुंचाते हैं तो यह आपके लिए मुसीबत बन सकता है.

- Zeeplive App क्या है, Zeeplive पर Live Video Calling कैसे करें
- Tami App क्या है, Tami Pro कैसे Use करें, APK Download
- Twitter क्या है, ट्विटर अकाउंट कैसे बनाएं, इस्तेमाल कैसे करें
WhatsApp Par Fake Chat Kaise Banaye
1. सबसे पहले आप PlayStore से Yazzy Fake Conversations App Download करके, Install कर लें.

2. अब इस App को Open करें, यहाँ आपको कई सारे Social Media Apps/ Websites का Icon देखने को मिल जाता है. आप जिस भी Platform की Fake Chat/ Post को बनाना चाहते हैं आप उसका Icon चुन सकते हैं.

3. हमने यहाँ WhatsApp Select किया है. आपको यहाँ नीचे दी गई Image में अब Fake Whatsapp Chat Create करने का Option देखने को मिल जाता है.

- Telegram क्या है, टेलीग्राम कैसे चलाते हैं, ID कैसे बनाए
- Search Engine क्या है, Search Engine कैसे काम करता है, Top 5
a) Profile Picture DP: अगर आप यहाँ Touch करके किसी Celebrity या Friend की DP लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं.
b) Name: यहाँ पर Tap करके आप उस Person का Name और Last Seen Status Set कर सकते हैं.
c) Add: आप यहाँ Tap करते हैं तो आपको कुछ Options देखने को मिल जाते हैं:
- Received Message: इसपर Tap करके आप जो भी Messages Type करेंगे वो Receiver की Side से होगा.
- Send Message: इसपर Tap करके आप जो भी Messages Type करेंगे वो आपकी Side से Send होता है.
d) Yazzy Logo: ये App का Logo है अगर आप इसे हटाना चाहते हो तो इस पर Tap करके इसे हटा सकते हैं.
e) Save Chat: इसपर Tap करके आप अपनी Chat को Save कर सकते हैं. ये Image ऐसे ही Save होगी जैसे आप किसी का Screenshot लेते हैं.
- Tinder क्या है, Tinder Account कैसे बनाएं, कैसे चलाते हैं
- WhatsApp Hack करने वाला Apps, 4+ वाट्सऐप हैक करने का तरीका
- MemeChat क्या है, Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए, Download
Fake WhatsApp Number Kaise Banaye
1. WhatsFake: अगर आप सिर्फ Fake Whats App Chat बनाना चाहते हो तो ये App Best है. इसका User Interface बहुत आसान है. इससे आप एक बार में सिर्फ एक Contact Create करके उसके साथ Fake Whatsapp Chat Create कर सकते हो.
App Name: | WhatsFake – Fake Chat |
App Size: | 35 MB |
Developer: | WhatsFake – FakeChat |
Release Date: | Feb 23, 2021 |
- Google Analytics क्या है, गूगल एनालिटिक्स कैसे काम करता है
- WhatsApp से Payment कैसे करें, व्हाट्सऐप Pay इस्तेमाल करें
- WhatsApp Biography in Hindi, WhatsApp की Success Story
2. Yazzy Simulator: इस App में Yazzy (Fake Conversations) App की तरह आप Whats App Fake Chat, Instagram Fake Post, Facebook Fake Post इत्यादि बना सकते हो. इसमें आप Whatsapp में एक से ज्यादा Contacts Create कर सकते हो,
जो इसे Yazzy (Fake Conversations) app से अलग बनती है यानी आप इस app में अपने favorite celebrities की पूरी list बना सकते हो और फिर उन सबके साथ fake whatsapp chat करके और उस chat को अपने दोस्तों में दिखा कर अपने दोस्तों में हंगामा मचा सकते हो.

Note: इस App का Use सिर्फ Fun के लिए करें, किसी को नुकसान पहुचाने के लिए नही. Fun की Limit रखें क्योंकि उसकी लिए आप ही जिम्मेदार होंगें.
अगर आप इस App का गलत उपयोग (Against the Law) करते हो तो App Developer और Gyanians के Author उसके जिम्मेदार नही होते हैं.
- WhatsApp Business क्या है, बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाएं, APK
- WhatsApp ID कैसे बनाएं, Whatsapp Group कैसे बनाएं, 2 Min. में
- Computer/ Laptop में WhatsApp कैसे चलाए, 2 आसान तरीके
Fake WhatsApp Account Kaise Banaye
अगर आप अपने दोस्तों के साथ प्रेंक करना चाहते है तो यह भी आपके लिए एक बहुत ही सही तरीका हो सकता है, Fake WhatsApp बनाने के लिए आपको Prime App को डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है.
आप इसको डाउनलोड करके इससे गलत नंबर किसी भी देश का ले सकते है, इसके बाद आप इससे अपना व्हाट्सऐप बना कर अपने दोस्तों से बाते कर सकते है.
- Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं, व्हाट्सऐप DP Square करें
- Facebook अकाउंट Delete कैसे करें, Mobile से FB ID Delete करें
- Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए, Active Status बंद कैसे करें
आशा करते हैं आपको WhatsApp Par Fake Chat Kaise Banaye और Fake Chat Prank Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Hahahahahaha
????????????????????
hahahaha :-p
Great share sir ????
Thank You ~
VERY INSTRUCTING
Thank you ~