प्रधानमंत्री Modi Ji से Contact कैसे करें, 6 आसान तरीके,2024

| | 6 Minutes Read

आज कल सब लोग उनकी बात सीधे प्रधान मंत्री, मोदी जी तक पहुंचाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि सबकी समस्या एक वही कर सकते हैं, पर उसके लिए सबसे बड़ी समस्या आती है कि मोदी जी से Contact कैसे करें.

आज हम आपको बातएंगे Modi Ji Se Contact Kaise Kare और Modi Ji Se Sampark Karne Ke 6 Aasan Tarike. अगर आप इससे जुड़ी जानकारी चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े.

Modi Ji Se Contact Kaise Kare

1.Social Media के जरिए
2.Mobile Apps के जरिए
3.Email के जरिए
4.Offical Letter के जरिए
5.FAX के जरिए
6.Official Website के जरिए

ये वो सभी तरीके हैं, जिनकी मदद से आप मोदी जी से कभी भी Contact कर सकते हैं. तो चलिए अब जानते हैं कि उन तक आप अपनी बात कैसे पहुँचा सकते हैं…..

1. Modi Ji Ke Social Media Se Sampark Kare

मोदी जी अक्सर उनके सभी सोशल मीडिया Handles पर Active रहते हैं. अगर आप आपके मन की बात पर जल्द से जल्द Response चाहते हैं तो आप उनके Social Media Accounts, जैसे कि: Instagram, Twitter, Threads इत्यादि पर Contact कर सकते हैं. मोदी जी कई सारे लोगों की बातें ट्विटर पर आसानी से पढ़ सकते हैं.

वह इसपर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं, क्योंकि किसी भी तरह का कोई भी Political Issue होने पर सबसे पहले यहीं पर चर्चाएँ शुरू होती हैं. आज कल कई सारे News Channels यहाँ पर लिखे Tweets को एक अस्थाई मुद्दा बनाकर लोगों को ध्यान एकत्रित करते हैं.

ऐसे में अगर आप उन्हें कई सारे Tweets में Mention करेंगे, एवं उनके कई सारे Tweets में Help की गुज़ारिश करेंगे तो आपको यहाँ पर जल्द से जल्द Response मिलने के Chances हैं.

2. Modi Ji Ke Mobile App Se Bat Kare

आप मोदी जी को उनके Official NAMO App से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में NAMO App Download करना होगा. इसमें उपलब्ध सहायता केंद्र Section में आप आपके मन की बात प्रधानमंत्री मोदी जी तक आसानी से पहुंचा सकते हैं.

इसके बाद आपको Mail के Through इसका Response मिल जाता है.

App Name:Narendra Modi App
App Size:105 MB
Developer:NarendraModi.in
Release Date:Jun 11, 2015
3. Narendra Modi Ji Ke Email ID Se Contact Kare

आप मोदी जी को आपके समस्याओं की जानकारी उनके Official Email पर भेज सकते हैं. इसके लिए आपको एक Offical Mail तैयार करना होता है. इसमें आप कोई ऐसा वैसा Subject नहीं लीख सकते, अन्यथा आपका Mail पहले ही किसी Bot द्वारा Reject कर दिया जाएगा.

इसके बाद आपको Mail पूरी बात Date, दिन एवं Timings के साथ बतानी होती है. आप यहाँ पर Proof के लिए Relevant Documents की Copy भी Attach करके भज सकते हैं. इससे जब भी आपका Modi जी Open करेंगे तो वह जल्द से जल्द इसके प्रति कारवाही कराने में मदद करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी जी की Official Mail ID: narendramodi@gmail.com है. आप इसपर अपनी शिकायत भेजकर जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: O Level Result Kaise Dekhe – निएलिट ओ लेवल रिजल्ट कैसे चेक करें?

4. Modi Ji Se Letter Se Contact Kare

आप मोदी जी से Contact करने के लिए उनको पत्र भी लिख सकते है. पत्र लिखने के लिए आपको सबसे पहले उसमें एक अच्छा सब्जेक्ट बनाना होता है, जिससे आपकी शिकायत मोदी जी को आसानी से समझ आ जाए. इसके बाद आप इस पत्र को कार्यालय में भेज सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यालय का Address:

श्री अनुराग जैन, संयुक्त सचिव ,प्रधानमंत्री कार्यालय साऊथ ब्लॉक, नई दिल्ली-110011,  दूरभाषा संख्या: 011-230 14547.

आप इस पते पर अपनी शिकायत पत्र के माध्यम से भेज सकते हैं. इससे आपकी समस्या का हल आपको जरुर मिलेगा.

5. Modi Ji Ko FAX Kaise Kare

आप मोदी जी के पास अपनी शिकायत भेजने के लिए फैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. उनका फेक्स हमेशा चालू रहता है.

मोदी जी का फैक्स नंबर:

0091-11-23019545/ 0091-11-23016857

6. Modi Ji Ki Official Website Se Contact Kare

आप मोदी जी से संपर्क करने के लिए उनकी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ पर आप अपनी शिकायत खुद से दर्ज कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Modi Ji Se Contact Kaise Kare और Modi Ji Se Sampark Karne Ke 6 Aasan Tarike पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Anand है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे Technical Field के Tips & Tricks के जुड़े हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Useful Websites की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *