How To Create Wishing Website, Wishing Script से पैसे कैसे कमाए,2024

| | 9 Minutes Read

India जैसे देश में हर 2-3 महीने में कोई न कोई Festival आते रहते हैं. ऐसे में अगर आप Online माध्यम से आपके रिश्तेदारों को Wish करने के तरीके ढूंड रहे हैं, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Wishing Website कैसे बनाते हैं की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Wishing Website बनाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Wishing Website का Code, Wishing Website को Run कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article, How to Create Wishing Website और Wishing Script Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पढ़ने से….

How To Create Wishing Website

Step 1: सबसे पहले आप अपने C Panel में Login कर लीजिये और फिर File Manager पर Click करें.

open file manager

Step 2: अब आप public_html Folder में जाकर Upload पर Click करें.

click upload button in public_html folder

Step 3: अब आपको Select File Button पर Click करके आपको अपने Computer से Downloaded Festival-Wishes.zip File को Select करना है.

select-festival-wishes-from-computer

Step 4: File Upload होने के बाद, इसे Extract करें. Zip File Extract होने के बाद आपको Festival-Wishes Name का एक Folder Show होने लग जाता है. इस Folder में Festival Wishes Web की सभी Files मौजूद हैं.

extract festival wish zip file

Step 5: अब आपको Festival-Wish Folder को Open करके Index.php File को Select करना है. इसपर Click करके Edit पर Click करें.

edit index file in file manager

Step 6: अब आपको Facebook and Twitter के Meta Tags http://example.com की जगह अपने Domain Name लिखना है. जैसे कि: https://gyanians.com, इसके बाद आपको Publisher, Author और Site Meta Tags को अपनी Site के Information के साथ Replace करना है.

Step 6: इसके बाद Save Changes के Button पर Click करें और फिर आपकी Website को Access करने की कोशिश करें.

Note: इस Script को Use करने के बाद, आप इसे Resale नही कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, आपको किसी भी प्रकार का Technical Support/ Updates नही दिया जाएगा. इसलिए आशा करते हैं की आप हमारी मेहनत की Respect करेंगे और इस Script को किसी और को Sale नही करेंगे.

Wishing Website Se Paise Kaise Kamaye

इस तरह के Festival Wishes with Name वाली Sites बहुत ही जल्दी Viral हो जाती हैं, क्योंकि यह एक Chain System की तरह काम करती हैं. जैसे कि: जब आप इस App में अपना Name Enter करके, किसी को Send करते हैं तो आपके दोस्त के पास एक URL जाता है. इसके बाद जब वह उस URL को खोलता है, तो वह किसी Website पर पहुँचता है, जोकि उस Wishing Website का होता है.

यह Website इतना Attractive होता है कि, हर दूसरा User अपने खास रिश्तेदारों को उसके Name से Link बनाकर यह Wishing Website भेजता है और इससे एक Chain शुरू हो जाती है. फिर देखते ही देखते कुछ घंटों में लाखों Users का Traffic इस Website पर आ जाता है.

Festival wishes web app script kaise viral hota hai

ऐसे में अगर अपने यह स्क्रिप्ट आपके Website पर Host कर रखी है तो आप आराम से बहुत सारा Traffic इकठ्ठा कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं.

Wishing Script Download Kaise Kare

कोई भी User जिसे HTML, CSS, JavaScript की थोड़ी सी भी Knowledge है, तो वो व्यक्ति इसे आसानी से बना सकता है. लेकिन अगर आप एक SEO Friendly Wishing Script Maker बनाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए सबसे पहले SEO सीखना होगा. इसके बाद आप इसपर आसानी से Traffic प्राप्त पर सकते हैं.

अगर आप Wishing Script Maker का Free Version Use करना चाहते हैं तो नीचें दिए Link पर Click करके इसका Free में लुफ्त उठा सकते हैं.

ZIP File Password: gyanians.com

happy-independence-day
15 August Wishing Script

हमने बहुत मेहनत से Wishing Script Maker को Create किया है. आप इसे किसी भी Event/ Festival/ Birthday Wishes इत्यादि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको, C Panel के एक Folder में इस Zip File को Paste करना होता है और 1-2 Lines को Edit करना है.

इसके बाद आपको बदलते Events के साथ यहाँ पर आपको Images को Change करना होता है और आप इससे बहुत ही आसानी से Google Analytics और Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं. Internet पर जितनी भी Websites इस तरह की Wishes Wep Script को Sale करती हैं, उनकी Price ₹700 – ₹1,000/- तक है.

उनका Design और Interface तो Attractive एवं User Friendly होता है पर वह SEO Friendly नही होता है. अगर आप Gyanians की Wishing Script का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह Free में मिलती है.

इसका साथ ही आपको यहाँ बहुत सारे Features मिलते हैं. जैसे कि:

Gyanian’s Wishing Script Ke Fayde
  • आप कोई भी Image आसानी से बदल सकते हैं.
  • यह Script Adsense Friendly है.
  • यह Script हर तरह के Size के Ad को Support करता है.
  • Optimized for High Ads Revenue
  • यह काफी Light Weight एवं Super High Speed सुविधा के साथ आता है.
  • इसमें पहले से Facebook. Whatsapp, Instagram इत्यादि के Share Button उपलब्ध हैं.
Benefits of Wishing Script
  • इसकी मदद से आप कई ज़्यादा Facebook Page/ Post पर Likes एवं Comments पा सकते हैं.
  • इसकी मदद से आप आराम से एक अच्छा Traffic कमा सकते हैं.
  • इसकी मदद से आप बहुत सारा Link Juice इकठ्ठा कर सकते हैं.

इसे Buy करने पर आपको Festival-Wishes.zip नाम की एक File दी जाती है. इसे आप अपने C Panel की Help से Server पर Upload कर सकते हैं. फिर इस Zip File को Extract करके आपको यहाँ कुछ Lines के Code को Change करना होता है.

इसके बाद आपका Wishing Script तैयार हो जाता है.

आशा करते हैं आपको How to Create Wishing Website और Wishing Script Se Paise Kaise Kamaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Anand है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे Technical Field के Tips & Tricks के जुड़े हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Useful Websites की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (202)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *