Doubtnut क्या है, Doubtnut उपयोग कैसे करें, पैसे कैसे कमाए,2024

| | 12 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Doubtnut Kya Hai और Doubtnut Upyog Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Doubtnut से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Doubtnut Download कैसे करें, Doubtnut पर Account कैसे बनाए, Doubtnut से पैसे कैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Doubtnut क्या है के बारे में पढ़ने से…

Doubtnut Kya Hai

Doubtnut एक Online Learning Platform है, जिसका इस्तेमाल कर Students उनके Maths, Physics, Chemistry, Biology इत्यादि जैसे विषयों के Doubts Clear कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन का उपयोग आप आपके Gmail ID से Free में Register करके कर सकते हैं. इसके बाद आप यहाँ किसी भी Subject के Doubts का हल चुटकियों में प्राप्त कर सकते हैं.

इस Platform पर Paid एवं Free दोनों प्रकार की Classes चलती हैं. अगर आप Free Classes Join करते हैं तो आपको Live Sessions Join करने की सुविधा मिलती है. आप यहाँ पर लाखों बच्चों के साथ Free में Classes Attend करके पढ़ाई कर सकते हैं.

Paid Courses में आपको किसी एक Time Slot में Enroll करके प्रतिदिन Class Attend करना होता है. इसके बाद आप आपके Doubts किसी भी वक़्त Clear कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको यहाँ Notes का Support भी मिलता है.

इस App में आपको NCERT के Solutions, CBSE, State Boards Physics, Chemistry, Biology, Maths के Solutions और Previous Year Paper के Solution इत्यादि देखने को मिल जाते हैं. इस App की खास बात यह है कि आपके द्वारा पूछे हुए Doubts का Video Solution आपको, आपके लोकल भाषा में देखने को मिल जाता है.

Doubtnut Me Account Kaise Banaye

Doubtnut App को Open करते ही आपसे Login करने को कहा जाता है. इसके लिए, निम्न Option दिए जाते हैं:

  • 1. Login via Truecaller
  • 2. Login with Mobile Number

आप इस एप्लीकेशन में आपके Truecaller ID से Login करके भी आपकी ID बना सकते हैं. उसके बाद यहाँ OTP वेरीफिकेशन कराना होगा, इसके बाद आप बड़ी आसानी से यहां पर Login कर सकते हैं. अब App आपसे Language सेलेक्ट करने को कहेगा, आप जिस भी भाषा में पढ़ना चाहते हैं, आप उस भाषा को चुन सकते हैं.

इसमे आपको कई सारे भारतीय भाषाओं का सपोर्ट देखने को मिल जाती है. उसके बाद आप किस क्लास में पढ़ रहे है, वो Choose करें, Board Select करें.

जैसे कि: CBSE, ICSE या State Board आदि. उसके बाद आपसे कुछ पर्मिशन मांगी जाती है, उसे Allow करें, इसके बाद आप यह App Use करने के लिए तैयार हैं.

Doubtnut Ka Upyog Kaise Kare

Doubtnut App आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जैसे कि:

Ask DoubtLatest from DoubtnutDaily Contest
SearchPopular Channelsमेन्यू में निम्न ऑप्शनस है
NCERT and Popular Books SolutionsPopular ExamsHome
Learn English with Dear SirMotivational Videos for YouOnline Class
Maths Tricks with Dear SirSample PapersDoubt
NCERT Easy ReaderTips & TricksFriends
Doubtnut GamesDaily QuizShorts

Ask Doubt फीचर का Use कर आप अपने Questions पूछकर उनके जवाब जान सकते हैं. यह फीचर आपके Home Screen के Top पर और Menu Bar के सेंटर में है. आप दोनों जगह से इसका उपयोग कर सकते हैं.

  • Doubts पूछने के लिए इसपर Click करें
  • इसके बाद Doubtnut App आपसे Camera Permission मांगेगा Allow करना होता है.
  • अब आपके फ़ोन का कैमरा ON हो जाएगा, आप जो Question पूछना चाहते हैं, उसपर Focus करें और नीचे दिए Red Button का इस्तेमाल करके फोटो खींच सकते हैं.
  • इसके बाद, उसे अपलोड करके उसका जवाब जान सकते हैं.

Search: Search फीचर का Use कर आप अपने पढ़ाई से जुड़े Books, Topics, PDFs को सर्च करके पढ़ सकते हैं.

NCERT and Popular Books Solutions: NCERT and Popular Books Solutions फीचर से आप अपनी Class और बोर्ड Exams से जुड़े Subjects की पढ़ाई कर सकते हैं. इसमें आपको आपके Syllabus की List एवं Content विस्तार में मिल जाते हैं.

Friends: मेन्यू के Friends ऑप्शन का उपयोग कर आप Study Material/ Notes Share कर सकते हैं.

  • Image
  • Video
  • PDF Link

Shorts: Shorts का Use कर आप Facts से संबंधित Videos देख सकते हैं. आप उस Video को Bookmark में Add कर सकते हैं एवं उसे Whatsapp पर Share भी कर सकते हैं.

Live Classes: इस ऑप्शन की मदद से आपको NDA व सरकारी नौकरी से जुड़े Live Classes कराए जाते हैं. साथ ही इसमें Class 6th से 12th तक के Live Classes होते हैं.

Doubtnut App Features
  • Kota की Top Faculties अब Doubtnut App पर है.
  • आप अपने प्रश्न का फोटो भेजकर तुरंत उत्तर प्राप्त कर सकते हैं.
  • चर्चा के लिए आप Whatsapp Group की सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आपको यहाँ Whatsapp कस्टमर केयर Support भी मिल जाता है.
  • निःशुल्क IIT JEE के परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
  • Mathematics के लिए 1लाख + नि: शुल्क Videos का Support उपलब्ध है.
  • अभ्यास करने के लिए नि: शुल्क Mock Test की सुविधा भी उपलब्ध है.
  • ऐप पर होने वाली रोमांचक प्रतियोगिता में आप रोज़ काफी कुछ सिख सकते हैं.
  • Doubtnut Refer और Earn ऑफर से आप पैसे कमा सकते हैं.

Doubtnut Se Paise Kaise Kamaye

Doubtnut से पैसे कमाने के लिए आप यहाँ पर उपलब्ध Refer and Earn सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पर Teacher की तरह Join करके बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं. Doubtnut की Official Site पर भी आपको Careers Section में कई सारे Job Options देखने को मिल जाते हैं.

आप किसी भी Job Post के लिए Apply करके पैसे कमा सकते हैं.

Doubtnut App Download Kaise Kare

आप Doubtnut App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके आप Doubtnut App डाउनलोड कर सकते हैं:

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Doubtnut.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Doubtnut App टॉप Result में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Doubtnut App Install भी हो जाता है.
App Name:Doubtnut: NCERT, IIT JEE, NEET
App Size:25 MB
Developer:Doubtnut: Doubt Solving & Video Solutions App
Release Date:14-Oct-2016
Doubtnut App Se Kya Hota Hai

अगर आपका सवाल है कि क्या Doubtnut App Safe है तो हम आपको बता दें कि Doubtnut App पूरी तरह से Safe एवं सुरक्षित App है। इस Doubtnut App का इस्तेमाल आप बेझिझक आपका भविष्य सुधारने के लिए एवं एक अच्छी शिक्षा पाने के लिए कर सकते हैं.

Doubtnut App Ka Whatsapp Number

Doubtnut App का Whatsapp Number +91 8400 400 400 है. इसके मदद से आप Doubtnut के Team Member के साथ संपर्क कर सकते हैं और अपनी Problems के बारे में या Doubtnut App से जुड़ी कोई अन्य बात बता सकते हैं।

आशा करते हैं आपको Doubtnut Kya Hai और Doubtnut Upyog Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *