Clone Phone क्या है, Clone Phone इस्तेमाल कैसे करें, Download,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी आपके Old Smartphone के Data को नए Phone में Duplicate Copy की तरह Store कराने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं. अगर हाँ तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Clone Phone Kya Hai और Clone Phone Istemaal Kaise Kare की पूरी जनकारी.

इसके साथ ही हम आपको Clone Phone से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Clone Phone Install कैसे करे, Clone Phone से Transfer कैसे करे, Clone Phone के फायदे इत्यादि की पूरी जनकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Clone Phone क्या होता है पढ़ने से…

Clone Phone App Kya Hai

यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से हम बड़ी आसानी से अपने पुराने Phone से नए Phone में पूरा Data Transfer कर सकते हैं. इसकी मदद से हमारे पुराने Phone का Stored Data, Duplicate Copy की तरह हमारे नए Phone में Transfer हो जाता है.

यह तकनीक हर तरह के Smartphones में काम करता है. आज कल इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए हमे किसी 3rd Party Software का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं. इसके अलावा अगर आपके पुराने Phone में ऐसी कोई सुविधा नहीं है तो आप PlayStore पर उपलब्ध कई सारे 3rd Party Softwares की मदद से भी Data Transfer कर सकते हैं.

यह तकनीक Android, IOS, Blackberry, Windows इत्यादि जैसे सभी Smartphones में काम करती है. इसके अलावा आप किसी दूसरे OS में किसी Other OS से नहीं Data Transfer बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

Clone Phone Kya Hai

यह एक तरह का Data Transfering Application जो आपके नए Phone में आपके पुराने Phone की एक Duplicate Copy बना देता है. इसकी मदद से आपके नए फ़ोन में आपके पुराने फ़ोन से हर तरह का Data जैसे की: Photos, Videos, Apps, Documents इत्यादि जैसे सभी तरह के जरुरी Information भेजे जा सकते हैं.

यह Application Data Transfer के लिए दोनों Devices के Bluetooth अथवा Wifi Technology का इस्तेमाल करता है. ध्यान रखे Data Transfer करते वक़्त दोनों में से किसी भी फ़ोन में Internet Connection का इस्तेमाल नहीं होता है. यह App Data का Transfer Wireless अथवा Wired Medium दोनों ही तरीकों से करने में सक्षम है.

इस तकनीक का इस्तेमाल कर Data Transfer करने के बाद आपके नए Phone में आपके पुराने Phone की Files उसी जगह पर सेव रहती है जहाँ वह File आपके पुराने Phone में पहले Save थी.

Clone Phone App Use In Hindi

Step 1: Open Phone Clone App. इस App को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार की ID बनाने की जरुरत नहीं पड़ती, आप इसे Direct इस्तेमाल कर सकते हैं.

Step 2: इसे Open करते ही आपके सामने इसका Home Screen Open हो जाता है. यहाँ पर आपको 2 Option देखने को मिल जाते हैं:

  • New Phone (Receive Data)
  • Old Phone (Send Data)

Step 3: आपको जिस Phone से Data भेजना है उसमें Old Phone Select करना होगा. जिस Phone में आपको Data चाहिए उसमें आपको New Phone का Option Select करना होगा.

Step 4: इसके बाद यह App आपसे File, Wifi, Bluetooth, Gallery इत्यादि को Read करने की Permission मांगता है.

Step 5: यह Permission Allow करते ही Old Phone का Hotspot चालू हो जाता है अथवा New Phone में आपको Old फ़ोन का Network Name Find करके Connect करना होता है.

Step 6: जैसे की यह दोनों Devices Connect होते हैं, Old फ़ोन से New Phone में Data Transfer होना शुरू हो जाता है.

Clone Phone Ke Fayde
  • इसकी मदद से आपके नए Phone में पुराने Phone का पूरा Data Share हो जाता है.
  • नए Phone में Data Transfer होने के बाद उसी जगह पर रहता है जहाँ वो पुराने Phone में था.
  • इसकी मदद से हमें Important Data एक एक करके ढूंडने की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • यह Application सभी तरह से Devices में Support करता है.
  • यह Application हर तरह के User के लिए बिलकुल Free है.
  • इसका इस्तेमाल हर कोई बड़ी आसानी से कर सकता है.
App Name:Clone Phone App
App Size:15 MB
Developer:Huawei Internet Services
Release Date:18-Jul-2016

Clone Phone Download Kaise Kare

Clone Phone App Download करने के लिए आप निचे दिए Button का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यहाँ पर हमने सिर्फ Android Device में यह Application Install करने की Link दी है. इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे OS में यह Application Install कर रहे रहें तो आप उसके Official App Store से यह App Download कर सकते हैं.

Clone Phone App Kya Hai In Hindi

यह एक डाटा Transfer की एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम अपना पुराने फ़ोन का डाटा नए फ़ोन में भेज सकते हैं.

Clone Phone Ka Matlab Kya Hota Hai

इसका मतलब आपके पुराने Device का एक Duplicate बनाना होता है.

Clone Phone Meaning in Hindi

Clone Phone का मतलब आपके Phone का हूबहू Duplicate होता है.

आशा करते हैं आपको Clone Phone Kya Hai और Clone Phone Istemaal Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *