Google Input Tools क्या है Download कैसे करे Free में

Google Input Tools Kya Hai - Google Input Tools Kaise Download Kare

आज हम सीखेंगे की Google Input Tools Kya Hai और Google Input Tools Download Kaise Kare. आप किसी भी भाषा में type कर सकते है कहीं भी, क्योंकि India में 75% लोग राज्य भाषा बोलते है. लेकिन जब बात आती computer या mobile पर type करने की तो लोग सोचने लग जाते है.

की ये कैसे possible है क्योंकि Hindi fonts Kruti Dev, Unicode Mangal आदि का use करके हर किसी को typing करना नहीं आता और हमे भी लगता है हर device पर ये possible भी नहीं है.

Google Input Tools Kya Hai

Google ने हमे एक tool दिया है जिसका नाम Google Input tools है और ये बहुत पुराना tools है. जिसका use आज भी बहुत से लोग नहीं करते है. क्योकि शायद वो इसका बारे में या इसका use नहीं जानते तो आइये जानते है Google Input tools क्या है और इसका use कैसे करते है.

Google Input tools एक typing tools है. जिससे आप अपनी अपनी भाषा में कहीं भी type कर सकते हो जैसे की Facebook, WhatsApp, Twitter, Blogs, MSOffice आदि. Google Input tools 22 भाषाओं को support करता है.

Google Input Tools Download Kaise Kare

  • सबसे पहले आप यहाँ दिए गये button पर Click कर के Google Input Tool को download करे.
Google Input Tools
Google Input Tools Hindi Free Download

गूगल इनपुट टूल कई सारी भाषाओँ में आता है. आप अपनी भाषा का गूगल इनपुट tool हमारी अन्य पोस्ट में से download कर सकते है. नीचे आपको Google Input Tools Hindi Free Download को download करने के लिए button दिया गया है उस पर click कर के hindi भाषा का setup download करे.

Google Input Tools Hindi
  • जब दोनों setup एक tool का और एक language Pack का Download हो जाये तो दोनों को double click करके उसे run कर लीजिये.

Google Input Tools Kaise Install Kare

इस tool को install करना बहुत ही आसान है अगर अपने ऊपर के दिए गए 2 setup download कर लिए है तो सबसे पहले tool वाले setup पर double click कर के उसे run करे .

google input tools kaise use karte hai
  • कुछ ही देर में Google Input tools install हो जायेगा.
google input tools installation

जैसे ही tool install हो जाये इसके बाद language pack वाला setup भी run कर दे जिसे लिए ऊपर दी गई steps को दोहराए.

  • install हो जाने के बाद आपको आपके Taskbar पर EN नजर आएगा.
google input tools icon
  • आप उस E पर click करके अपनी भाषा change कर सकते है या Alt+Shift shortcut key का use भी कर सकते है.
  • बस हो गया Google Input tools शुरू अब अगर type करेंगे Namstai तो वो अपने आप हो जायेगा नमस्ते क्यों हुआ ना कमाल.

Tips: जैसा की आप समझ ही चुके हो की आप जो भी Hinglish में लिखोगे वो अपने आप hindi में बदल जायेगा. लेकिन कभी-कभी हम hindi और english दोनों ही लिखना चाहते हैं इसलिए आप Ctrl + G shortcut key का use अपनी language (Hindi to English, English to Hindi) बदलने के लिए कर सकते हो.

Google Indic KeyBoard Kaise Use Kare

1) सबसे पहले अपने mobile में PlayStore open करिये.

2) अब आप Search Bar में type करिये Google Indic Keyboard.

3) अब Install button पर click करिये.

google indic keyboard

4) कुछ ही देर में Google Indic Keyboard Install हो जायेगा.

5) अब आपको Google Indic Keyboard को use करने के लिए कुछ Settings करनी होगी.

6) अब आप अपने mobile की settings में जाइए उसके बाद Language & Input में जाएँ

google indic keyboard setup

7) अब आप Default पर click करिये और Choose Keyboards को Select करिए

google indic keyboard installation

8) अब आप Google Indic Keyboard को active कर दीजिये

google indic keyboard hindi

9) अब Whatsapp, Facebook आदि कहीं भी Hindi type कर सकते है.

आशा करते है की आपको ये Google Input Tools Kya Hai और Google Input Tools Download Kaise Kare post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Facebook Account Kaise Delete Karen - FB Account Kaise Delete Kare

Facebook Account कैसे Delete करें- FB Account कैसे delete करे

Social MediaHow to Guide
E-Gopala App Kya Hai और E-Gopala App Kaise Use Kare

E-Gopala App क्या है – E-Gopala App कैसे Use करे | E-Gopala App Download

Apps
Twitter Kya Hota Hai

Twitter क्या है – Twitter को कैसे Use करे – Tweet कैसे करे

Social Media
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (2)
sumit kumar says:

sir image me hindi kaise likhte hai

    Neeraj Parmar says:

    Use CorelDraw or Photoshop ….. and For Hindi Typing I use Kruti Dev

Leave a Reply

Your email address will not be published.