Google Assistant क्या है, Google Assistant इस्तेमाल कैसे करें,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Google Assistant Kya Hai और Google Assistant Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Google Assistant से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Google Assistant Download Kaise Kare, Google Assistant Account Kaise Banaye, Google Assistant Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Assistant क्या है के बारे में पढ़ने से…

Google Assistant Kya Hai

Google Assistant एक Online Virtual सहायक है जो हमे बिना फ़ोन छुए हमारे बोलने के आधार पे हमारे फ़ोन में Tasks कर देता है. यह App उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो खास तौर से Physically Aided हैं. Assistant App को आम तौर में इस्तेमाल होने वाली चीजों से सिख कर उनपे आपका Smartphone कैसे React करता है.

इसके साथ आपको कैसे Suggestions देगा आपके पूछे गए सवालों पे उन आधारों पर Research करने के लिए बनाया गया है. यह App आपके कई सारे छोटे – बड़े काम बस आपके बोलने के आधार पे कर देता है. इस App को आप आपके घर में लगी Smart Devices से जोड़ कर उन्हें बिना छुए सिर्फ  बोलकर आदेश देने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं.

Google Assistant Istemal Kaise Kare

Assistant  App को चलाना बहुत आसान है. इस App को Open करने के लिए बस आपको आपके फ़ोन के Mic के पास आकर Hello Google !! या Ok Google !! बोलना होता है. आपके फ़ोन में Google की ID Login होते से Background में यह App Login ले लेता है.

Assistant App का पूरा लुफ्त उठाने के लिए आपके फ़ोन में Internet Connection की सुविधा होना जरुरी है है. इस App का इस्तेमाल कर के आप कई सारे काम बिना फ़ोन को छुए बस आवाज़ की मदद से कर सकते हैं.

जैसे कि:

CallOk Google, Call Nitya
SMSOk Google, Text Nitya
VideoOk Google, Open Youtube
GalleryOk Google, Open Gallery
SMSOk Google, Text Nitya, I’m Currently In Class.
AlarmOk Google, Set Alarm At 2 Am.
ReminderOk Google, Set Reminder To Pick Nitya Office At 6 Pm.

Assistant App हमे थोड़ा एक्टिव रहने के लिए भी हमे Common Human जैसे Notifications देता रहता है जैसे की:

Good Morning
Good Afternoon
Feeling Hungry ?, Order A Food.
Good Evening
Happy Birthday

अगर आपके घर में Smart Devices लगे हुए हैं तथा वो Internet से Connected हैं तो आप इन Devices को कहीं से भी Assistant की मदद से Control कर सकते हैं.

Turn Off Lights/ Fan/ Tv/ Ac Etc.
Turn Off Rest Room’s Lights.
Turn Off Balcony Fans.

Google Assistant App Ke Fayde

1. इस App की मदद से आप आपके घर के हर तरह के Smart Devices को Control कर सकते हैं.

2. इस App की मदद से आप आपके घर के कैमरा व Smart लॉक पे ध्यान रख सकते हैं.

3. आप आपके फ़ोन के म्यूजिक को Control कर सकते हैं.

4. आप Multiple Devices में एक Cammand से कनेक्ट कर सकते हैं.

5. आप इस App से आपके Alarm अथवा Reminders को Add कर सकते हैं.

6. आप इस App की मदद से Phone को बिना Touch किए, किसी का भी कॉल Recieve/ Reject कर सकते हैं.

App Name:Google Assistant
App Size:1 MB
Developer:Google LLC
Release Date:4-Oct-2017
Google Assistant Download Kaise Kare

Assistant App को आप निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इस तरीके से आप कर Google Assistant Download कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Playstore App खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Assistant टाइप करें.
  • Search करते ही आपके फ़ोन में Google Assistant App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Google Assistant App Install भी हो जाता है.

Google Assistant Ke Bare Mein

Assistant App, Artificial Intelligence (AI) एवं Natural Processing Language (NLP) पर आधारित एक तरह का Cammands सुनकर, समझकर अथवा उस बात का क्या मतलब है साथ ही User को क्या चाहिए उस Cammands में इन सब, बातों एक जगह Categories कर, उन बातों का Response देता है.

यह एक तरह का बहुत ही Advanced तकनीक है, जिसे आप एक Personal Voice Assistant की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यह App हर तरह के एंड्राइड Devices में पहले से Installed रहता है, बस आपको Settings में जाकर कुछ Settings को Onn करना पड़ता है.

इस App की मदद से App बस बोलकर Alarm सेट करने से लेके रूम में कोई न होने पर रूम की लाइट्स Automatically बंद हो जाएँ जैसी चीजें Control कर सकते हैं.

Google Assistant App Ko Hindi Mein Kaise Karen

Assistant App को हिंदी में करने के लिए आपको आपके फ़ोन की Language Settings में जाकर, उसे Hindi सेलेक्ट करना होगा.

गूगल असिस्टेंट से क्या होता है

यह एक तरह का Online Voice Assistant App है जिसमें आप बोलकर Commands दे सकते हैं आपके फ़ोन को बिना हाथ लगाए काम कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट से हम क्या कर सकते हैं

Assistant से हम अपने कुछ छोटे – बड़े बस बोलकर करा सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट नंबर क्या है

Google Assistant का ऑफलाइन कालिंग सर्विस 0008009191000 नंबर पे उपलब्ध है. अगर आपके फ़ोन में Internet Connection नही है तो आप इस नंबर पे कॉल कर के किसी भी तरह का Google सर्च कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Google Assistant Kya Hai और Google Assistant Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *