Google Lens क्या है, Google Lens इस्तेमाल कैसे करें, APK

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Google Lens Kya Hai और Google Lens Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Google Lens App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Google Lens App Download कैसे करें, Google Lens पर Account कैसे बनाए, Google Lens App के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Lens क्या है के बारे में पढ़ने से…

Google Lens Kya Hai

Google Lens एक Live Image Recognition Technology है, जिसका इस्तेमाल कर हम किसी भी Image को Scan करके उसके बारे में पता लगा सकते हैं. इस App का इस्तेमाल कर हम किसी भी तस्वीर में उपलब्ध Product, Link, QR Code, Text, Translate जैसे काम कर सकते हैं. इस ऐप को गूगल द्वारा 2018 में लांच किया गया था.

आप इस ऐप की मदद से किसी भी प्रोडक्ट, जंतु, तस्वीर, भाषा इत्यादि की जानकारी के बारे में विस्तार से जान सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल कर आप इमेज में लिखे Text को Select कर, कहीं भी कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं. गूगल लेंस का इस्तेमाल कर आप आपके दोस्तों से मिलते-जुलते Products को स्कैन करके Market में सर्च कर सकते हैं.

आप यहां पर Mathematical Problems की तस्वीर लेकर उसके Solution जान सकते हैं, आप किसी भी फूल या पेड़ की तस्वीर लेकर उसके बारे में जान सकते हैं. आप किसी भी भाषा में लिखे हुए Text को अपनी लोकल भाषा में जान सकते हैं. आप यहाँ QR Code स्कैन करके उसके लिंक बारे में जान सकते हैं.

Google Lens Istemal Kaise Kare

गूगल लेंस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप इस ऐप को आपके फोन में तभी चला पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 6.0 या उससे ऊपर का होगा.

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट की सुविधा होना अनिवार्य है साथ ही यहां पर लॉगइन करने के लिए आपका एक जीमेल आईडी होना आवश्यक है.

यह ऐप ओपन करते ही आपसे फोन के कैमरा की परमिशन मांगी जाती है इसके बाद आपको यहां पर आपके जीमेल आईडी लॉगइन/ साइन अप करना होता है.

यहां पर लॉग इन करते हैं इस एप्लीकेशन का होम स्क्रीन ओपन हो जाता है जहां पर आपको आपके गैलरी कि कई सारे पिक्चर देखने को मिल जाते हैं.

आप इन पिक्चर्स में से कोई भी सेलेक्ट कर उसके बारे में खोज सकते हैं यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपको यहां पर सभी तरह के पिक्चर के लिए ढेरों केटेगरी है देखने को मिल जाती हैं:

  • Translate
  • Text
  • Search
  • Homework
  • Shopping
  • Places
  • Dining

Translate: इस बटन का इस्तेमाल कर हम हमारे इमेज में उपलब्ध Text को Translate कर सकते हैं. आप यहाँ किसी अन्य भाषा में लिखे Text को अपने लोकल भाषा में Translate कर सकते हैं.

Text: इस बटन का इस्तेमाल कर आप किसी भी Image के Text को Copy कर सकते हैं.

Search: इस बटन का इस्तेमाल कर हम कोई भी अन्य वस्तु, जंतु इत्यादि की तस्वीर स्कैन कर उसके बारे में जान सकते हैं.

Homework: इस बटन का इस्तेमाल कर हम अपने होमवर्क की तस्वीर स्कैन कराकर उसका Solution जान सकते हैं.

Shopping:इस बटन का इस्तेमाल कर हम किसी भी Product के बारे में जान सकते हैं.

Places: इस बटन का इस्तेमाल कर हम किसी भी जगह की जानकारी ले सकते हैं.

Dining: इस बटन का इस्तेमाल कर हम किसी भी खाने की तस्वीर अपलोड कर उस खाने के बारे में जान सकते हैं.

Google Lens Download Kaise Kare

आप Google Lens App को आप निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इन Steps को Follow करके आप Google Lens App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर Top सर्च बार में क्लिक करें और Google Lens Search करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Lens App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Lens App Install भी हो जाता है.
App Name:Google Lens
App Size:34 MB
Developer:Google LLC
Release Date:04-Jun-2018
Google Lens Kya Kaam Karta Hai

गूगल लेंस हमारे द्वारा खींची गई तस्वीर को स्कैन करके हमें उसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में देता है.

Google Lens Kaise Hataye

गूगल लेंस हटाने के लिए आपको इस App पर Long Press करके >> App Info >> Un-Install पर Click करना होगा. इसके बाद Google Lens हट जाता है.

आशा करते हैं आपको Google Lens Kya Hai और Google Lens Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *