Gmail से Group Mail कैसे करे – Gmail Tutorial in Hindi

Gmail Se Group Email Kaise Kare - Gmail Tutorial in Hindi

क्या आप नियमित तौर पर कुछ लोगो के समूह (group) को email करते रहते हो, क्या वो लोग ज्यादातर same ही होते है और क्या आप उन सबकी email id एक-एक करके To field में type करते हो? अगर आपका जबाब है हाँ, तो ये बहुत ही गलत तरीका है.

क्योंकि इसमें आप अपनी मेहनत और समय दोनों ही खराब करते हो. इसलिए आज हम सीखेंगे Gmail Se Group Mail Kaise Kare का Gmail Tutorial in Hindi.

Gmail Se Group Email Kaise Kare

इसका सही तरीका ये है की पहले आप Google के Contact Product के जरिये आप उन लोगो का group बना लीजिये जिन लोगो को आप नियमित mail करते रहते हो और फिर उस group का use करके आप आसानी से कभी भी उन्हें mail कर सकते है अब आपको बस To field में उस group का name type करना होगा ना की हर एक email id अलग-अलग.

Google Contact Me Group Kaise Banaye

1) सबसे पहले अपने browser के address bar में gmail.com type करिये आपको नीचे दिखाई दे रहा form नजर आएगा. अब पहले आप अपना email id (username) type करिये और फिर next button पर click करके अपना password type करिए और फिर Sign in button पर click कर दीजिये और आप successfully sign in हो जायेंगे.

Gmail.com
type gmail email id
type gmail password

2) Sign in हो जाने के बाद आपको gmail का dashboard नजर आएगा है. जहाँ से आप mail send, receive और other gmail settings कर सकते हो. अब आपको dashboard के left side मोजूद Gmail पर click करना है. Click होने पर एक drop-down menu open होगा अब आपको Contacts पर click करना है.

what is google contact - gyanians

3) अब आपके सामने Google Contacts की new page open होगा. Google Contacts भी google company का एक product (service) है जिसका use हम अपने contacts को manage करने के लिए करते है. अब आपको Create Label पर click करना है.

google contact label - gyanians

4) अब आपके सामने एक छोटा सा popup window आएगी यहाँ पर आपको अपने group को एक नाम (label) देना है इसलिए यहाँ अपनी मर्जी से कोई name type करके OK पर click कर दें. जैसे मैंने Gyanians type किया है.

google contact label
google contact label 2

5) OK करते ही आपका Label create हो गया अब us label पर click करिये अब आपको सामने ये नजर आ रहा होगा की No contacts labelled Gyanians, आपको gyanians की जगह अपने label नजर आएगा.

6) अब आपको Contacts add करने है जो इस label के under आयेंगे और आप इसी label का name use करके इसके सभी contacts को एक साथ mail कर सकते हो. Contact add करने के लिए आपको Right Bottom में मोजूद Add new contact के icon पर click करना होगा.

add contacts

7) अब आपके सामने Create Contacts का popup open होगा जहाँ आपको अपने contact person की details add करनी है अगर आप ये label सिर्फ mail करने के लिए बना रहे तो आप सिर्फ Email बाले field में contact person की email type कर दीजिये बाकी सब blank छोड़ कर Save पर click कर दीजिये.

add contacts details - gyanians

8) आप जितने contacts add करना चाहो कर सकते हो यहाँ हमने 4 contacts को add किया है जो आपको नीचे नजर आ रहें है. तो इस तरह आप Email करने के लिए अलग-अलग लोगो का group (label) बना सकते हो.  अब आप page को close कर सकते है.

my contacts - gyanians
Gmail Me Group Label Use Kaise Kare

मैं ये आशा करता हूँ की आपको gmail से mail करना आता है ही होगा क्योंकि इस post में सिर्फ ‘How to Send Group Mail in Gmail” बताया गया है अगर आपको gmail से email करना नही आता है तो पहले आप नीचे दिए गये link पर click करके मेरी लास्ट post को पढ़ लीजिये.

Gmail Tutorial in Hindi

1) सबसे पहले आपको gmail के dashboard के left side मोजूद Compose button पर click करना है.

2) अब आपकी screen के right side में mail compose करने के लिए compose window open होगी जहाँ पर mail के लिए information type और select करनी हैं.

3) अब आपकी To field में एक-एक email id type ना करके उस label का name type करना है जो आपने google contacts में create किया था. जैसे मैंने यहाँ gyanians type किया है.

gmail group email in hindi

4) Label name type करते ही आपके To field में वो सभी email id अपने आप type हो जाएँगी जो आपने label में add की थी.

5) अब उसके बाद email का subject लिखे और फिर body में message type करें और उसके बाद अगर कोई file attach करनी है तो attachment option से attach कर लीजिये और अब email भेजने के लिए Send button पर click कर दीजिये.

6) Mail send होते ही आपको आप mail send का message दिखाई देगा या आप अपने sent box में भी जाकर check कर सकते है. Sent Box वो जगह होती है जहाँ आपको आपके email account से भेजे गये सभी email दिखाई देते है.

आशा करता हूँ की आपको ये Gmail Se Group Email Kaise Kare का Gmail Tutorial in Hindi post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
WordPress Ko Remotely Logout Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Log Out From All Device WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Indiamart App Kya Hai-Indiamart App Kaise Use Karte Hain

Indiamart App क्या है- Indiamart कैसे उपयोग करे| Indiamart App Download

Apps
O Level Kya Hota Hai - Syllabus, Fees, Exam Form, Job की पूरी जानकारी

O Level क्या होता है – Syllabus, Fees, Exam Form, Job की पूरी जानकारी

How to Guide
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.