IAMO Bazaar क्या है, IAMO Bazaar App इस्तेमाल कैसे करें, Download,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे IAMO Bazaar Kya Hai और IAMO Bazaar App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको IAMO Bazaar App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: IAMO App Download Kaise Kare, IAMO Bazaar App Fake Hai Ya Real इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article IAMO Bazaar App क्या है के बारे में पढ़ने से…

IAMO Bazaar Kya Hai

Iamo Bazaar App एक भारतीय Aggregator Business Platform है जो आपके Offline Business को Online माध्यम से बढ़ाने में मदद करता है. इसकी मदद से आप आपके Offilne Brands की Franchise अलग अलग जगहों पर बेचकर Online माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. यह Business किसी भी तरह का Product/ Services बेचने वाला हो सकता है.

जैसे कि: Uber, यह App Offline Taxi की सुविधा उपलब्ध कराता है, उसके साथ ही यह Food Delivery की सुविधा भी देता है. यह दोनों ही Business Offilne माध्यम से चलाए जाते हैं, पर Uber App की मदद से आप इसका Online इस्तेमाल करते हैं. इसी प्रकार से और भी Businesses हैं. जैसे कि: Chai Sutta Bar, MBA Chao Wala, Zomato, Swiggy, OLA इत्यादि.

इस App में Offline Shop पर काम करने वाले Owners उनके Business को जोड़ सकते हैं एवं इसका इस्तेमाल कर Percentage के हिसाब से Comission कमा सकते हैं. गाँवों से लेकर शहर तक, छोटे से लेकर बड़ी दुकानें, सभी के लिए यह App Free में उपलब्ध है. इसमें आपको आपके हर Transaction कुछ न कुछ Comission जरूर प्राप्त होता है.

Iamo Bazaar App Istemal Kaise Kare

Iamo App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का लुफ्त आप तभी उठा सकते हैं जब आपके फ़ोन का Android Version 6.0 से उपर का हो.

यह App Open करते से ही इस App को इस्तेमाल करने के कुछ जरुरी फायदे बताए जाते है. इसके अतरिक्त आपको इस App में Login अथवा Register करना होता है.

अगर आप इस App का इस्तेमाल करने वाले नए User हैं तो आपको आपके मोबाइल नंबर से इस App में Register करना होगा. तथा आपको एक Referral नंबर का पूछा जायगा,

आप यह Code: 9884418617 इस्तेमाल कर सकते हैं आपके referral सेक्शन में.

इसके बाद आपको इस App में आपका नाम, मोबाइल नंबर, अथवा Password डालकर Sign up करना होगा. OTP Verification होते ही आप इस App में Login कर सकते हैं.

इस App में आपको 7 Section देखने को मिलते हैं:

  • Home
  • Store
  • Bazaar
  • My Team
  • Refer
  • Menu
  • Notifications

Home: इस Section में  आपको ढ़ेरों Sub Menu अथवा बैनर देखने को मल जाते हैं: Prepaid, D2 H, Mini Website, Recurring Zone, Ad Zone, Deal, Local Famous, 2ndary Market, @ Home, Online Store, Offline Store

आप यहाँ पर आपका Daily Income, आपके Team द्वारा कमाया गया Income, Settlement एवं Commission की जानकारी लें सकते हैं.

जैसा की इस App में आपको हर तरह के Transaction पर Cashback मिलते हैं तो अपने एक बार को यह जरुर सोचा होगा की फिर इस App को इतने Cashback देने के क्या फायदे मिलते होंगे.

आपको बता दें की यह App आपको 13 दिन का एक Notice पीरियड उपलब्ध करता है, जिसमें आप इस App के कुछ Features ही बस इस्तेमाल कर सकते हैं,

बाकी के App का पूरा लुफ्त उठाने के लिए आपको इस App में Subscription लेना पड़ता है. जिसके बाद आप हर तरह के Transaction पर अच्छी खासी महीने की बचत कर सकते हैं.

यह Subscription Amount उतना हाई भी नही की कोई खरीद ही ना सके अगर आपका हर महीने के Total Purchase काफी ज्यादा हैं तो आप यह सब्सक्रिप्शन Amount लेकर आपके बचे हुए पैसों से अगला Subscription ले सकते हैं.

Store: इस Section में आप, आपके Store की Information डाल सकते हैं, अथवा आपके Offline Store के लिए Qr भी आप बुक कर सकते हैं.

My Team: इस Sectionआप आपके Referrals के Details देख सकते हैं. अथवा उनसे कमाए हुए Commission देख सकते हैं.

Refer: इस Section में आप आपके Referral Code अथवा Referral लिंक Directly आपके दोस्तों से शेयर कर सकते हैं.

Menu: इस Section में आपको कई सारे Settings अथवा Wallet/ Team से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराइ जाती है.

Notifications: इस Section में आपको हर तरह से Notification उपलब्ध कराए जाते हैं, आपके Subscription से लेकर आपके सभी तरह के Transaction के बारे में हर तरह की खबर.

IAMO Bazaar App Download Kaise Kare

आप IAMO App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स को Follow करके आप IAMO App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप सर्च बार में क्लिक करें और IAMO टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में IAMO Bazaar App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में IAMO App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
App Name:IAMO Bazaar App
App Size:5.5 MB
Developer:IAMOBAZAAR
Release Date:31-Aug-2013
Iamo Bazaar App Fake Hai Ya Real

Iamo Bazaar App एक रियल Cashback प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको किसी भी तरह का छोटा बड़ा Transaction करने के पैसे मिलते हैं.

आशा करते हैं आपको IAMO Bazaar Kya Hai और IAMO Bazaar App Istemal Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *