CAPTCHA से पैसे कैसे कमाए, CAPTCHA से पैसे कमाने के 4 Sites

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे CAPTCHA Se Paise Kaise Kamaye और CAPTCHA Se Paise Kamane Ke Liye 4 Best Sites की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको CAPTCHA से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: CAPTCHA क्या होता है, CAPTCHA का मतलब क्या होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article CAPTCHA से पैसे कैसे कमाए के बारे में पढ़ने से…
Table of Contents
CAPTCHA Kya Hota Hai
CAPTCHA एक तरह का छोटा सा Tool है जिसका इस्तेमाल करके हम Internet पर इंसानों और Bots के बिच अंतर कर सकते हैं. इसका फुल फॉर्म Completely Automated Public Turing Test to Tell Computers and Humans Apart होता है. इसका इस्तेमाल Automated प्रक्रिया से किसी भी काम को रोकने के लिए किया जाता है.
जैसे कि: अगर हमारे पास कोई News Website है, जहाँ से लोग अकसर News Copy करके, उनकी Site पर Publish करते हैं, तो यह एक Lengthy Process हो जाता है. ऐसे में अगर कोई Tool यह काम आसान करदे और हमारे Site के Latest Content को उनके Site पर Publish करदे तो इससे हमारे Site पर आने वाला Traffic कम हो जाएगा.
तो इस Automatic प्रक्रिया को रोकने के लिए हम इन CAPTCHA का इस्तेमाल करते हैं. जब भी हम किसी काम को 4-5 बार करते हैं तो ये CAPTCHA Activate हो जाता है और हर बार हमें कुछ नए Patterns देता है जिससे Server को Confirm हो जाता है वह काम कोई Tool नहीं, इंसान ही केर रहा है.
CAPTCHA कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे कि:
- Text-Based CAPTCHA
- Mathematical CAPTCHA
- Re-CAPTCHA
- Image-Based CAPTCHA
- 3D CAPTCHA’s
CAPTCHA Se Paise Kaise Kamaye
CAPTCHA से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी बड़ी Company में Apply कर सकते हैं. कई सारी कंपनियां आपको यह काम करने के आराम से ₹8,000-₹12,000 प्रति माह तक दे देती हैं. इसके अलावा आपको Internet पर बहुत सारी ऐसी Websites मिल जाएँगी, जिनसे आप आराम से महीने के ₹5,000 से ₹10,000 तक कमा सकते हैं.
इसके लिए आपके पास सबसे पहले खुद का एक लेपटोप/ कंप्यूटर होना जरुरी है, इसके बाद आपको यह समझ होनी चाहिए की आप किस तरह से अलग-अलग केप्चा को हल कर सकते हैं. फिर आप कहीं भी Register करने के लिए Temp Mail का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद आप किसी ऐसी Website पर Register कर, CAPTCHA Solve करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. आप 2Capthca, Captcha Typer, Mega Typer, Pro Typer, Cpathca Club इत्यादि जैसी Sites पर काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
आप चाहे तो Freelance, Upwork, Indeed, Internshala जैसी Sites पर जाकर जॉब Search कर सकते हैं.
- Adsense Se Paise Kaise Kmayaye – गूगल एड्सेंसे से पैसे कैसे कमाए
- Fiverr क्या है – Fiverr पर Gigs कैसे बनाए|पैसे कैसे कमाए
- Xender क्या है – Xender App से फोटो कैसे भेजे | पैसे कैसे कमाए
CAPTCHA Solve Karke Paise Kaise Kamaye
केप्चा से पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते हैं, पर हमने निचे कुछ ख़ास Apps के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. जैसे कि:
1. Mega Typers
यह एक बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद वेबसाइट है, जो आपको 1,000 केप्चा सोल्व करने के $0.45 से $1.6 देता है. इस तरह आप महीने के कम से कम ₹200 तक आसानी से कमा सकते हैं. इस Platform पर आप बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.
यह आपको पैसे निकालने के लिए Paypal, Webmoney जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है.
- Foap App क्या है – Foap App से पैसे कैसे कमाए
- Quora क्या है – Quora पर पैसे कैसे कमाए | कैसे यूज़ करें पूरी जानकारी
2. Pro Typers
यह Website भी आपको केप्चा हल करने के पैसे देती है. इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होता है, इसके बाद आप महीने के आराम से 200 डॉलर तक से कमा सकते हैं.
3. Kolotibablo
इसकी एक वेबसाइट भी है और इसका एक एप्प भी है, आप इन दोनों की मदद से अपनी आईडी बना सकते है. यह एक एसी वेबसाइट है जो लोगो को पिछले 5 सालों से लोगों को इसमें जॉब दिलवा रही है,
- Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye – रोज़धन एप्प से पैसे कमाने के तरीके
- OctaFX क्या है – OctaFX Trading App से पैसे कैसे कमाए
4. Fast Typers
यह वेबसाइट पर आपको हर 1,000 केप्चा Solve करने पर $1.5 देती है, इसमें आप बहुत कम मेहनत से के बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं,
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका क्या है
- Win Trade App क्या है – Win Trade App से पैसे कैसे कमाए
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कमाने के 5 तरीके
आशा करते हैं आपको Captcha Se Paise Kaise Kamaye और Captcha Se Paise Kamane Ke Liye 4 Best Sites, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.