IOS Apps क्या है, IOS Apps Download कैसे करें, फायदे,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे IOS Apps Kya Hai और IOS Apps Download Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको IOS Apps से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: IOS Apps Ke Fayde, IOS Apps Kaise Use Kare, IOS App Ko Delete Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article IOS Apps क्या है के बारे में पढ़ने से…

IOS Apps Kya Hai

वह Apps जो सिर्फ Apple कंपनी के Devices में चालाने के लिए बनाए गए हैं, उन्हें IOS Apps कहते हैं. यह Apps सिर्फ Iphone Operating System Devices में Run होते हैं. जैसे कि: Iphone, Ipad, Ipod, Smart Watch इत्यादि.

इसके अलावा Apple Company द्वारा Launched वो सभी Devices जिनमें Iphone OS इस्तेमाल किया जाता है, उन सभी में IOS Apps Supported होते हैं.

IOS Apps Ke Fayde

1. IOS Apps में Multi-Touch Interface होता है. आप अपनी उंगलियों के Gestures से डिवाइस को Operate कर सकते हैं.

2. IOS App6 में SharePlay का Feature है जिससे आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ Screen Share का लुफ्त उठा सकते हैं.

3. IOS Apps में Spatial Audio और Portrait Mode की सुविधा भी मिलती है. यह आपके FaceTime Calls को Natural और Immersive बनाता है.

4. IOS Apps में Widgets का Option भी उपलब्ध है, जिससे आप Lock Screen पर Information Glance कर सकते हैं. जैसे कि: Weather, Time, Date, Battery Levels, Calendar Events, Alarms, Time Zones इत्यादि.

5. IOS Apps में Live Activity का Feature भी उपलब्ध है. जो आपके Lock Screen पर Real-Time Activities की Info देता है. जैसे कि: Sports Game Score, Ride, Order Progress इत्यादि.

IOS Apps Download Kaise Kare

IOS Apps को आप Apple के Official App Store से Download कर सकते हैं.

IOS Kya Hai Hindi Mein Bataen

IOS एक Operating System जो Apple Company के In-Hand Operate करने वाले Devices के लिए बनाया गया है. जैसे कि: iPhone, I-Pad, I-Pod Touch इत्यादि. Iphone Operating System कई सारे Features को Support करता है. जैसे कि: Multi-Touch Interface, Share Play, Spatial Audio, Portrait Mode, Widgets, Live Activities, Wallet, Safari इत्यादि.

IOS Apps Ko Delete Kaise Kare

IOS Apps को Delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Device को Open करना होगा. फिर आप जिस भी App को Delete करना चाहते हैं, उसे Long Press करें. कुछ Seconds बाद आपको App Icon पर एक Cross (X) Mark Show होने लग जाता है. Cross Mark पर Tap करें.

Tap करते ही आपसे एक Confirmation लिया जाता है. Ok पर Click करते ही वह App Delete हो जाता है.

IOS Apps Download Kaise Kare

यह एक Operating सिस्टम है जो की अपने में ही सरे app को र्काहे हुए है आप इसकी मदद से कोई सा भी app डाउनलोड कर सकते है

IOS Apps Delete Karne Ka Tarika

यह app एक तरह से इनबिल्ट होती है इसको हम डिलीट नही कर सकते है

आशा करते हैं आपको IOS Apps Kya Hai और IOS Apps Download Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *