Computer/ Laptop में WhatsApp कैसे चलाए, 2 आसान तरीके

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी अक्सर किसी को आपके Laptop से File भेजने के लिए Mail का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में Mail पर Notification सुविधा ना उपलबध होने के कारण हम कई बार Important Documents भेजकर भूल जाते हैं. अगर आप भी इस समस्या का समाधान ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye और Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Laptop में Whatsapp चलाने से जुड़ी और भी जानकारी देंगे. जैसे की: Laptop में Whatsapp Logout कैसे करें, किसी और के Laptop से अपना Whatsapp कैसे हटाए, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Laptop में Whatsapp कैसे चलाए पढ़ने से…..

Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye

Step 1: Laptop में Whatsapp चलाने के लिए सबसे पहले अपने System में कोई भी Browser Open कर लें.

Step 2: उसके बाद Whatsapp Web लिखकर Search करें. आप निचे दिए Button की मदद से Direct Website पर जा सकते हैं.

Step 3: इसके बाद आपके सामने Whatsapp का Barcode Open हो जाता है.

Step 4: इस Barcode को आपको आपके Whatsapp Mobile Application से Scan कराना होता है. Barcode Scan कराने के लिए अपने Mobile Phone में Whatsapp Open करें.

Step 5: इसके बाद आप Top Right Side के 3 Dot Menu पर Click करें. इसमें आपको एक Linked Devices का Option देखने को मिल जाता है.

Step 6: इसके बाद आपका बारकोड Scanner Open हो जाता है. अब आप जैसे ही यह बारकोड आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Scan कराते हैं, आपके सिस्टम में Whatsapp खुल जाता है.

Step 7: अपको यहाँ पर आपके Whatsapp के सभी Previous एवं Latest Messages भी देखने को मिल जाते हैं. अब आप यहाँ पर बड़ी आसानी से किसी से भी कभी भी कोई भी File Share कर सकते हैं.

Laptop Me Whatsapp Kaise Download Kare

Step 1: Laptop में Whatsapp Download करने के लिए आप निचे दिए Button का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप Whatsapp को आपके Laptop में Install कर लेते हैं तो आपको हर बार Login कराने के जरुरत नहीं पड़ती है. इसके अलावा आपको Whatsapp के Notification Instant Laptop में ही देखने को मिल जाते हैं.

Whatsapp Web Logout Kaise Kare

किसी और के Laptop से अपना Whatsapp हटाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सप्प App Open करें. इसके बाद 3 Dot Menu पर Click करके Linked Devices में जाए. इसके बाद आप यहाँ से जो भी Devices को हटाना चाहते हैं, हटा सकते हैं. अगर आप आपके Whatsapp को किसी Other के System में Login रखते हैं तो वह इंसान आपके नाम का गलत फायदा उठा सकता है.

ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोशिश करें जब भी आप किसी और के लॅपटॉपमें Login करते हैं तो वहाँ से Logout जरूर करें.

Mobile Whatsapp Ko Laptop Se Kaise Connect Kare

Mobile Whatsapp को Laptop से Connect करने के लिए आपको आपके Whatsapp से QR Code Scan कराना होता है. इसके बाद आप आपके लैपटॉप में व्हाट्सप्प इस्तेमाल कर सकते हैं.

Chrome Me Whatsapp Kaise Chalaye

Chrome में Whatsapp चलाने के लिए आप Whatsapp Web का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye और Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Anand है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे Technical Field के Tips & Tricks के जुड़े हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Useful Websites की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *