Laptop में Whatsapp कैसे चलाए, Whatsapp Web Download करें

क्या आप भी अक्सर किसी को आपके Laptop से File भेजने के लिए Mail का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में Mail पर Notification सुविधा ना उपलबध होने के कारण हम कई बार Important Documents भेजकर भूल जाते हैं. अगर आप भी इस समस्या का समाधान ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye और Laptop Me Whatsapp Download Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Laptop में Whatsapp चलाने से जुड़ी और भी जानकारी देंगे. जैसे की: Laptop में Whatsapp Logout कैसे करें, किसी और के Laptop से अपना Whatsapp कैसे हटाए, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Laptop में Whatsapp कैसे चलाए पढ़ने से…..
Table of Contents
Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye
- Laptop में Whatsapp चलाने के लिए सबसे पहले अपने System में कोई भी Browser Open कर लें.
- उसके बाद Whatsapp Web लिखकर Search करें. आप निचे दिए Button की मदद से Direct Website पर जा सकते हैं.
- इसके बाद आपके सामने Whatsapp का Barcode Open हो जाता है.

- इस Barcode को आपको आपके Whatsapp Mobile Application से Scan कराना होता है.
- Barcode Scan कराने के लिए अपने Mobile Phone में Whatsapp Open करें.
- इसके बाद आप Top Right Side के 3 Dot Menu पर Click करें.

- इसमें आपको एक Linked Devices का Option देखने को मिल जाता है.
- इसके बाद आपका बारकोड Scanner Open हो जाता है.
- अब आप जैसे ही यह बारकोड आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Scan कराते हैं, आपके सिस्टम में Whatsapp खुल जाता है.
- अपको यहाँ पर आपके Whatsapp के सभी Previous एवं Latest Messages भी देखने को मिल जाते हैं.
- अब आप यहाँ पर बड़ी आसानी से किसी से भी कभी भी कोई भी File Share कर सकते हैं.
Laptop Me Whatsapp Kaise Download Kare
Laptop में Whatsapp Download करने के लिए आप निचे दिए Button का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप Whatsapp को आपके Laptop में Install कर लेते हैं तो आपको हर बार Login कराने के जरुरत नहीं पड़ती है. इसके अलावा आपको Whatsapp के Notification Instant Laptop में ही देखने को मिल जाते हैं.
- WhatsApp क्या है – WhatsApp कैसे बनाते हैं | WhatsApp Messenger Download
- Whatsapp पर Full DP कैसे लगाए, DP Square करने वाला APP
Whatsapp Web Logout Kaise Kare
किसी और के Laptop से अपना Whatsapp हटाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सप्प App Open करें. इसके बाद 3 Dot Menu पर Click करके Linked Devices में जाए. इसके बाद आप यहाँ से जो भी Devices को हटाना चाहते हैं, हटा सकते हैं. अगर आप आपके Whatsapp को किसी Other के System में Login रखते हैं तो वह इंसान आपके नाम का गलत फायदा उठा सकता है.
ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोशिश करें जब भी आप किसी और के लॅपटॉपमें Login करते हैं तो वहाँ से Logout जरूर करें.
Mobile Whatsapp Ko Laptop Se Kaise Connect Kare
Mobile Whatsapp को Laptop से Connect करने के लिए आपको आपके Whatsapp से QR Code Scan कराना होता है. इसके बाद आप आपके लैपटॉप में व्हाट्सप्प इस्तेमाल कर सकते हैं.
Chrome Me Whatsapp Kaise Chalaye
Chrome में Whatsapp चलाने के लिए आप Whatsapp Web का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Telegram क्या है – Telegram को कैसे चलाएं | ID कैसे बनाते हैं | ID Delete कैसे करें
- Whatsapp Hack कैसे करे, Whatsapp Hack करने वाला App, Tricks
- WhatsApp में Business Account क्या होता है, कैसे बनाए, APK
आशा करते है आपको Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye और Laptop Me WhatsApp Download Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
- CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
sir aapne table of content aur social share ke liye kaun sa plugin install kiya hai.
आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी है