Kisan Rath App क्या है – के बारे में जानकारी | Kisan Rath App Download

Kisan Rath App Kya Hai और Kisan Rath App Ke Bare Me

आज हम जानेंगे की Kisan Rath App Kya Hai और Kisan Rath App Ke Bare Me इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Kisan Rath App Kya Hai

Kisan Rath App एक तरह का Online Platform है जहाँ पर हर तरह के छोटे बड़े किसान जुड़ कर उनके सामान शहर के व्यापारियों से उचित भाव में बेच सकते हैं.

इस App में Traders, किसान अथवा Transporters जुड़ सकते हैं, एवं एक दुसरे से सही भाव में सामान का आदान प्रदान पुरे देश भर में कहीं भी कर सकते हैं.

Kisan Rath App Ke Bare Me Jankari

यह App खास तौर से Transporters के लिए बनाया गया है जहाँ पर उन्हें हर लोड की जानकारी पहले ही दे दी जाती है जैसे की किस दिन, किस जगह, कितना सामन कहाँ से उठाना है अथवा उसे कितने वक़्त में कहाँ पर पहुँचाना है.

यहाँ पर Transporters, Loads की Information देख कर Respond कर सकते हैं, अगर उनके पास सामान ले जाने के लिए सुविधा उपलब्ध है या नही अथवा व्यापारी व किसान यह Final कर सकते हैं की ले जाने अथवा सामान उतरवाने का खर्च उचित है या नही.

यह दोनों तरह के Deal Final होने के बाद सामान पहुंचा दिया जाता है.

यह एक भारतीय App है जिसे Ministry of Agriculture and Farmers Welfares, Department of Agriculture, Cooperation and Farmers Welfare द्वारा Launch किया गया है, कृषि उत्पादन को भेजने के लिए.

Kisan Rath App Download Kaise Kare

आप Kisan Rath App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Kisan Rath App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Kisan Rath App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Kisan Rath.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Kisan Rath App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Kisan Rath App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Kisan Rath App Kaise Use Kare

Kisan Rath App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके Smartphone में कम से कम 4.4 या उस से ऊपर का Version उपलब्ध होना अनिवार्य है.

इसके अतरिक्त यह App Open करते से आपसे कैमरा का Permission माँगा जायगा जिसे आप Deny कर सकते हैं, अथवा Language चुन कर आगे बढ़ सकते हैं.

इसके बाद इस App में खुद से ही बताता है की यह App किन Users के लिए उपलब्ध है अथवा क्या क्या Services का आप लुफ्त उठा सकते हैं.

आपको यहाँ पर Video Links, Faq, User Manual अथवा Contact Us जैसी सुविधा देखने को भी मिल जाती है जिस से आप पूरी तरह से यह App चलाना सिख सकते हैं.

इसके बाद आपको इस App में आपके Profession अनुसार Register करना पड़ेगा. आप इस App में 4 तरीके से जुड़ सकते हैं:

  • Farmer
  • FPO
  • Trader
  • Service Provider

Farmer: यह Section उनके लिए है जो उनके गाँव के एक बड़े किसान हैं अथवा उनके सामान को बेचने के लिए, गाँव से या तो सही व्यापारी नही मिल पा रहा या, वो उनके लोड को ले जाने में असमर्थ हैं उस लिए एक Transporter की तलाश में हैं, या एसा भी कह सकते हैं ये दोनों ही दुविधा है उनके सामने.

तो इन सभी समस्यों का हल इस Online प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर वो दूर कर सकते हैं.

FPO: यह Section उन Production Organization के लिए है जिनके पास बहुत बड़ी जमीं अथवा वहां पर ढेरों छोटे छोटे किसान एक जुट हो कर एक संस्था के लिए काम करते हैं.

कई बार इन संस्थाओं को भी ऐसी समस्या आ जाती की उन्हें कोई उचित व्यापारी नही मिलता या अगर व्यापारी मिल जाता तो Transporter नही मिल पाता, तो इन्ही समस्याओं से निजात पाने के लिए यह App बनाया गया है.

Trader: कई बार बड़े व्यापारियों को एक जिले दुसरे जिले तक सामान पहुँचाना होता है तो कई बार उन्हें Transporter की कमी झेलनी पड़ जाती है जिस से सामान ख़राब होने से लेकर नए स्टॉक कहाँ रखा जाए जैसी कई सारी समस्याएँ झेलनी पड़ जाती है.

इन सभी तरह की समस्यों को हल करने के लिए आप यहाँ पर Register कर यहाँ से Transporters से डायरेक्ट बात कर सकते हैं.

Service Provider: यह Section उन सभी Transporters के लिए है जिनकी मदद से सभी तरह के उत्पादनों का आदान प्रदान संभव है एक जिले अथवा राज्य से दुसरे राज्यों तक.

Kisan Rath App – FAQs

Kisan Rath App Kon Istemaal Kar Sakta Hai

Kisan Rath App का इस्तेमाल हर तरह के छोटे बड़े transporters, farmers, organizations इस्तेमाल कर सकते हैं.

Kisan Rath Mobile App Kisne Launch Kiya

Ministry of Agriculture and Farmers Welfares, Department of Agriculture, Cooperation and Farmers Welfare द्वारा Launch किया गया है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Kisan Rath App Kya Hai और Kisan Rath App Ke Bare Meपसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
typing kaise sikhe - hindi typing kaise sikhen - english typing kaise sikhe

Hindi – English Typing कैसे सीखें – Laptop Computer में टाइपिंग कैसे करते है

How to Guide
Antivirus Kya Hota Hai

Antivirus क्या होता है – Antivirus को कैसे Install करे

Useful Software
How To Change WordPress Login Logo - WordPress Tutorial in Hindi

How To Change WordPress Login Logo – WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.