O Level का Form कैसे भरें, O Level Registration Fees,2024
क्या आप भी O Level का Form कैसे भरे से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे O Level का Form कैसे भरें के बारे में पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको O Level से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: O Level Course Kitne Month Ka Hota Hai, O Level की Fees कितनी है, O Level के बाद कौन से Jobs मिलते हैं, O Level Course में Profile Lock कैसे करें, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article O Level Form Kaise Bhare और O Level Registration Fees के बारे में पढ़ने से..
O Level Ka Form Kaise Bhare
O Level का Form भरने के लिए आपको निचे दिए Steps को Follow करना होगा.
Total Time: 5 minutes
1: सबसे पहले NIELIT की Site को Open कर लें और फिर Right Side में मौजूद Apply Online Button पर Click करें.
2: अब आपके सामने NIELIT के बहुत सारे Courses Show होंगे, आपको O Level पर Click करना है.
3: अब आपके सामने Registration Form को भरने से जुड़ी PDF की Guide आती है, इस पढ़कर कर, नीचे दिए Declaration Checkbox पर Click करना होता है. इसके बाद I Agree & Proceed Button पर Click करके आगे बढ़ें.
4: अब आपके सामने Registration Form Show हो जाता है. इसे आपको बहुत ही सावधानी-पूर्वक Fill करना होता है.
Applied As को Direct Candidate पर ही Select रहने दें, उसके बाद Exam Cycle में आपको वो Month & Year चुनना होता है जिसमें आप First Exam देना चाहते हैं.
इसमें Applicants को उनके Personal Details भरने होते हैं. जैसे कि: Gender, Name, Parents Name, Date of Birth, Category, Occupation, Religion भर कर आगे बढ़ें.
इसमें आपको आपके Contact Details भरना होता हैं. जैसे कि: Mobile Number, Email ID.
Section 4
इसमें आपको आपका Local Address भरना होता है. जैसे कि: City, State, District एवं Pin Code. इसके बाद अगर आपका Correspondence Address Same है तो Section 5 में Same as Permanent Address पर Click करके आगे बढ़ें.
इसमें आपको आपके Educational Details भरने होते हैं. जैसे कि: आपकी Highest Education Qualification, Year of Passing, Experience Field में 1 Enter करके आगे बढ़ें.
इसमें आपको Identification Details भरना होता है. जैसे कि: आपको Aadhar Card, Passport Size Photo, Signature और Left Hand का Thumb Impression की Soft Copy को एक-एक करके Upload करना होता है.
और आखिरी में आपको अपनी Body का कोई Mark जैसे की Scars, Moles, Tattoos Etc, हो तो उसके बारे में जानकारी देकर Captcha भरना होता है और आगे बढ़ना होता है.
Declaration में आपको Checkbox को Select करके आगे बढ़ना है.
अब आपके सामने आखिरी बार आपका पूरा Form Show होता है, जिसे Review करके आपको नीचे दिए Submit Button पर Click करना है.
अब आपके सामने Registration की Payment Details Show होगी, जहाँ आप Pay Online पर Click करके आगे बढ़ सकते हैं.
अब आप अपने Card की Information Fill करके Online Payment Process को पूरा कर दें.
Payment होते ही आपके सामने Payment Response का Page Show होगा, जिसपर आपके Payment Details Show होती है.
- UpGrad क्या है, UpGrad इस्तेमाल कैसे करें, Course, Download
- CCC Online Form कैसे भरे, Documents, Fee, Full Form
- Doubtnut क्या है, Doubtnut उपयोग कैसे करें, पैसे कैसे कमाए
What Next: Gyanians अभी आपका O Level का Application Form Fill हुआ है. NIELIT की तरफ से आपको 2-3 दिन बाद एक Email/ SMS भेजा जाता है, उसमें आपका Registration Number होता है. उसके बाद आपको NIELIT पर अपना Account Create करना होता है.
- U Dictionary App क्या है, U Dictionary कैसे चलाएं, APK
- O Level Computer Course क्या है, ओ लेवल Course Duration, Fees
- CCC Certificate क्या है, NIELIT CCC Certificate Download करें
O Level Registration Ke Liye Documents
O Level Course को आप 2 तरीकों से कर सकते हैं:
- पहला Institute के जरीए
- दूसरा Direct.
First Method में आपके O Level के Course से जुड़ा कोई भी Work, Institute Manage करता है.
Direct Method में आपको सबकुछ खुद से Manage करना होता है. जैसे कि: Registration, Exam Form, Admit Card, Payment, Exams, Practical इत्यादि.
इसके अलावा आपको आपके Identification Details में आपका Aadhar Card, Passport Size Photo, Left Hand का Thumb Impression और Signature के Soft Copy की जरुरत होती है. Form भरने से पहले आप इन तीनों चीजों को Scan करके रख लें.
याद रखें की इन सभी File की Size: 50 Kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इसके अलावा आप जिस भी Session (July/ January) में Exam देना चाहते हैं, तो आपको 3-4 Months पहले ही आपको इसका Registration करना होता है. उसके बाद आपको Exam के लिए Apply करना होगा. O Level Registration के Process में 3 Steps होते हैं:
- सबसे पहले आपको O Level Application Form Fill करना होता है.
- उसके बाद आपको NIELIT Site पर अपना Account Create करना होता है.
- फिर Last में आपको अपनी Account Profile को Lock करना होता है.
- CCC Course क्या है, CCC कितने Months का है, Fees, PDF, Marks
- NIELIT पर Account कैसे बनाएं, NIELIT में Profile Lock कैसे करें
O Level Ka Paper Kaise Hota Hai
O Level का Paper Online माध्यम से होता है. इसमें आपको Exam Centre पर जाकर Computer Screen के सामने बैठकर Exam देना होता है. यह Exam आपके Application ID एवं DOB को Enter करके शुरू होती है. हर System में अलग Set का Question Paper होता है.
इन सवालों को हल करने के लिए आपको Sheet एवं Paper भी प्रदान किया जाता है. ध्यान रखे आप Examination Hall में सिर्फ आपका Aadhaar Card एवं Admit Card ही लेजा सकते हैं. इसके अलावा आपको कुछ भी नहीं ले जाने की इजाजत होती है.
O Level Ki Fees Kitni Hai
O Level Course की कुल Fees 3000 हजार रूपए होती है. जिस में Registration Charge 500 Rs/- और 4 Exam Papers के 500×4 = 2000 Rs/- लगते हैं.अगर आपने 2 बार में Exams दिए तो 100×2 = 200 Rs/- Exam Processing Fees और Practical के 300 Rs/- अलग से देने होते हैं.
- CCC का Result कैसे देखें, कितने दिन में आता है, Website
- CCC का Form कैसे भरें, घर बैठे CCC Online Form भरें, Docs
- ITI Course क्या है, ITI में क्या होता है, Admission कैसे लें, Fees
O Level Karne Ke Bad Job
O Level करने के बाद आप बड़ी आसानी से Computer से सम्बंधित कोई भी जॉब कर सकते है. कई सरे Goverment Depertments में भी O Level के Student को नौकरी पर रखा जाता है, जिनकी भारती समय-समय पर होती रहती है.
इसकी जानकारी आप Job Portal से ले सकते हैं. आप किसी भी Private Compnay में O Level के Certificate के साथ नौकरी कर सकते हैं. इसमें आप Computer Operator, Tally Caller, Data Entry Operator, Office Excutive जैसी नौकरी कर सकते है.
O Level Certificate एक मार्कशीट की तरह होता है. जिसमें आपके Course को शुरू करने और End होने की दिनांक लिखी होती है. इसमें किसी Marksheet की तरह आपके Number/ Percentage का वर्णन नहीं होता है.
O Level Course मुख्य तौर पर 12 महीने का होता है जो की एक वर्ष होता है, तो अगर इसे आप महीने में गिने तो यह Course 12 Months का है और वर्ष में गिने तो 1 वर्ष का है.
O Level computer कोर्स की फीस ₹5,000 – ₹20,000 तक हो सकती है, institute और location के हिसाब से |
What’s Next: आपका Registration Process पूरा हो गया है. अब आपको कुछ दिनों/ महिनों के बाद आपके Dashboard में Exam का Notification Show होने लग जाएगा. All The Best For Your Exams 😉
आशा करते हैं आपको O Level Form Kaise Bhare और O Level Registration Fees Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (84)
Hello sir.
Maine 10/03/2018 ko O level ke lie registration kiya but abhi tk mereko email nhi aaya (Registration No.) k lie
kb tk aaega ?
Baise to 2-3 din me aa jaata hai aur agr nhi aaya to wait some days more ~
What to fill in relevant experience option if i hv no experience..
It’s just a field … u can enter 1 year …
maina aj 27-3-2018 ko id banai hai nielit ki site pa.. ab agar mujha 3 din bad phone pa message ata hai aur mai 3 din bad agar register karka profile lock kar deta hu aur 10 ki marksheet april ma send kar du to koe problem to nahi
nhi koi problem nhi ~
kya mai 1 profile sa do o level ka form fill kar sakta hu (one of my friend and one of myself) ya fir dono persons ka lia alag alag profile banani padegi
Dono ke liye alg-alg profile banana padega yaani dono ko alg-alg O Level registration karna hoga ~
Sabse pahle hindi me jaankari dene ka sukriya bhai…. Ye aaj ki date me resistraton (1-4-2018) karta hu to exam kab hoga? Ya June k Baad resistraton Karu to exam kab hoga?..
Jab aap O Level registration karoge tb aapko wahan option show hoga ki aap kis exam month ke liye registration kar rahe ho ~
Sir maine 31-3-18 ko registration form fill kiya tha but abhi tak registration number nhi aaya hai ,kab take aayega
Brother kabhi-kabhi time lagta hai isliye aap thoda wait kijiye ~
mains registation kiya the “o” level ka but mai bhool gaya apna registation no.
Please help my no. (admin deleted)
आपके email पर registration number आया होगा.
What is the last date for O level registration for papers in July ???
Ye fix nhi hota .. aap NIELIT ki site par check karte rahen aur koshish kare ki march se pehle fill kar den …
sir you describe everything very easily and thanks for this but mujhe yeh janna hai ki document send karne ke liye kis size ka envelope kharide please reply.
thank you
Kisi bhi size ka buy kar skte ho envelope size not important … bus documents ahi se rakh jaaye usme ..
Thanks Sir aapne bahut achhi jankari di h
My pleasure … keep sharing ~