Oyo क्या है – Oyo कैसे Book करते हैं | कैसे Booking Cancel करे पूरी जानकारी
![Oyo Kya Hai और Oyo Kaise Book Karte Hain](/wp-content/uploads/2022/05/oyo-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की Oyo Kya Hai और Oyo Kaise Book Karte Hain इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
![](/wp-content/uploads/2022/05/oyo-app-kya-hai.jpg)
Table of Contents
Oyo Kya Hai
Oyo app एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है इसका इस्तेमाल कर हम किसी भी नए स्टेट या सिटी में कम प्राइस में होटल ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
इस ऐप का इस्तेमाल कर आप किसी भी नए शहर में वहां की बेस्ट लोकेशन पर कम प्राइस में होटल रूम से बुक कर सकते हैं और वहां रहने का आनंद उठा सकते हैं.
यह दुनिया का सबसे ज्यादा होटल बुकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला एप्लीकेशन है जहां पर 250 से ज्यादा होटल्स हर शहर में इस app से जुड़े हुए हैं.
Oyo App Kaise Download Kare
आप Oyo App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Oyo App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Oyo.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में OYO: Hotel Booking App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Oyo App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Oyo Kaise Kam Karta Hai
Oyo ऐप इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस ऐप को आप आपके एंड्रॉयड डिवाइस में तभी चला सकते हैं जब आपके स्मार्ट फोन का एंड्रॉयड वर्जन 4.4 या उसके ऊपर का होगा.
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट सुविधा होना आवश्यक है, साथ ही यहां पर रजिस्टर करने के लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. अगर आपके पास आपके मोबाइल नंबर नहीं तो आप आपके Email ID से भी यहां पर अकाउंट बना सकते हैं.
यह ऐप ओपन होते ही अपने यहां पर ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Menu
- Home
- Bookings
- Offers
- Invite & Earn
- Need Help
Menu: यहां पर आपको आपके प्रोफाइल से जुड़े हर तरह के इंफॉर्मेशन देखने को मिल जाती है साथ ही आप अगर यह साथ ही अगर आप यहां पर उपलब्ध प्रीमियम मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो वह भी खरीद सकते हैं
इसके अलावा आपको और भी ढेरों ऑप्शन देखने मिल जाते हैं जैसे कि: Oyo Money, Oyo Rupee, All Wallets, Play & Win, Saved Properties, Invite & Earn, Need Business Help, List Your Property, Change Language, Privacy.
Home: यहां पर आप इस ऐप में उपलब्ध ढेरों होटल्स देख सकते हैं साथ ही जिस जगह पर आपको होटल लेना वह जगह सर्च करके होटल खोज सकते हैं, एवं वह होटल पसंद आने पर बुक भी कर सकते हैं.
Bookings: इस सेक्शन में अपने जो भी होटल बुक अथवा कैंसिल करें हैं उनकी जानकारी दिखाई जाती है. आप यहां से आपके बुक की होटल डायरेक्ट कैंसिल भी कर सकते हैं और कैंसिल हुए होटल का रिफंड अभी तक आया या नहीं उसकी जानकारी भी ले सकते हैं.
Offers: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यह जान सकते हैं कि आपके लिए कौन-कौन से ऑफर उपलब्ध है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है.
Invite & Earn: आप आपके दोस्तों को यह एप रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं. हर रेफरल पर आपको कम से कम ₹75 से रु300 तक का फायदा हो सकता है.
Need Help: अगर आपको होटल में या होटल छोड़ देने के बाद किसी भी तरह की समस्या या परेशानी है तो आप इस सेक्शन का इस्तेमाल कर यहां पर उपलब्ध कस्टमर केयर से बात कर उस परेशानी का समाधान जान सकते हैं
Oyo Kaise Book Karte Hain
इस ऐप से होटल बुकिंग करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.
- इससे पहले वह जगह ढूंढ ले जिस सिटी में आप रहना चाहते हैं.
- इसके बाद आपका बजट चुन लें कि आप कितने प्राइस रेंज में हर रोज का भुगतान कर सकते हैं
- इसके बाद आपको वहां पर जितने भी होटल्स आपके बजट में उपलब्ध हैं देखने को मिल जाते हैं, आप इन होटल्स के नाम भी देख सकते हैं, इनकी लाइव लोकेशन देख सकते हैं, कस्टमर रिव्यू एवं यह होटल कौन-कौन सी सुविधा अपने कस्टमर को देती है वह सारी जानकारी आप यहां देख सकते हैं.
- इनमें से आपको जो होटल पसंद आता है आप उसे चुन सकते हैं.
- अगर आप यहां पर प्रीमियम कस्टमर है तो आपको कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं या फिर आप Paytm, Mobiquick इत्यादि जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर कुछ डिस्काउंट पा सकता है.
- इसके बाद पेमेंट करते ही आपका होटल बुक हो जाता है.
Oyo Booking Cancel Kaise Kare
ओयो बुकिंग कैंसिल करने के लिए आपको सबसे पहले बुकिंग वाले सेक्शन में जाना होगा, आपको यहां पर आपकी लेटेस्ट बुकिंग बिक जाएगी जिसे आप कैंसिल करना चाहते हैं.
आप यहां पर उपलब्ध कैंसिल बटन पर क्लिक करके आप की बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं. अगर आप यह बुकिंग सुबह 9:00 बजे के पहले कैंसिल करते हैं तो ही आपको पूरा रिफंड दिया जाएगा अन्यथा आपको किसी तरह का कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा.
अगर आप और पहले ही बुकिंग कैंसिल कर देते हैं तो भी आपको पूरी Refund पेमेंट कर दी जाती है.
Oyo Kaise Khole
ओयो होटल बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन के मीनू बारे में जाना होगा उसके बाद आपको वहां पर List Your Property नाम का एक बटन दिखेगा जिसका इस्तेमाल कर आप आपका होटल या रूम यहां पर रजिस्टर कर सकते हैं.
इसके बाद आपको होटल के बारे में हर तरह की जानकारी देनी होगी जैसे कि वह कहां पर है, क्या-क्या सुविधाएं हैं, वहां से ट्रांसपोर्ट कितनी दूरी पर है, वहां से हॉस्पिटल कितना दूर है, आपके होटल में आने जाने का वक्त इत्यादि जैसी जानकारियां डालनी होगी.
सारी जानकारियां वेरीफाई होते ही आप ओयो के पार्टनर बन जाते हैं एवं लोगों Oyo की तरफ से आपके होटल में भी ज्यादा से ज्यादा तादात में आना शुरू कर देते हैं.
Oyo App – FAQs
ओयो एप का कस्टमर केयर नंबर 93139 31393 है
यह नॉरमल होटल जैसा होता है बस इसकी सुविधाएं का खास तौर से ध्यान रखा जाता है साथ ही यहां पर आने वाले शरणार्थी का भी विशेष ध्यान रखा जाता है और उनके खाने-पीने से लेकर हर तरह की साफ सफाई संपूर्ण रुप से व्यवस्थित की जाती है.
आप यह है आपके दोस्तों को रेफर करके यहां से पैसे कमा सकते हैं या फिर अगर आपके पास कोई होटल या फिर ऐसी सुविधा भी उपलब्ध है तब ओयो के पार्टनर बनकर पैसे कमा सकते हैं.
ओयो का मतलब Owe Your Own होता है जिसे हिंदी में हम अपना खुद का कहते हैं
ओयो का सबसे ज्यादा इस्तेमाल तीर्थ यात्रा जैसे शरारती द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. हाल की रिपोर्ट में यह बात ओयो के CEO ने बताया कि जब से लॉकडाउन खत्म हुआ है तब से 90% लोग जो तीर्थ यात्रा करने जाते हैं वह इसी का इस्तेमाल करके अपनी यात्रा पूरी करते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Oyo Kya Hai और Oyo Kaise Book Karte Hain, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download
- Kissht App क्या है – Kissht App कैसे Use करे | Kissht App Download
- Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले