Pinterest App क्या है – Pinterest Video Download कैसे करे

Pinterest App Kya Hai और Pinterest Video Download Kaise Kare 

आज हम जानेंगे की Pinterest App Kya Hai और Pinterest Video Download Kaise Kare इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Pinterest App क्या है – Pinterest Video Download कैसे करे

Pinterest App Kya Hai

Pinterest एक इमेज शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके दुनिया भर में हो रहे लाखों ideas, images, videos, animated gif इत्यादि से जुड़ सकते हैं अथवा बाकी लोगों के विचार जान सकते हैं.

पिंटरेस्ट एप को जनवरी 2010 में लांच किया गया था इसके फाउंडर Evan Sharp, Paul Sciarra, Ben Silbermann हैं.

Pinterest एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी चैनल या वेबसाइट के लिए बैकलिंक बना सकते है और एक्सटर्नल ट्राफिक जनरेट कर सकते हैं.

यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको लाखों होम डिजाइंस, आर्किटेक्चर, DIY, क्रिएटिव वेडिंग टिप्स, ट्रैवल, फिटनेस, ब्यूटी, फैशन, स्टाइल इंस्पिरेशन, फूड, New Recipes अथवा कुकिंग के तरीके सीखने को मिल जाता हैं.

आप यहां पर आपके इंटरेस्ट वाले पिक्चर सेव कर सकते हैं अथवा लाइक कर सकते हैं और पसंद आने पर उस पर कमेंट भी कर सकते हैं. आप इन पिक्चर्स को आपके दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं.

Pinterest App Download Kaise Kare

आप Pinterest App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Pinterest App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Pinterest App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Pinterest.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Pinterest App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Pinterest App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Pinterest एप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस ऐप का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं, जब आपके फोन का एंड्राइड वर्जन 4.0 या उससे ऊपर का हो। इसे यूज करने के लिए सबसे पहले इसमें अकाउंट बनाना पड़ता है.

Pinterest App Sign In

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें साइन अप या नया अकाउंट बनाना पड़ता है. जिसे आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल डाल कर बना सकते है.

दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलता हैं जिसे डालने के बाद आपका अकाउंट बन जाता है. अकाउंट बनाने के बाद आप इसमें अपना नाम और जरुरी चीजे डाल सकते है.

यह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसा ही होता है. इसमें आप अपने You Tube चैनल की लिंक और वेबसाइट की लिंक डालकर एक्सटर्नल ट्रैफिक अपने चैनल या वेबसाइट पर ला सकते है.

Pinterest App Kaise Use Kare

आप इस पर अपनी पोस्ट लिख सकते है. दुसरो की पोस्ट को लिखे, कमेंट और Share कर सकते है और किसी भी पोस्ट को सेव और डाउनलोड कर सकते है.

इसमें आपको 5 सेक्शन देखने को मिलते है.

  • Home Page
  • Search Bar
  • Add New Post
  • Like & Comment Section
  • Profile

Home Page: होम पेज पर आप ट्रेंडिंग पोस्ट देख सकते है साथ ही आपको आपके इंटरेस्ट की चीजे भी देखने को मिलती है.

Search Bar: सर्च बार में जाकर आप किसी कंटेंट, पोस्ट या किसी भी इंसान की प्रोफाइल को देख सकते हैं.

Add New Post: इस सेक्शन में आप कुछ भी पोस्ट, लिंक, इमेज, वीडियो अपने अकाउंट पर डालकर Publish सकते हैं.

Like/ Comment Section: यहाँ आप आपके द्वारा की गयी पोस्ट पर किन लोगो ने लाइक किया है और किसने कमेंट किया है यह देख सकते हैं तथा उस पर रिप्लाई एवं रिएक्ट भी कर सकते हैं.

Profile: प्रोफाइल में जाकर आप अपनी प्रोफाइल देख सकते है, उसे Edit कर सकते हैं.

Pinterest App Se Shopping Kaise Kare

पिंटरेस्ट से आप आमतौर पर शॉपिंग डायरेक्ट नहीं कर सकते पर अब कई सारे से सेलर के द्वारा बेचे जाने प्रोडक्ट जो कि उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही बस उपलब्ध है वह विजिट करके वहां से प्रोडक्ट ले सकते हैं

पिंटरेस्ट का इस्तेमाल ज्यादा सेलर उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से बैकलिंक बनाने में करते हैं जिससे मैंने बहुत ज्यादा व्यूज मिलते हैं और काफी अच्छी मात्रा में Organic Customers देखने को मिल जाता है.

Pinterest Mehndi Design
Pinterest Blouse Designs
Pinterest Suit Design
Pinterest Kurti Design
Pinterest App – FAQs
Pinterest App Se Kya Hota Hai

पिंटरेस्ट ऑनलाइन इमेज शेयरिंग प्लेटफार्म में जहां पर आप आपकी Insta Links से लेकर Website Links कि बैकलिंक्स बनाकर ज्यादा से ज्यादा Organic Customers Attract कर सकते हैं, मैं तो आपके प्रोडक्ट की Advertising कर सकते हैं.

Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye

पिंटरेस्ट से पैसे नहीं कमा सकते पर हां आप आपके Brand की Advertising एक बड़े लेवल पर कर सकते हैं जिससे आपको ढेर सारा Organic Clicks, Reach अथवा Customers मिल जाते हैं.

Pinterest Source Code

पिंटरेस्ट एक Open Source एप्लीकेशन जिसमें कोई भी डेवलपर इस ऐप में अगर किसी तरीके का Bug Fix करना चाहता है तो इस ऐप कि उपलब्ध Source Code GitHub Link से ले सकता है.

Pinterest App Se Video Kaise Download Karen

पिंटरेस्ट एप में उपलब्ध Videos व Images की लिंक को Copy कर आप Pinterest Video Download की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Pinterest App Kya Hai और Pinterest Video Download Kaise Kare, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Facebook Page Par All Friends Ko Invite Kaise Kare

Facebook Page पर All Friends को Invite कैसे करे एक बारे में

How to GuideSocial Media
Mobile Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका क्या है

Make Money

Robots.txt file क्या है रोबोट फाइल कैसे बनाये

SEO
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.