Changa App क्या है, Changa App में Video कैसे बनाएं,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Changa App Kya Hai और Changa App Me Video Kaise Banaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Changa App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Changa App Download Kaise Kare, चंगा ऐप कैसे चलाएं, Changa App Login Kaise Kare, Changa App Kis Desh Ka Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Changa App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Changa App Kya Hai
Changa App, Tiktok की तरह हूबहू दिखने वाला Short Video Sharing Platform है जहां आप Unlimited मनोरंजक Videos, Shorts, Memes इत्यादि देख सकते हैं. इस App को भारतीय TikTok App के नाम से भी जाना जाता है. इसका इस्तेमाल करके आप यहां पर Live Broadcast, दूसरों के साथ Collab, Promotion, Affiliate Marketing इत्यादि कर सकते हैं.
यह एक शानदार ऐप है जहां पर आप Short Videos बना सकते हैं, उन्हें पोस्ट भी कर सकते हैं, अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं और साथ ही Likes/ Comments इकठा करके Popular हो सकते हैं. इस ऐप में आप बड़े Influencers के Live में जुड़ सकते हैं, उनसे Promotion ले सकते हैं, चैट कर सकते हैं, Popularity बढ़ा सकते हैं इत्यादि.
यह एक Free App है जिसका इस्तेमाल आप Android, IOS के साथ-साथ JIO फोन में भी कर सकते हैं.
Changa App Me Video Kaise Banaye
Post: यहां पर आपको 4 ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं.
1. | Create Video. |
2. | Create with Inshot. |
3. | Select from Gallery. |
4. | Watch Tutorial. |
Create Video: इसमें आपके फोन का कैमरा खुल जाता है और आप यहां पर Live Vidoes Shoot कर सकते हैं. इसके बाद आप उसे Edit कर सकते हैं.
Create With Inshot: यहां पर आप इस App का Video Editor Download कर सकते हैं. आपके Videos को अच्छे Effects दे सकते हैं, उसमें Songs/ Lyrics जोड़कर उसे एक आकर्षक Video बना सकते हैं.
Select From Gallery: यहां पर आप आपकी Gallery से Videos/ Photos Select करके उन्हें Edit कर सकते हैं और बेहतरीन बनाकर उसे पोस्ट कर सकते हैं.
Watch Tutorial: इस बटन पर Click करते ही आपके सामने Youtube Start हो जाता है और आपको यहाँ Changa App को इस्तेमाल करने का Full Guide Free में मिल जाता है.
- Rizzle App क्या है, रिज़्ज़्ल ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download
- Soloop App क्या है, Soloop App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Tami App क्या है, Tami Pro कैसे Use करें, APK Download
Changa App Login Kaise Kare
इस ऐप के होम स्क्रीन पर आपको लाखों शार्ट Videos देखने को मिल जाती है. बाकी के अन्य सेक्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप में लॉग इन करना होता है.
इस ऐप में लॉग इन करना बहुत आसान है आप यहां पर आपकी Mail Id आपके फोन नंबर या के Facebook Account से डायरेक्ट Login कर सकते हैं.
अगर आप यहां पर पहली बार साइन अप कर रहा है तो आपको ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद आपका नाम जेंडर अथवा रेफरल कोड डालना होगा इसके बाद आपको आपके फेवरेट Hashtags को चुनना होगा.
इसके बाद आपको यहां पर उपलब्ध Famous Influencers की लिस्ट दिखाई जाती है जिन्हें आप चुन सकते हैं अथवा फॉलो कर सकते हैं.
- Phone को Clean कैसे करें, Mobile साफ़ करने का Apps, APK
- Umang App क्या है, उमंग App को कैसे चलाएं, Login, Download
Changa App Istemal Kaise Kare
Changa App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंड्राइड वर्जन 5.0 या उसके ऊपर का होना चाहिए. इसके साथ ही आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट की सुविधा भी होना जरूरी है. यह ऐप ओपन करते ही PIP की Permission मांगी जाती है. आप इस ऐप का इस्तेमाल करके काफी कम समय में Popular बन सकते हैं.
इस ऐप में आपको 5 सेक्शन देखने को मिल जाता है:
- Home
- Search
- Post
- Activity
- My Profile
Home: इस सेक्शन में आपको ढेरों Videos देखने को मिल जाते हैं, आप इन Videos को लाइक कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और पसंद आने पर उसपर कमेंट भी कर सकते हैं.
Search: इस सेक्शन में आप बड़े Influencers अथवा आपके दोस्तों को खोज सकते हैं. आप यहां पर Trending Hashtags, Music इत्यादि कुछ भी ढूंढ सकते हैं.
Activity: इस ऐप में आपने जितने भी लोगों को फॉलो कर रखा है उन सभी का ऑनलाइन स्टेटस एवं उनकी एक्टिविटी कि किन लोगों ने क्या-क्या पोस्ट किया है की जानकारी इस सेक्शन में दिखाई जाती है आप यहां पर ट्रेंडिंग हैशटैग्स भी देख सकते हैं.
My Profile: इस सेक्शन में आपको आपकी प्रोफाइल अथवा इस ऐप को लेकर सेटिंग देखने को मिल जाते हैं आप यहां पर आपका प्रोफाइल देख सकता है अथवा आपको कितने लोग फॉलो कर रहे हैं आप किन लोगों को फॉलो कर रहा है इन सब की जानकारी देख सकते हैं.
आपको यहां पर इस ऐप का वॉलेट भी देखने को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल कर आप आपके इनफ्लुएंसर्स और दोस्तों की Popularity बढ़ा सकते हैं अथवा इस ऐप मैं उपलब्ध VIP Features का लुफ्त उठा सकते हैं.
इन सब के अतिरिक्त इस ऐप में और भी कई सारे फायदे उठा सकते हैं अथवा आपके खाली समय को अच्छे से बिता सकते हैं.
Changa App Download Kaise Kare
आप Changa App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके आप Changa App डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Changa टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Changa – Made in India | Short App आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Changa App Install हो जाता है.
- Vidmate क्या है, ओरिजिनल विडमेट कैसे डाउनलोड करें, APK
- Chingari App क्या है, Chingari App से पैसे कैसे कमाए, तरीके
App Name: | Changa – Made in India | Short |
App Size: | 104 MB |
Developer: | BITCS |
Release Date: | 01-Jun-2020 |
- KineMaster क्या है, काईनमास्टर से Watermark कैसे हटाएं, उपयोग
- Rooter App क्या है, रूटर ऐप से पैसे कैसे कमाए, Earn Coins
- Netflix क्या है, Netflix की ID कैसे बनाते हैं, Recharge करें
Changa App एक भारतीय app है जिसका इस्तेमाल कर हम live streaming कर सकते हैं, ढेरों video देख सकते हैं अथवा नए दोस्त बना सकते हैं तो आप उन्हें फॉलो कर सकता है.
इसमें Login करने के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर या Gmail Id या फिर आप इसमें Directly आपके Fb Account से लॉगइन कर सकते हैं
Changa App पर आप दूसरे बड़े प्रोडक्ट बेस्ड कंपनीज का प्रमोशन करके अथवा उनके प्रोडक्ट की जानकारी ज्यादा ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Changa App Kya Hai और Changa App Me Video Kaise Banaye पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)