Read Along App क्या है – Bolo App क्या होता है | Read Along App Download

 Read Along App Kya Hai और  Bolo App Kya Hota Hai

आज हम जानेंगे की Read Along App Kya Hai और  Bolo App Kya Hota Hai इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Read Along App Kya Hai

Read Along एक तरह Free बुक रीडिंग App है जो आपके लिए कंटेंट पढता है. इस App को खास तौर से बच्चों की रीडिंग Skills को ठीक करने के लिए बनाया गया है.

इस App में आप खुद कंटेंट पढना सिख सकते हैं की कौन से वर्ड को कैसे पढ़ते हैं. साथ ही अगर आप आपके बच्चों को सिखाना कहते हैं तो ये App बेस्ट है.

इस App में एक एनिमेटेड Character है जो आपके लिए सभी शब्दों का स्वक्ष व स्पष्ट उच्चारण करता है. इस App को बोलो App के नाम से भी जानते हैं.

Read Along App Download Kaise Karen

आप Read Along App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

Read Along App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर App खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Read Along.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Read Along नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Read Along App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Read Along App Use Kaise Kare

Read Along App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके Smartphone में बस Internet की सुविधा होना अनिवार्य है.

इस Application को Start करते ही आपके सामने एक एक Animated कार्टून Bot आपके मदद कनरे के लिए उपलब्ध रहेगी. आपको बीएस उसके बताये हुए निर्देशों का पालन करना है और आप इस App को चलाना सिख जायेंगे.

इस App में किसी भी तरह का कोई Login/Sign Up का झंझट नहीं है, इस App में बस कुछ Permission लगेंगे जैसे की Mic Permission ताकि जब आप बोले तो ये App समझ पाए आप सही बोल रहे हैं या गलत.

इस App में 3 सेक्शन उपलब्ध हैं:

  • Library
  • इनाम
  • गतिविधि

Library: इस सेक्शन में आपको ढेरों किताबें पढने को मिल जाएँगी जिन्हें पढ़ – पढ़ आप हर शब्द को पढने का सही उच्चारण सिख सकते हैं. इस सेक्शन में रोज़ अनेकों अच्छी अथवा रोचक बच्चों की किताबें जुडती रहती हैं.

यह App अभी Market में नया है तो हो सकता है अभी आपको इसे इस्तेमाल करने में कुछ परेशानियां आए पर इसके Final Version तक के लिए ये App बेस्ट है अगर आप शुरू से आपके किसी भी लोकल Language से English सीखना चाहते हैं.

इस App में फिलहाल में ऐसी कोई किताबें नही है जिनमें अंग्रजी के बड़े बड़े शब्द हो जिन्हें अपने कभी सुना तक भी नही. यह App Reading हैबिट के साथ साथ बच्चों को हर शब्द का सही उच्चारण करना भी सिखाता है.

इनाम: इस सेक्शन में आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं आपको उन प्रैक्टिस के उपर Stars मिलते हैं. आप इन Stars को इकठ्ठा कर के कई अच्छे इस App में उपलब्ध Virtual इनाम जित सकते हैं.

हर इनाम को जितने के लिए आपको Stars कमाने होंगे साथ ही उन Stars के साथ आपके English सिखने की ख़ुशी वाली Pic लेके आपको यहाँ पे भेजनी होगी.

गतिविधि: इस सेक्शन में आप आपकी सिखने के गति विधि देख सकते है की आपने कितना कुछ सिखा रोज़ यहाँ पे बोल बोल के पढने में. इस सेक्शन में आप आपके रोज़ के लक्ष्य अथवा आपके एक हफ्ते पुरानी गतिविधि का पूरा विवरण कर सकते हैं.

इस सेक्शन में आप आपका दैनिक लक्ष्य, आपके पिछले हफ्ते का लक्ष्य, एवं आपके द्वारा पढ़ी गयी सरे दिन भर में किताबों के बारे में यहाँ पे आपकी गतिविधि उपलब्ध रहेगी.

Read Along App Ke Fayde
  • Read Along App इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं.
  • Read Along App को इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं:
  • इस आप में आपको यह आप हर शब्द का सही उच्चारण करना सिखाता है.
  • Read Along App हर तरह के प्लेटफार्म के लिए Free में उपलब्ध है.
  • Read Along App में आप किसी भी लोकल भाषा से अंग्रजी बोलना सिख सकते हैं.
  • इस App में कई सरे इंटरैक्टिव Games उपलब्ध हैं जो आपको खेल खेल में अंग्रजी सिखाने में बहुत मदद करते हैं.
  • इस App का रोज़ इस्तेमाल के लिए आपको Internet Connection की कोई जरुरत नही.
  • इस App में किसी भी तरह के Ads उपलब्ध नही हैं.जो बाचों को कई बार Distract कर उनकी पढाई में अर्चन लाते हैं.
  • इस App में आपकी किसी भी तरह की कोई Personal जानकारी(Name, Age, Caste, Address, Mobile Number, Email Id) नही ली जाती तथा आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है,
  • साथ ही ये App खुद से Confirm करता है की हमारे द्वारा बोली गयी सारे जानकारी ये App नही रखता, उन सभी बातों को बस मैच करने के लिए इस्तेमाल करता है हमारे फ़ोन तक में ही वो बातें रिकॉर्ड होती फिर मैच के बाद हटा दी जाती हैं.
  • इस बातों को कभी भी किसी भी सर्वर पे नही भेजा जा सकता है.
Read Along App – FAQs

रीड अलोंग अप्प में कितनी भाषाएं हैं?

इस App में भारत में उपलब्ध हर तरह की जानी मानी भाषाओँ का इस्तेमाल किया गया है. 

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Read Along App Kya Hai और Bolo App Kya Hota Hai, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.

Questions & Answer:
train ticket booking kaise karte hain - online reservation kaise karte hain

Train Ticket Booking कैसे करते हैं – Online Reservation कैसे करते हैं IRCTC

How to Guide
Pi App Kya Hai और Pi Network Kaise Kharide | Pi Network App Download

Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download

Apps
Hostgator Hosting WordPress Kaise Install Kare - WordPress Tutorial in Hindi

WordPress कैसे Install करे Hostgator Hosting पर WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.