JioTv App क्या है, कैसे चलाए, Search Channel, Jio Tv App Download

आज हम जानेंगे की JioTV Kya Hai और JioTV Kaise Chalaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
Table of Contents
JioTV Kya Hai
JioTv App एक तरह का Online Video Streaming Application है जिसमें आप हर तरह के Tv, Videos, Movies, Web-series, Documentary, इत्यादि देख सकते हैं.
इस App में सभी Videos Live स्ट्रीम की मदद से Broadcast हो रहे होते हैं साथ ही आप से अगर थोड़ा कुछ मिस हो गया है तो आप थोड़ा पीछे जाकर भी देख सकते हैं.
यह एक भारतीय App है जिसे Reliance Jio कंपनी द्वारा Launch किया गया है.
इस App की मदद से आप हर तरह के डिवाइस में कभी भी कहीं भी अगर आपके पास Internet Connection की सुविधा है तो आप Live Tv चैनल्स का लुफ्त उठा सकते हैं.
यह App भारत की पहले Live Video Streaming है जिसमें आपको सिर्फ Internet Connection एवं एक Smartphone चाहिए एक टीवी का लुफ्त उठाने के लिए.
अगर आपके घर में आप Wi-fi Services का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी Dth Connection की जरुरत नही क्यूँ की इस App में आने वाले वो सभी चैनल्स Free में आपके लिए उपलब्ध हैं.
आप इस App का इस्तेमाल कर आपके Smart Tv में Videos Cast करा के कर सकते हैं. जिस से बिना किसी Extra Dth Connection के आप बड़े Screen पे उसी Tv को देखने का मौका पा सकते हैं.
- Voot App क्या है – Voot App कैसे Use करें
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
JioTv App Download Kaise Kare
आप JioTv App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर डाउनलोड कर सकते है.
या निम्न स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Playstore App खोल लें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें JioTv.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में JioTv नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में JioTv App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
JioTv Kaise Chalaye
Jio टीवी App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इस App को Open करते से आपको आपके Jio नंबर से लॉग इन करना पड़ता है. अगर आपके पास Jio की Sim नही है तो आप आपके किसी Dost जिसके पास Jio की Sim उस से नंबर वेरिफिकेशन कर के इस App का लुफ्त उठा सकते हैं.
इसके अतरिक्त आपके फ़ोन में होम स्क्रीन ओपन हो जाता है. इस App में 4 सेक्शन उपलब्ध हैं.
- Home
- Movies
- Games
- Music
Home: इस सेक्शन में आपको जो भी Trending में Videos, टीवी चैनल्स लोग ज्यादा देख रहे हैं या जिन Movies की चर्चा Market में ज्यादा है वो सभी यहाँ पे एक साथ एक ही सेक्शन में दिखाए जाते हैं.
इस सेक्शन में आप आपके पसंद की कोई भी टीवी चैनल चुन सकते हैं. साथ ही उन चैनल पे Live में क्या च रहा वो देख सकते हैं.
इस सेक्शन में ढेरो चैनल की ढेरो Sub – Categories हैं:
For You: इस Category में आपको यह App खुद से Suggestion देता है की आपको आम तौर पे ज्यादा किस तरह के Videos देखना पसंद हैं. साथ ही आपका रिकॉर्ड बनाए रखता है की आप किस तरह के Shows ज्यादा देख रहे हैं , किस चैनल पे ज्यादा एक्टिव हैं इत्यादि.
Tv Guide: इस Category में आपको लाखों चल रहे हर तरह के चैनल अथवा उनपे चल रहे Shows, अगले आने वाले Shows, पहले जो Shows ख़त्म हो गए उन सभी की जानकारी उपलब्ध है.
Shows: इस Category में टीवी Serials जो कभी नही ख़त्म होने वाले Shows, Family टीवी Serials जैसे Content उपलब्ध रहते हैं.
News: इस Category में जैसा की नाम से ही समझ आ रहा, यहाँ के हर तरह न्यूज़ चैनल उपलब्ध हैं साथ ही जो भी Trending में न्यूज़ उसका Banner.
Sports: इस Category में हर तरह के खेल से संभंधित चैनल अथवा हर तरह की खेल की जानकारी यहाँ पर उपलब्ध है.
Darshan: इस Category में हर तरह के पुराने Free चैनल्स जो Locally Broadcast किए जाते हैं, उनके बारे में हर तरह की जानकारी उपलब्ध है.
Movies: इस सेक्शन में हर तरह ही Market में चार रही Movies के रिकॉर्डिंग उपलब्ध हैं. जिसे आप कभी भी कहीं से भी देख सकते हैं. वो भी बार बार बिना किसी Ad से परेशान हुए.
Games: इस सेक्शन में आपको ढेरों Games देखने को मिल जाते है, जिसे आप Online तथा ऑफलाइन भी खेल सकते हैं.
इस सेक्शन को ख़ास तौर से बच्चों के लिए बनाया गया है एवं इस में उन्ही के खेलने के लायक छोटे छोटे Attractive Games ज्यादातर दिए हुए हैं.
Music: इस सेक्शन में आप आपके मन पसंद कोई भी Music सुन सकते हैं वो भी Free. यह सेक्शन आपके Jio Music से Sync होता है. साथ ही अआप इस सेक्शन में आपके नंबर के लिए कॉलर Tune भी चुन सकते हैं , एवं ये सुविधा भी Free है.
- विडमेट App, Vidmate क्या है, कैसे Use करे, Original Download APK
- Resso App क्या है – Resso App कैसे चलाते हैं
JioTv Ke Fayde
- इस App का इस्तेमाल आप किसी भी प्लेटफार्म पे कर सकते हैं.
- यह App Jio के Sim वाले उपभोक्ताओं के लिए पूरी तरह से Free है.
- इस App में आप एके पिछड़े पुराने Shows भी देख सकते हैं.
- इस App में आपको हर बार धुन्दना नही पड़ता अपने जो Video जहाँ से छोड़ा आप वो वही से Resume कर के देखना शुरू कर सकते हैं.
- यह App Jio फ़ोन के लिए भी Free में उपलब्ध है.
- KineMaster क्या है – KineMaster में Song कैसे डाले | KineMaster Mod Apk
- Dhani App क्या है – Dhani App कैसे चलते हैं | Dhani App Download
JioTv App – FAQs
Kya JioTv App Iphone Pe Use Kar Sakte Hain
हाँ आप JioTv App का इस्तेमाल हर Smart डिवाइस पे कर सकते हैं.
jio phone se tv kaise chalaye
jio phone से आप टीवी नही चला सकते पर आप jio फ़ोन में jio tv का पूरा आनंद ले सकते हैं.
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download
- Oyo App क्या है, कैसे Book करे, Cancel करे, Oyo App Download
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Xender App Kya Hai और Xender App Se Paise Kaise Kamaye , पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल