Skype क्या है, Skype ID कैसे बनाए, इस्तेमाल कैसे करें, Download
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Skype Kya Hai और Skype ID Kaise Banaye की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको Skype App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Skype App Download कैसे करें, Skype ID कैसे बनाए, Skype का मतलब, Skype के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Skype क्या है के बारे में पढ़ने से…

Skype Kya Hai
Skype एक Proprietary Tele-Communication Platform है, जिसका इस्तेमाल Voice Calls, Video Calls एवं Video Conferencing के लिए किया जाता है. यह App VoIP Technology का इस्तेमाल करता है. इसकी मदद से हम Internet पर एक दूसरे से हमारे Voice/ Video को Share कर सकते हैं.
अब इस App को Update करके, इसपर Instant Messaging की सुविधा भी चालू करदी गई है. इसके अलावा अगर आप किसी Non-Skype User को इसकी मदद से Call करते हैं, तो आपको यहाँ पर कुछ Charges भी Pay करने होते हैं. इस App की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने से हाई Quality Video कालिंग एवं Meetings का फायदा उठा सकते हैं.
इस App को August 2003 में Launch किया गया था. आज यह App सभी तरह के Platforms के लिए Free में उपलब्ध है. इस App को Sky Peer-To-Peer से लिया गया है. पहले इस App का नाम Skyper रखा गया था, लेकिन बाद में Skype नाम से काफी Famous हो गया.
यह App P2P प्रोटोकॉल की मदद से Call Connect करता है. यह अब तक का पहला Video कालिंग Application है जिसने Video Chat Service को HDTV सेट के माध्यम से Chromcast ग्राहकों के लिए Live जुड़ने की सुविधा को उपलब्ध कराया है.
Skype ID Kaise Banaye
Skype App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके Smartphone में Internet Connection अथवा एक Email ID होना अनिवार्य है. इस App को Open करते से आपको Email ID/ Microsoft ID से Login करना होता है. अगर आपके पास ID नहीं है तो आप Signup पर Click करके Create कर सकते हैं.
एक बार OTP वेरिफिकेशन के बाद आप यहाँ पर Login कर सकते हैं. Skype App में Login होते से आपके फ़ोन में इस App का होम पेज दिखने लग जाता है.
Skype App Istemal Kaise Kare
इस App में 5 Sections हैं.
- Chats
- Calls
- Contact
- Notification
Chats: इस सेक्शन में आप आपके किसी भी Dost से Text Message की मदद से बातें कर सकते हैं. इस सेक्शन में उन सभी Chats की List रहती है, जिनसे आपने बातें की है. यहाँ पर आपके दोस्तों के नाम, उनके भेजे हुए Message की एक लाइन तथा उनका Activity Status दिखाया जाता है.
Calls: इस सेक्शन में आपको आपके Call Logs की List देखने को मिल जाती है.
Contact: इस सेक्शन में आपके जितने भी Contacts, Skype पर पहले से उपलब्ध हैं, आपको उनके नामों की List देखने को मिल जाती है.
Notification: इस सेक्शन में आपको हर तरह के Message Updates, Mentions, Quote Reply एवं App Update देखने को मिल जाता है.
इन सभी के अतरिक्त Profile का अलग सेक्शन है जिसमें आप इस App से सम्बंधित हर तरह की सेटिंग्स Customize कर सकते हैं. जैसे कि:
- 1. Account & Profile: इसमें आप आपके नाम, Email, मोबाइल नंबर जैसे Options को Update कर सकते हैं.
- 2. General: इस सेक्शन में आपको Auto Start अथवा Shortcut बटन की Settings देखने को मिल जाता है.
- 3. Privacy: इस सेक्शन में आप आपके Privacy से जुड़ि जानकारी को Update कर सकते हैं.
- 4. Appearance: इस सेक्शन में आपका App के Looks एवं Appearance को Update सकते हैं.
- 5. Audio & Video: इस सेक्शन में आप आपके डिवाइस का Mic/ कैमरे की Settings Check कर सकते हैं.
- 6. Calling: इस सेक्शन में आप इस App के कॉल्स की Settings Check कर सकते हैं.
- 7. Messaging: इस सेक्शन में आप Message Content साइज़, Seen इत्यादि की Privacy Update सकते हैं.
- 8. Notification: इस सेक्शन में आप पूरे App के Notification की सेटिंग्स को बदल सकते हैं.
- 9. Contacts: इस सेक्शन में अपने जितने लोगों को यहाँ ब्लाक किया है उसकी जानकारी दिखाई जाती है.
- 10. Help & Feedback: इस सेक्शन में आप Skype App से किसी भी तरह की हेल्प ले सकते हैं. साथ ही अगर आपके पास इस App के लिए किसी तरह का कोई Suggestion है तो आप Skype Team को दे सकते हैं.
Skype App Ke Fayde
1. Skype App से हर कोई वाकिब है इंडिया के साथ साथ Internationally.
2. इस App पे आपको HD Video कॉल्स की सुविधा मिलती है.
3. इस App से आप किसी अन्य नंबर पे भी कॉल कर सकते हैं.
4. इस App में App Internet Chats के साथ साथ SMS का भी लाभ उठा सकते हैं.
5. इस App में आप Video कॉल के वक़्त स्क्रीन शेयर भी कर सकते हैं.
6. इस App में Video मीटिंग के दौरान आप चैटिंग का भी लाभ उठा सकते हैं.
- KineMaster क्या है, काईनमास्टर से Watermark कैसे हटाएं, उपयोग
- Armaan App क्या है, अरमान आर्मी ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
Skype App Download Kaise Kare
आप Skype App को निचे दिए Button पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.
या निचे दिए स्टेप्स को Follow करके Skype App डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्लेस्टोर App खोलें.
- फिर टॉप सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Skype.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Skype नाम का एक App टॉप Result में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड Start हो जाएगा और कुछ ही देर में Skype App Install भी हो जाता है.
- IMO क्या है, IMO कैसे चलाते हैं, इस्तेमाल करने के फायदे, APK
- OYO क्या है, OYO Rooms में क्या होता है, Book कैसे करें
App Name: | Skype App |
App Size: | 51 MB |
Developer: | Skype App |
Release Date: | Oct 4, 2010 |
- Rizzle App क्या है, रिज़्ज़्ल ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download
- Gaga App क्या है, Gaga App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- YoYo App क्या है, योयो App कैसे चलाते हैं, Download
Skype App को इस्तेमाल करने का पूरा तरीका उपर के article में दिया है.
Skype का मतलब Sky Peer-To-Peer होता है.
आशा करते हैं आपको Skype Kya Hai और Skype ID Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)