Train का Ticket कैसे Book करें, तत्काल Booking कैसे करें

अकसर Train की Ticket Booking के लिए हमें लम्बी कतार में खड़ा रहना पड़ता ऐसे में आपको समय रहते Ticket मिलेगा या नहीं की कोई Gurantee नहीं रहती है. अगर आप भी इस समस्या का हल ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Train Ka Ticket Kaise Book Kare और Tatkal Ticket Booking Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Train Ticket की Booking से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की:
Table of Contents
Train Ka Ticket Book Kaise Karen
- सबसे पहले अपने Computer में कोई भी Browser Open करें.
- फिर वहां IRCTC लिखकर Search करें. इसके अलावा आप निचे दिए Button की मदद से Direct Website पर जा सकते हैं.
- इसके बाद आपको Top Right Side में उपलब्ध Menu Button पर Click करना होता है.
- आपको यहाँ पर Login Button देखने को मिल जाता है.

- इसके बाद आपको यहाँ पर आपका Username अथवा Password डालना होता है.
- इसके अलावा अगर आप New User हैं तो आप Register पर Click कर आपकी ID बना सकते हैं.
- Login होने के बाद आपको Left Side में Plan My Journey का Planner Tool नजर आएगा.
- इसमें आपको अपनी Ticket Booking से Related Information Fill करनी होती है.

- From Station: इस Field में आपको उस Station का Name Type करना होता है, जहाँ से आप Train में बैठेंगे. अगर आपको किसी City का Station Name नही पता है तो आप यहाँ पर City Name भी लिख सकते हैं.
- To Station: इस Field में आपको उस Station का Name Type करना होता है जहाँ आप उतरने वाले हैं.
- Journey Date: इस Field में आपको वो Date Select करनी है जिस दिन आप Journey करना चाहते हैं. आप IRCTC पर Online Ticket Booking 4 महीने पहले से कर सकते हैं.
- Ticket Type: इस Field में आप अपनी Ticket का Type Choose कर सकते हैं.
- E-Ticket
- I-Ticket
E-Ticket: यह आपको तुरंत आपके Mail अथवा SMS की मदद से मिल जाता है. आप सफर में इसको Direct TT को दिखा सकते हैं.
I-Ticket: यह आपके द्वारा Submit किए Registered Address पर डाक द्वारा भेजा जाता है. ऐसा हो सकता है की आपका Ticket, Booking के दिन के पहले आप तक पहुंचने में असमर्थ रहे. उस लिए कोशिश करें की आप E-Ticket का ही Option Choose करें.
- सभी Information सही-सही Fill करने के बाद Submit Button पर Click कर दें.
- IRCTC पर Account कैसे बनाए, User ID कैसे बनाए, Registration
- UTS App क्या है – UTS App कैसे Use करे | Booking कैसे करे
Online Booking Kaise Karte Hain

- अब आपके सामने Train Between Stations का Table बनकर आ जाता है.
- इसमें आपको वो सभी Trains की Information देखने को मिल जाती है जो उस दिन आपको Destination तक पहुंचाने में समर्थ हैं.

- Train Chart:
- Select Quota: इसमें पहले से ही General Quota Selected होता है, क्योंकि किसी भी ट्रेन में सबसे ज्यादा Seat इसी Quota में होती है. इसके अलावा Physically Handicap Person, Ladies, Tatkal इत्यादि Quota भी होते हैं.
- Train No.: हर Train का एक Unique No. होता है जिसका इस्तेमाल करके आप Train के बारे में Direct ले सकते हैं.
- Train Name: यहाँ उन सभी Trains के Name दिखते हैं जो आपको उस सफर में ले जाने में समर्थ हैं.
- From: यहाँ आपको उस Station का Code नजर आएगा जहाँ से आपको Train में बेठना है.
- Departure: यहाँ आपको आपके Station से Train कब छूटेगी (कब चलना Start होगी) की जानकारी देखने को मिल जाती है.
- To: यहाँ आपको उस Station का Code नजर आएगा जहाँ पर आपको उतरना है. इस Field में मोजूद Station Code को ध्यान से देख लीजियेगा क्योंकि कुछ Train आपके बताये गये to Station से 1-2 Stations पहले तक जाने बाली भी हो सकती है.
- Arrival: यहाँ आपको पता चलता है की Train कितने बजे पहुँच जाएगी.
- Dist. (KM): यहाँ आपको दोनों Stations (to – From) के बीच के Distance की जानकारी दी जाती है.
- Travel Time: इस Field में आपको To Station से From Station तक पहुचने में कितना समय लगेगा की जानकारी दी जाती है.
- Days: इसमें आपको बताया जाता है की मोजूदा Trains हफ्ते में कितने दिन चलती हैं.
- Class: हर Train में कई तरह के Coaches (डिब्बे) होते हैं. जैसे की: Sleeper Class (SL), First Class AC (1A), AC Two Tier (2A), AC Three Tier (3A), Seater Class (2S), AC Chair Car (CC) और General. हर Coach का Rate एवं उसमें मिलने वाली Facilities अलग-अलग होती हैं. आप अपने Budget अनुसार Ticket Class Choose करके Ticket Book कर सकते हैं.
- 3D Printer क्या होता है, कैसे काम करता है, फायदे, Ink, Price
- SBI ATM से Mobile Number कैसे Change करे, Register करें
- अब आप जिस भी Train से सफर करना चाहते है उसकी Class के Link पर Click करके Ticket Book कर सकते है.
- अब आपको सामने Choose की हुई Train की Class में Seat Availability एवं उसका किराया (Fare) की जानकारी देखने को मिल जाती है.
- अगर Seats कम है तो आपको WL(Waiting List) के बाद एक Number लिखा नजर आता है.
- अगर पर्याप्त Seats मोजूद हैं तो आपको Available के साथ Number लिखा नजर आता है.
- आप अगर किसी लम्बे सफर के लिए जा रहे हैं तो आप 50 से 60 की Waiting List में Booking कर सकते हैं. अगर WL इससे ज़्यादा है तो कोशिश करें की आप Station से जाकर Ticket लें.

- इसके बाद Book Now पर Click करें.
- अब आपके सामने एक Form आ जाता है, जिसमें आपको Passenger Details Enter करना होता है.
- यह जानकारी पूरी तरह से सही सही भरें.
- इसके बाद Next Button पर Click करें.

- इसके बाद आपको Captcha Verification कराना होता है.

- अब आपके सामने Journey की Details, Passenger के Details, Availability एवं Fare Details का Form आपको देखने को मिल जाता है.
- अगर सभी Details सही है तो आप Process को आगे बढ़ाकर Payment Option पर Click करें.
- इसके बाद Payment Method का चुनाव करें. जैसे की: Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI इत्यादि से आप Payment कर सकते हैं.

- इसके बाद जैसे ही Payment Transaction पूरा हो जायेगा आप अपने आप Irctc की Website पर पहुँच जाते हैं.
- अब आपको आपकी Booked Ticket नजर आने लग जाती है.
- अगर आप चाहे तो इसे Print भी कर सकते हैं.
- इसके अलावा आपके Booking की जानकारी आपके SMS पर भी भेज दी जाती है.

Tatkal Ticket Booking Kaise Kare
तत्काल Ticket Booking के लिए आपको Train Chart वाले Page पर तत्काल Option को Choose करना होता है. इसके बाद अगर ऊस सफर में चलने वाली Train में कोई भी तत्काल Seat खाली रहती है तो आपको उसकी जानकारी देखने को मिल जाती है एवं आपके नाम से वह Seat Book कर दिया जाता है.
अन्यथा आपका Reservation Cancel कर दिया जाता है. इसके बाद आपको इसका Refund लेने के लिए कुछ दिनों तक Station के चक्कर लगाने होते हैं एवं प्रमाण के साथ साबित करना होता है की आपको तत्काल में Ticket नहीं मिला.
आशा करते है आपको Train Ka Ticket Kaise Book Kare और Tatkal Ticket Booking Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
- CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
Thank u sir
Ur welcome brother ~
Good social work sir Ji.. .
Thanks brother, keep visiting ~
Brother comment box me jo font hai wo konsa font use kar rhe ho aap, aur font size kya hai?
Main apne pure blog me Google Laila Font use kar raha hun… aur Font Size 14px hai ..
Very helpful post..
Thank You, @Avinash Ji
जिन लोगो को इंग्लिश नहीं आती है उनके लिए आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है।
Thank You