Resso App क्या है – Resso App कैसे चलाते हैं

Resso App Kya Hai और Resso App Kaise Chalate Hai

आज हम जानेंगे की Resso App Kya Hai और Resso App Kaise Chalate Hai इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Resso App क्या है – Resso App कैसे चलाते हैं

Resso App Kya Hai

Resso App एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके हम ऑनलाइन म्यूजिक सुन सकते हैं. इस ऐप पर हम गाना सुनने के साथ-साथ गाने के लिरिक्स एक कोर्ट के रूप में लिख भी सकते हैं

इस ऐप में हमारे द्वारा बनाए गए Quoted Lyrics को इसी प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं अथवा पसंद आने पर लाइक एवं कमेंट भी कर सकते हैं.

Resso App Kaise Download Kare

आप Resso App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Resso App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Resso App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Resso.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Resso Music – Songs & Lyrics App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Resso App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Resso App Kaise Chalate Hain

Resso App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है यह App आपके फोन में डाउनलोड करने के लिए आपके फोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होना अनिवार्य है.

इस ऐप में आप 3 तरीके से लॉगिन कर सकते हैं यादव का फोन नंबर या आपका फेसबुक अकाउंट या के गूगल अकाउंट से.

इस ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको आप की जन्म तिथि डालनी होती है, फिर उसके बाद आप किस भाषा की म्यूजिक सुनने ज्यादा पसंद करता है वह चुनना होता है.

इसके बाद आपको ढेरों नामी आर्टिस्ट जिनके द्वारा गाए हुए गाने बहुत ज्यादा ही प्रसिद्ध है उनके नाम दिखाए जाते हैं, इनमें से कम से कम आपको तीन आर्टिस्ट चुनने होते हैं जिनके गाने सुनना आप ज्यादा पसंद करते हैं.

इसके बाद यह App आपके लिए ढेरों गाना के लिस्ट आपके इंटरेस्ट के अनुसार एकत्रित कर देता है एवं आप इस ऐप के होम पेज पर पहुंच जाते हैं, साथी जो सबसे फेमस गाना ट्रेंडिंग में वह प्ले होने शुरू हो जाती है.

इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Your Daily Mix
  • Search
  • Play
  • For You 
  • Me
  • Download
  • Playlist
  • Like 
  • Comment
  • Share
  • Menu

Your Daily Mix: यह सेक्शन आपके चुने हुए आर्टिस्ट एवं उनके द्वारा रिलीज किए हुए लेटेस्ट गानो के हिसाब से रिफ्रेश होती है अथवा हर बार आपको एक नया प्ले लिस्ट तैयार करके देती है जिससे आप म्यूजिक की दुनिया में एक अलग ही एक्सपीरियंस पा सकते हैं.

Search: इस बटन का इस्तेमाल कर आप आपकी इच्छा अनुसार कोई भी गाना इस प्लेटफार्म पर खोज सकते हैं अथवा वह सुन सकते हैं एवं पसंद ज्यादा आने पर उसे लाइक कर सकते हैं उस पर कमेंट कर सकते हैं एवं उसको अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं.

Play: इस बटन पर क्लिक करते ही आपके होम पेज पर जो भी गाना दिख रहा होगा वह बजना शुरू कर देगा.

For You: इस सेक्शन में कुछ नए पुराने गाने अथवा आपके द्वारा चुने गए आर्टिस्ट द्वारा गाए हुए गाने सभी को कुछ ऊपर-नीचे मिक्स करके एक तरह की नई प्लेलिस्ट आपके लिए तैयार किया जाता है जिसे सुनकर आपका मूड काफी अच्छा हो सकता है.

Me: इस सेक्शन में आपको हिसाब से जुड़े हर तरह के प्रोफाइल एवं सेटिंग्स की जानकारी देखने को मिल जाती है अथवा इस ऐप के प्रीमियम सर्विस लेना चाहते हैं तो आप यहां से खरीद सकते हैं.

Download: इस बटन का इस्तेमाल कर आप कोई भी गाना ऑफलाइन सुनने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपके फोन में मेमोरी कार्ड पहले से उपलब्ध है तू यह गाना वहां पर से हुआ था है अन्यथा यह आपके फोन के इंटरनल मेमोरी में गाने डाउनलोड करके सेव रखता है.

Playlist: इस सेक्शन में आपको दिखाया जाता है कि अगला गाना कौन सा आने वाला है एवं कौन कौन से गाने आप सुन चुके हैं. आप अगर कोई गाना नहीं सुनना चाहते हैं तो आप इस प्लेलिस्ट से उस गाने का नंबर आने से पहले ही उसे यहां से हटा सकते हैं एवं अगर कोई और गाना सुनना चाहते हैं तो इस लिस्ट में नए गाने भी जोड़ सकते हैं.

Like: अगर आपको कोई भी गाना काफी ज्यादा पसंद होता है तो आप उसे सपोर्ट करने के लिए लाइक कर सकते हैं जितनी ज्यादा से ज्यादा कोई गाने पर लाइक होंगे उस आर्टिस्ट को उतना ही सपोर्ट मिलेगा.

Comment: अगर आपको कोई भी गाना बहुत ज्यादा ही बेहतरीन लगता है तो आप उसकी प्रशंसा करने के लिए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकता है एवं अच्छे कमेंट कर उस आर्टिस्ट का Moral एवं Motivation बढ़ा सकते हैं.

अगर आपको कोई गाना पसंद नहीं आया या फिर उसमें किसी तरह की आपको कमी महसूस होती है तो आप उसके बारे में भी जानकारी यहां पर लिख सकते हैं जिससे अगले आने वाले गाने में उन चीजों पर ध्यान दिया जा सके.

Share: इस बटन का इस्तेमाल कर आप आपके दोस्तों एवं रिश्तेदारों से आपका पसंदीदा गाना शेयर कर सकते हैं. आप यह गाना किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं जैसे कि Whatsapp, Facebook, Instagram इत्यादि आप यहां से लिंक कॉपी करके किसी वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं.

Menu: यह एक तरह का बहुत शानदार सेक्शन जिसमें आप आपके दोस्तों के साथ लाइव एक ही गाना सुन सकते हैं एवं साथ ही उनके साथ चैट में बातें भी कर सकते हैं. इस सेक्शन में और भी ढेरों अन्य फीचर दिए हुए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप गाने सुनने का एक अलग ही एक्सपीरियंस पा सकते हैं.

Resso App – FAQs
Resso App Me Kya Hota Hai

रेसो एप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल कर हम ऑनलाइन दुनिया में उपलब्ध कोई भी गाना सुन सकते हैं साथ ही पसंद आने पर उसे लाइक कर सकते हैं एवं उस पर कमेंट करके अटेस्ट को सपोर्ट कर सकते हैं.

Resso App Se Ringtone Kaise Lagaye

अगर आप किसी गाने को आपका रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो आप का गाना यहां पर उपलब्ध डाउनलोड बटन का इस्तेमाल कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं एवं फोन की सेटिंग में जाकर उसे आपके फोन का रिंगटोन बना सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Resso App Kya Hai और Resso App Kaise Chalate Hai, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon से पैसे कैसे कमाए – Top 5 Amazon Ideas से पैसे कमाए

Make Money
Facebook Author Meta Tag Add Kaise Kare - WordPress Tutorial In Hindi

Facebook Author Meta Tag Add कैसे करे-WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
O Level Ka Result Kab Aayega - O Level Ka Result Kaise Dekhe

O Level का Result कब आएगा – O Level का Result कैसे देखे

EducationHow to Guide
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.