Telegram क्या है, टेलीग्राम कैसे चलाते हैं, ID कैसे बनाए,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम जानेंगे की Telegram Kya Hai और Telegram Kaise Chalate Hain इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, Telegram ID कैसे बनाए, Telegram Account Delete कैसे करें इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी.

Telegram Kya Hai

Telegram App एक Cross Platform, Instant Messaging Platform है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों इत्यादि लोगों से बातें कर सकते हैं. आप यहाँ पर आपके दोस्तों के चैट कर सकते हैं, एनिमेटेड स्टीकर भेज सकते हैं, कॉल/ Video Call कर सकते हैं, Groups/ Channels बना सकते हैं एवं आपके आसपास में टेलीग्राम इस्तेमाल करने वाले दोस्तों को जोड़ सकते हैं.

Telegram Kaise Chalate Hain

Telegram App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह App हर तरह के डिवाइस के लिए Free में उपलब्ध है. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट सुविधा का होना आवश्यक है. इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं.

आपको यहाँ एक से बढ़कर एक नई तरह की प्राइवेसी एवं Customized सेटिंग्स की सुविधा मिलती है. इस App में 3 Main Sections हैं:

  • Menu
  • Search
  • Chat

1. Menu: इसमें आपको, ऐप में उपलब्ध कई सारे In-App Options देखने को मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप आपकी प्राइवेसी बढ़ा सकते हैं:

ModeCalls
ContactsAccount
SettingsNew Group
People NearbyInvite Friends
Saved MessagesTelegram Features

Mode: इस बटन का इस्तेमाल कर आप आपके टेलीग्राम ऐप का Theme डार्क मॉड अथवा लाइट मोड में बदल सकते हैं.

Account: इस सेक्शन में आप एक से ज्यादा अकाउंट ऐड कर सकते हैं एवं कई सारे Telegram Accounts एक साथ चला सकते हैं. आपको हर बार एक नया अकाउंट बनाने के लिए एक नए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है.

New Group: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप नए ग्रुप से बना सकते हैं. आप एक ग्रुप में 2,00,000 तक मेंबरस को जोड़ सकते हैं.

Contacts: इस सेक्शन में आप यह जान सकते हैं, कि आपके कांटेक्ट के कितने लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि आपके आस-पास में कितने लोग टेलीग्राम इस्तेमाल करते हैं.

Calls: इस सेक्शन में आपको यह देखने को मिलता है कि आपने कितने लोगों से कॉल पर बात की है. इस ऐप की पूरी कॉल रिकॉर्ड यहीं पर सेव रहती है.

People Nearby: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके आसपास के लोगों से जुड़ सकते हैं, उनकी आईडी देख सकते हैं एवं उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. इस सुविधा का लुफ्त उठाने के लिए आपको लोकेशन की परमिशन देनी होगी, इसके बाद आपको आपके आसपास मैं उपलब्ध लोग एवं ओपन ग्रुप्स देखने को मिल जाते हैं.

Saved Messages: यहां पर आप आपके प्राइवेट और इंपोर्टेंट मैसेजेस सेव कर सकते हैं. इन्हे आप जरूरत पड़ने पर जल्दी से खोज कर इस्तेमाल कर सकते हैं. आप यहां पर टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो, वॉइस, डॉक्यूमेंट इत्यादि जैसे किसी भी तरह के मैसेज को सेव कर सकते हैं.

Settings: यहां पर आपको इस ऐप में उपलब्ध प्राइवेसी, नोटिफिकेशन, अपीयरेंस, स्टोरेज, फोल्डर, डिवाइसेज, लैंग्वेज, हेल्प इत्यादि जैसे ढेरों सुविधाओं का लाभ उठाने को मिल जाता है. साथ ही आप यहां पर आपकी प्रोफाइल में Bio Add कर सकते हैं, आपका मोबाइल नंबर बदल सकते हैं एवं आपकी Telegram ID भी बदल सकते हैं.

Invite Friends: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके उन दोस्तों को भी यहां पर इनवाइट कर सकते हैं जो टेलीग्राम अभी तक नहीं यूज करते. आपको यहां से डायरेक्ट लिंक मिल जाता है या फिर आप किसी भी प्लेटफार्म पर इस ऐप का लिंक शेयर कर सकते हैं.

Telegram Features: टेलीग्राम पर हर रोज कुछ ना कुछ नए फीचर आए दिन आते रहते हैं. तो उन फीचर्स की जानकारी देने के लिए इन्होंने यह सेक्शन दिया है, जहां पर आपको लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले देखने को मिल जाती है.

2. Search: यहां पर आप दुनिया भर में उपलब्ध जितने भी Open ग्रुप्स, चैनल, लोग, Trending हैशटैग एवं वेब सीरीज खोज सकते हैं.

3. Chat: यहां पर आपको यह दिखाया जाता है कि आपने कितने लोगों से बात की है अथवा आप कितने ग्रुप में जुड़े हुए हैं. आप यहां पर आपकी इच्छा अनुसार और भी नए ग्रुप जोड़ सकते हैं.

Telegram Ki ID Kaise Banate Hain

Telegram ओपन करते ही आपको यहाँ Sign Up के लिए पूछा जाता है. इस ऐप में आप आपके फोन नंबर की मदद से अकाउंट बनाकर लॉगइन कर सकते हैं. अगर आप आपके दोस्तों से भी जुड़ना चाहते हैं तो आप इसमें आपका कांटेक्ट Sync कराकर आपके दोस्तों से जुड़ सकते हैं.

Telegram Account Delete Kaise Kare

Telegram ID डिलीट करना बहुत आसान है, इसके लिए आपको नीचे दिए हुए Steps का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले टेलीग्राम एप ओपन कर लें.
  2. इसके बाद Menu बटन पर क्लिक करें.
  3. यहां से आप सेटिंग में जाएं.
  4. सेटिंग में प्राइवेसी And सिक्योरिटी बटन पर क्लिक करें.
  5. यहां पर आप को Delete My Account का ऑप्शन देखने को मिल जाता है.
  6. इसमें Minimum वक्त 1 महीने का अथवा Maximum वक्त 1 साल का होता है.

अगर आप टेलीग्राम App पर किसी तरह का एक्टिविटी नहीं करते हैं तो By Default 1 महीने में आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है अथवा आपका सारा डाटा भी सरवर से हटा दिया जाता है.

Telegram Se Kya Hota Hai

यह App Free में Globally Accessible है. इसकी मदद से हम Cross-Platform, Encrypted, Cloud-Based एवं Centralized Instant Messaging Service का लुफ्त उठा सकते हैं. यह App हमें End-To-End Encrypted Video Calling, VoIP, File Sharing इत्यादि जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है.

यह ऐप हर तरह के प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है जैसे कि: Windows, MacOS, Android, IOS इत्यादि. इस ऐप की खास बात यह है कि आप यहाँ आपका स्क्रीन शेयर भी कर सकते हैं एवं ग्रुप के साथ साथ चैनल ही बना सकते हैं. इस ऐप को खासतौर से प्राइवेसी को नजर रखते हुए बनाया गया है.

इसमें आप प्राइवेट मोड में बात करने के साथ-साथ, आपके एवं सामने वाले दोनों के Chats डिलीट कर सकते हैं. इस ऐप कि ज्यादातर जानकारियां सरवर पर ही रहती है. इसका एक बड़ा फायदा यह भी है कि आपको हर बार आपके चैट बैकअप की चिंता नहीं करनी पड़ती है.

आप किसी भी वक्त इस ऐप को Uninstall कर सकते हैं एवं आपका डाटा आपकी आईडी पर पूरी तरीके से सुरक्षित रहता है.

Telegram App Download Kaise Kare

आप Telegram App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या आप इन स्टेप्स Follow करके Telegram App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Telegram.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Telegram App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है और कुछ ही देर में Telegram App Install भी हो जाता है.
App Name:Telegram
App Size:45 MB
Developer:Telegram FZ-LLC
Release Date:06-Sept-2013
Telegram Se Paise Kaise Kamaye

टेलीग्राम पर ऐसी कोई भी Monetisation की स्कीम अभी तक नहीं आई है, लेकिन आप इस ऐप में आपके प्रोडक्ट बेचकर अथवा बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर्स से प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं

Telegram Group Member Limit

टेलीग्राम एप कि ग्रुप लिमिट 2,00,000+ लोगों तक की है.

Telegram App Kaise Kam Karta Hai

बाकी सोशल मीडिया एप्लीकेशन की तरह टेलीग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां पर हम एक दूसरे से कॉल करके अथवा चैट के जरिए बात कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Telegram Kya Hai और Telegram Kaise Chalate Hain, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *