Anydesk App क्या है, एनीडेस्क इस्तेमाल कैसे करें, APK

Anydesk App Kya Hai और Anydesk App Se Kya Hota Hai

आज हम जानेंगे की Anydesk App Kya Hai और Anydesk App Se Kya Hota Hai इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Anydesk App Kya Hai

Anydesk एक तरह का Closed Source रिमोट कंट्रोल डेक्सटॉप Application है जिसका इस्तेमाल कर हम दुनिया के किसी भी कोने से किसी का भी डेस्कटॉप स्क्रीन देख अथवा संभाल सकते हैं.

इस Application का इस्तेमाल कर हम अपने स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं अथवा सामने वाले के स्क्रीन का Access लेकर उन्हें Live Demonstration दिखा सकते हैं.

यह ऐप फ्री में हर तरह के प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है जैसे कि: Windows, Mac OS, Linux, Android, IOS, FreeBSD, Raspberry Pi.

Anydesk App Se Kya Hota Hai

Anydesk App एक Ad Free एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल कर अपने दोस्तों अथवा किसी भी शिक्षक से किसी भी सॉफ्टवेयर के बारे में जान सकते हैं अथवा उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कैसे करना है उसका Live Demonstration देख सकते हैं.

Anydesk App से हम अपने दोस्तों के सिस्टम का Screen Access ले सकते हैं अथवा उनके सिस्टम में हर तरह कि वह एक्टिविटीज कर सकते हैं जो कि आमतौर पर हम अपने सिस्टम में ही सिर्फ कर पाते हैं.

इस ऐप का इस्तेमाल कर हमें सामने वाले का माउस कंट्रोल भी देखने को मिल जाता है अथवा सामने वाला हमारे सिस्टम कोई ऐसे यूज़ कर सकता है जैसे वह उसी का सिस्टम हो.

Anydesk App Kaise Download Kare

आप Anydesk App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Anydesk App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Anydesk.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Anydesk App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Anydesk App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Anydesk App Kaise Use Kare

Anydesk App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस ऐप को ओपन करते हैं ऐसा ऐप कि कुछ प्राइवेसी पॉलिसी उसको पढ़ने को मिलेंगे जिन्हें आपको जानना बहुत ही आवश्यक है.

इसके बाद आपको कुछ Plugins डाउनलोड करने होंगे जिसका इस्तेमाल कर इस ऐप की मदद से आप सामने वाले की स्क्रीन पर हर तरह के Task Perform कर पाएंगे.

यह डाउनलोड होते हैं ऐसे आपको वापस से एनीडेस्क एप में आना होगा इसके बाद आपको वहां पर इस Plugin को आपके स्क्रीन पर चल रहा है सभी चित्रों को पढ़ने की परमिशन मिल जाती है.

इसके बाद अभी आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Your Address
  • Ready
  • Set Password
  • Remote Access
  • Mic
  • Connect
  • History
  • Menu 

Your Address: यह एड्रेस एक यूनिक आईडी होती है जिसका इस्तेमाल कर आप आपके दोस्तों से आपके स्क्रीन का कंट्रोल उन्हें दे सकते हैं.

जब तक अब यह आईडी शेयर नहीं करेंगे तब तक आपके स्क्रीन का कंट्रोल किसी को भी नहीं दिया जाता है. यहां पर उपलब्ध मीनू का इस्तेमाल कर आप अपना एक यूनीक आईडी खुद से भी बना सकते हैं.

Ready: यह बटन आपको यह बताता है कि आपका Anydesk App अब तैयार है किसी भी अन्य Anydesk User से जुड़ने के लिए.

Set Password: इसका इस्तेमाल कर आप आपके सेशन में सिक्योरिटी ऐड कर सकते हैं अथवा टाइम आउट, 2-Factor Authentication, Clear Previous Session Profiles, Never Show Incoming Session Request इत्यादि जैसे फीचर का इस्तेमाल कर आपके सेशन को और सिक्योर बना सकते हैं.

Remote Access: इस सेक्शन में आपको जिस किसी भी यूजर स्क्रीन Access चाहिए होता आपको उसका यूनिक ऐड्रेस यहां पर डालना होता है इसके बाद कनेक्ट बटन पर क्लिक करना होता.

इतना करते ही आपको सामने वाले की स्क्रीन का Access मिल जाता है अथवा अब उसका स्क्रीन अपने सिस्टम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Mic: इसका इस्तेमाल कर आप सामने वाले यूजर का यूनिक आईडी बोल कर भी इसमें दाल रखते हैं.

History: यहां पर आपको उन सभी यूजर यूनीक आईडी देखने को मिल जाती है जिन से आपने पहले कभी कनेक्ट किया हो या फिर वह आपके आस-पास आपके Same Wi-Fi नेटवर्क में Anydesk App का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Menu: यहां पर आपको इस ऐप में उपलब्ध स्क्रीन रिकॉर्डिंग अथवा उसको डाउनलोड करने का ऑप्शन साथिया ऐप कैसे यूज़ करें उसका ट्यूटोरियल, प्राइवेसी स्टेटमेंट एवं इस ऐप की उपलब्धि सेटिंग देखने को मिल जाती है.

इसका इस्तेमाल कर आप और सिक्योर तरीके से आपका स्क्रीन शेयर कर सकते हैं जिससे हर कोई आपके सेशन में ना आ पाए ना ही आपके सेशन से कोई डाटा चुरा पाए.

Anydesk App – FAQs

Anydesk App Kis Kam Aata Hai

Anydesk App का इस्तेमाल हम अपने दोस्तों एवं शिक्षकों को अपनी स्क्रीन का Access देने के लिए करते हैं.

Anydesk App Se Kaise Bache

इस ऐप से हो रहे फ्रॉड से बचने के लिए जब तक आपको सामने वाले पर पूरा विश्वास ना हो तब तक आपकी यूनीक आईडी किसी से भी शेयर ना करें.
खास तौर से ध्यान दें अब आपके फोन में या एक्सेस देते वक्त पूरी तरह से संतुष्ट है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी पर्सनल जानकारी के साथ किसी तरह की छेड़खानी नहीं करेगा.

Anydesk Kya Hota Hai

यह एप एक फ्री एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल कर अपने स्क्रीन का Access अथवा पूरा कंट्रोल किसी भी अन्य व्यक्ति से शेयर कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Anydesk App Kya Hai और Anydesk App Se Kya Hota Hai | Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
WordPress Content Locker Plugin - WordPress Tutorial in Hindi

Content Lock कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Google Analytics Se Internal Traffic Kaise Remove Kare - Google Analytics Tutorial in Hindi

Internal Traffic Remove कैसे करे Google Analytics Tutorial in Hindi

Google
theme kaise banaye -wordpress tutorial in hindi

Theme कैसे बनाये WordPress Child Theme कैसे बनाये Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *