U Dictionary क्या है – U Dictionary कैसे चलाएं | U Dictionary App Download

U Dictionary Kya Hai और U Dictionary Kaise Chalaye

आज हम जानेंगे की U Dictionary Kya Hai और U Dictionary Kaise Chalaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

U Dictionary Kya Hai

यू डिक्शनरी ऐप एक तरह का ऑनलाइन डिक्शनरी एप्लीकेशन जिसकी मदद से हम किसी भी शब्द का अर्थ फ्री में कभी भी कहीं भी जान सकते हैं.

इस डिक्शनरी में आपको शब्द के अर्थ के साथ साथ आपको इसके ढेरों पर्यायवाची अथवा विलोम शब्द भी देखने को मिल जाता हैं.

यह app बाकी डिक्शनरी ऐप से बिल्कुल अलग है इस ऐप में आपको हर शब्द के टेक्स्ट के साथ-साथ उसकी पिक्चर अथवा उसको बोलने का तरीका आप की लोकल भाषा में जानने को मिल जाता है.

इस ऐप में दुनिया भर की सभी नामी व पॉपुलर डिक्शनरी कंपनी से शब्द लिए गए हैं, इस ऐप में ऑफिशियल ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के 12 भाषाओं का सपोर्ट उपलब्ध है.

यह ऐप आपको ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन सर्विस भी देती है जिसमें दुनिया भर मैं उपलब्ध 58 भाषाओं में हर शब्द का अर्थ दिया हुआ है.

यह बहुत ही लाइट अथवा फास्ट जिसे आप किसी फोन में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं अथवा अगर आप इस ऐप का ऑफलाइन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वह लोकल भाषा डाउनलोड करनी होगी.

U Dictionary App Kaise Download Kare

आप U Dictionary App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

U Dictionary App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी U Dictionary App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें U Dictionary.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में U Dictionary – Culture, Art, Chaos App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में U Dictionary App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

U Dictionary Kaise Chalayen

यू डिक्शनरी ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है यह ऐप ओपन करते आपको इस ऐप के बारे में बताया जाता है साथ ही आप इस ऐप का inbuilt लॉकेट स्क्रीन फीचर इस्तेमाल कर सकते जिसकी मदद से आपके लॉक स्क्रीन पर हर रिफ्रेश पर एक नया वर्ड सीखने को मिलेगा.

यह बहुत ओपन होते हैं आपसे आपकी लोकल भाषा चुनने को बोलता है जिसे आप डाउनलोड करके इस ऐप का फायदा ऑफलाइन भी उठा सकते हैं.

इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Home
  • Translate
  • Magic
  • Camera
  • Conversation
  • Grammar
  • Synonyms Game
  • Word Fishing

Home: यह सेक्शन इस ऐप का मेन पेज है जहां पर आपको ढेरों एक्टिविटी अथवा इस ऐप में उपलब्ध ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं

Translate: आप यहां पर डायरेक्टली कोई भी शब्द जिसका मतलब जानना चाहते हैं वह लिखकर आप उसका अर्थ जान सकते हैं.

Magic: यह बहुत बेहतरीन फीचर है इस ऐप का जिसका इस्तेमाल कर आप किसी से भी बात या चैट करते हुए उनके मैसेज को लाइव ट्रांसलेट कर सकते हैं अथवा आपके लिखे हुए मैसेज को उनकी लोकल भाषा में ट्रांसलेट करके भेज भी सकते हैं.

Camera: इस फीचर का इस्तेमाल कर आप किसी भी शब्द का अर्थ सिर्फ उसकी तस्वीर लेकर जान सकते हैं

जैसे कि अगर आप कोई किताब पढ़ रहे हैं और उसमें लिखा कोई अंग्रेजी शब्द का अर्थ आपको जानना है तो आप उसकी तस्वीर लेकर इस ऐप की मदद से उसका अर्थ जान सकते हैं.

Conversation: यह फीचर काफी फायदेमंद है और तब काम आता है जब आप किसी दूसरे देश यह स्टेट के लोगों से आपकी लोकल भाषा में बात करना चाहते हैं.

यह फीचर आपके वॉइस का रिकॉर्ड करके तुरंत ट्रांसलेट करके आपकी लोकल भाषा में आपको बता देता है कि सामने वाला व्यक्ति क्या कहना चाह रहा है,

अथवा आप आपकी लोकल भाषा में बोलकर उस व्यक्ति को आपकी बात समझा सकते हैं उसकी लोकल भाषा में.

Grammar: यह एक बहुत ही खास फीचर है इस ऐप का जिसका इस्तेमाल कर आप आपके आर्टिकल एवं कंटेंट में उपलब्ध grammatical गलतियां सुधार कर उसे सही कर सकते हैं.

यहां पर बस आपको आपका लिखा पार्टिकल पेस्ट करना होता पर यह आप खुद से ही उसमें लिखी हुई सारी गलतियां निकाल कर आपको दिखा देता है अथवा उसके सही suggestion भी आपको दिखा देता है.

Synonyms Game: इस ऐप में आप गेम खेलकर भी सीख सकते हैं synonym game मैं आपको हर शब्द की पर्यायवाची सिखाई जाती है.

Word Fishing: इस गेम को खेल कर आप नए शब्द सीख सकते हैं. इस गेम में आपको हर शब्द का मतलब बताया रहता है और आपको वह शब्द पूरा करना होता है उसका मतलब समझ कर.

U Dictionary App – FAQs

क्या यू डिक्शनरी एक फ्री ऐप है?

हां, यू डिक्शनरी ऐप एंड्रॉयड डिवाइस अथवा भारतीय यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है.

क्या यू डिक्शनरी एक भारतीय ऐप है?

देखा जाए तो यह ऐप चीन देश का बना हुआ है परंतु के साथ में भारत के जाने-माने 58 भाषाओं का सपोर्ट उपलब्ध है.

आज हम जानेंगे की U Dictionary Kya Hai और U Dictionary Kaise Chalayeइस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Questions & Answer:
Google Data Gif Maker Tool Kaise Use Kare

Google Data GIF Maker Tool कैसे Use करते है

Google
Golbol App Kya Hota Hai और Golbol App Ke Fayde

Golbol क्या होता है – Golbol App के फायदे | Golbol App Download

Apps
Rufilo App Kya Hai और Rufilo App Se Paise Kaise Kamaye

Rufilo App क्या है – Rufilo से पैसे कैसे कमाए | Rufilo App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.